Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
11 अक्टूबर 2021

ड्राइविंग टेस्ट : दिल्ली सरकार ने खोले 7 नए जगह ऑटोमैटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक

By News Date 11 Oct 2021

ड्राइविंग टेस्ट : दिल्ली सरकार ने खोले 7 नए जगह ऑटोमैटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक

दिल्ली सरकार ने खोले ऑटोमैटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक ( Automated Driving Test Track )

अगर आप ट्रक, पिकअप, कंटेनर, मिनी ट्रक, टिपर आदि किसी भी वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं और आप दिल्ली निवासी हैं तो अब दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया को पहले से काफी आसान बना दिया है। ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आपको लंबी लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के आदेशानुसार ड्राइविंग टेस्ट सुविधा के लिए कुल 13 ट्रांसपोर्ट अ‍ॅथोरिटीज के अंतर्गत इतने ही ड्राइविंग ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक तैयार किए गए थे लेकिन इनमें से दो ट्रक सही कार्य नहीं कर रहे थे। इन दो ट्रैक्स की कमियों को भी दूर किया जा रहा है।  वहीं दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से  सात और नए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक तैयार कराये जाएंगे। इसके बाद लोगों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं, सरकार की इस नई व्यवस्था से कैसे लोगों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा।  

खत्म हुआ लंबा इंतजार 

बता दें कि दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट के लिए लगातार बढ रहे दबाव को कम करने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं उससे यहां लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले कई-कई दिन वेटिंग में लग जाते थे। अब सरकार ने वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए पूर्व में चले आ रहे 13 ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के अलावा 7 और नए ट्रैक शुरू करने की तैयारी कर ली है। अब दिल्ली में कुल 20 ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट हो जाएंगे।  इससे संभावना जताई जा रही है कि दो या तीन दिनों में ही संबंधित आवेदक का नंबर ड्राइविंग टेस्ट के लिए आ जाएगा। इससे लोगों को ड्राइविंग टेस्ट कराने में सहूलियत मिलेगी और समय की बचत होगी। 

दिल्ली में यहां बनेंगे नए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक 

बता दें कि दिल्ली में सात नए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक कहां- कहां खोले जा रहे हैं। इसके लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने कई तरह के बदलाव किए हैं। सभी ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक मयूर विहार आईटीआई, नरेला, जेल रोड, पूसा रोड और जाफरपुर में बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कश्मीरी  गेट स्थिति इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन में भी ट्रैक तैयार किया जा रहा है।
 

आवेदक  के पते के आधार पर होगा ट्रैक का चयन 

आपको बता दें  कि दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स की जो सुविधा प्रदान की जा रही है उसके लिए आवेदक को उसके पते के आधार पर संबंधित इलाके के जोनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय के ऑटोमेटेड ट्रैक दिया जाएगा। इन टै्रक्स पर रविवार के अवकाश के दिन भी ड्राइविंग टेस्ट की अनुमति होगी। इससे पूर्व ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर देर रात्रि तक भी टेस्ट लेने की अनुमति दी गई थी। 


केवल इन कार्यों के लिए ही ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटीज की जरूरत

दिल्ली में फेसलैस सुविधा शुरू होने के बाद अब ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटीज में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर पब्लिक सर्विस व्हीकल बैज, व्हीकल रजिस्ट्रेशन और कंडक्टर लाइसेंस आदि जारी कराने के लिए आरटीओ जाने की जरूरत नहीं है। अब यह कार्य घर बैठे ही हो सकता है। अब केवल ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्रों के लिए ही ऑथोरिटी जाना आवश्यक है। 


ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया जानें

दिल्ली के अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, गुजरात आदि कई राज्यों में नये नियमों के तहत ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गई है। नए नियमों के मुताबिक सबसे पहले आवेदक को अपने जिले के आरटीओ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद स्लॉट बुक होने पर ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुल्क जमा करना होता है। वहीं आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार लाइसेंस परीक्षा के लिए तारीख का चुनाव कर सकते हैं। वेबसाइट पर ही ऑनलाइन फीस जमा हो जाती है। 
दिल्ली परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://transport.delhi.gov.in/content/driving-licence

 

लर्निंग के लिए ऑनलाइन टेस्ट 

यहां बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के पहले लर्निंग लाइसेंस बनाया जाता है। इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन टेस्ट देना होता है। इस टेस् में कुल 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। इनका जवाब 10 मिनट में देने होते हैं। आवेदक यदि 6 प्रश्नों के सही उत्तर दे देते हैं तो उन्हे टेस्ट में ही पास माना जाता है। ये सारे सवाल ट्रैफिक रूल से संबंधित होते हैं। टेस्ट में पास होने पर आवेदक को लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट उसके मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन सेंड कर दिया जाता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-

FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT
 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top