जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे शुरू, जयपुर से मात्र 3 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, जानिए टोल, रूट और फायदे
जयपुर-दिल्ली यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब दोनों शहरों के बीच का सफर पहले से बहुत आसान और तेज हो गया है। जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे को अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इस नए एक्सप्रेसवे से अब जयपुर से दिल्ली की दूरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी। पहले यही सफर तय करने में 5 से 6 घंटे लगते थे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस रास्ते को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। अब लोगों का समय, पैसा और ईंधन तीनों की बचत होगी।
कहां से कहां तक चलेगा एक्सप्रेसवे?
एक्सप्रेसवे की शुरुआत जयपुर के बगराना से होती है और यह दौसा जिले के बांदीकुई तक जाता है। यह 67 किलोमीटर लंबा फोर लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ता है।
बांदीकुई से जयपुर की दूरी 30 मिनट में होगी पूरी
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे से बांदीकुई से जयपुर की दूरी भी घटकर सिर्फ 25 से 30 मिनट रह गई है। इस बदलाव से न केवल लोगों का कीमती समय बचेगा, बल्कि ईंधन की खपत भी कम होगी। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे के शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों में विकास की रफ्तार भी तेज होगी।
एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
यह एक्सप्रेसवे फिलहाल फोर लेन है, जिसे भविष्य में सिक्स लेन में बदलने की योजना है। हाईवे पर वाहन अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगे। रास्ते को सुगम बनाने के लिए कुल 5 इंटरचेंज बनाए गए हैं, जिनमें बापी और भेड़ोली खास तौर पर अहम हैं। सफर को सुरक्षित और सुंदर बनाने के लिए हाईवे पर पेड़-पौधों से युक्त डिवाइडर, रिफ्लेक्टर, स्पीड डिस्प्ले बोर्ड, CCTV कैमरे और आपातकालीन सहायता केंद्र जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं।
अब जयपुर पहुंचने के लिए दो रास्ते
अब दिल्ली से जयपुर जाने के लिए दो आसान रास्ते हो गए हैं। एक रास्ता पहले से चल रहा दिल्ली-जयपुर हाईवे है और दूसरा नया रास्ता दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए है। लोग अब तेजी से नए एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने लगे हैं, क्योंकि इससे सफर ज्यादा आसान, तेज और आरामदायक हो गया है। इससे समय की भी बचत होती है और रास्ते में कम परेशानी होती है।
यह चुकाना होगा टोल टैक्स
इस एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की वसूली पूरी तरह कैमरों के जरिए अपने आप होगी, जिससे यात्रियों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा और सफर सुगम बना रहेगा। यदि कोई वाहन एक्सप्रेसवे के बीच में किसी इंटरचेंज से उतरता है, तो उससे केवल तय दूरी के अनुसार टोल शुल्क लिया जाएगा। टोल दरों की बात करें तो कार, जीप और अन्य हल्के वाहनों के लिए 150 रुपये, मिनी बस या हल्के मालवाहक वाहनों के लिए 245 रुपये, दो धुरी वाली बस या ट्रक के लिए 510 रुपये, तीन धुरी वाले वाहनों के लिए 555 रुपये, चार से छह धुरी वाले भारी वाहनों के लिए 800 रुपये और छह से अधिक धुरी वाले वाहनों के लिए 975 रुपये का टोल निर्धारित किया गया है।
अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहनों की खरीदी करना चाहते हैं तो आप ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं और कमर्शियल वाहनों जैसे ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और अन्य थ्री व्हीलर वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY