अत्याधुनिक चार-लेन ऑटोमैटेड वाहन परीक्षण केंद्र से वाहन चालकों को मिलेगा बड़ा फायदा
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तेहखंड डिपो में एक नया चार लेन वाला ऑटोमैटेड वाहन टेस्टिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह स्टेशन करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और इसे चार महीनों में पूरा करने की योजना है। यह दिल्ली का दूसरा ऑटोमैटेड टेस्टिंग स्टेशन होगा। इससे पहले ऐसा एक केंद्र झुलझुली में बनाया गया है, लेकिन वहां अब जरूरत से ज्यादा वाहन पहुंच रहे हैं, जिससे काफी भीड़ हो रही है। यह केंद्र पूरी तरह से डिजिटल और ऑटोमैटेड तकनीकों से लैस होगा, जिससे वाहन परीक्षण पहले से ज्यादा पारदर्शी, सटीक और तेज हो सकेगा।
इस नए टेस्टिंग स्टेशन में मिलेंगी ये सुविधाएं
तेहखंड डिपो पर बनने वाले इस परीक्षण केंद्र में आधुनिक मशीनों और सॉफ्टवेयर सिस्टम की मदद से विभिन्न तकनीकी परीक्षण किए जाएंगे। इनमें रोलर ब्रेक परीक्षण (Roller Brake Tester), हेडलाइट्स की जांच, स्पीडोमीटर और स्टेयरिंग लिंकेज टेस्ट, सस्पेंशन और गियर सिस्टम का मूल्यांकन, ध्वनि स्तर और साइड स्लिप परीक्षण, इंसुलेशन और अलाइनमेंट चेक आदि शामिल होंगे। इन परीक्षणों के लिए स्मोक ओपैसिमीटर (Smoke Opacimeter), ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक स्कैनर (OBD Scanner), एग्जॉस्ट गैस एनालाइज़र (Exhaust Gas Analyzer) आदि का उपयोग किया जाएगा। साथ ही, इसमें एमीशन टेस्ट एरिया, विजुअल इंस्पेक्शन ज़ोन, इलेक्ट्रिकल पैनल रूम और शेड्स जैसी व्यवस्थाएं भी बनाई जाएंगी।
वाहन मालिकों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे
तेहखंड में ऑटोमैटेड टेस्टिंग स्टेशन खुलने से समय, मेहनत और खर्च तीनों की बचत होगी। अगर आप कमर्शियल वाहन चलाते हैं, ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं या टैक्सी ऑपरेटर हैं, तो यह नई सुविधा आपके लिए फायदेमंद होगी। वाहन मालिकों को होने वाले प्रमुख फायदे इस प्रकार है :
- अब वाहन की फिटनेस जांच जल्दी और साफ तरीके से होगी
- फिटनेस सर्टिफिकेट में देरी नहीं होगी।
- कम समय में ज्यादा वाहनों की जांच हो पाएगी।
- गाड़ी की असली हालत की सही जानकारी मिलेगी।
- मैनुअल काम बहुत कम होगा, जिससे गलती की संभावना भी बहुत कम होगी।
तेहखंड को क्यों चुना गया?
वरिष्ठ परिवहन अधिकारी के अनुसार, “तेहखंड डिपो को इसके प्रचुर स्थान और सेंट्रल कनेक्टिविटी के कारण चुना गया है। झुलझुली केंद्र कई वाहन चालकों के लिए बहुत दूर पड़ता है, ऐसे में यह नई सुविधा उनके लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।”
दिल्ली में बनेंगे 5 नए ऑटोमैटेड टेस्टिंग स्टेशन
केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को कमर्शियल वाहनों की फिटनेस जांच के लिए ऑटोमैटेड टेस्टिंग स्टेशन अनिवार्य करने के निर्देश के बाद, दिल्ली सरकार ने कुल 5 नए टेस्टिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है। बुराड़ी में एक और ऐसा केंद्र निर्माणाधीन है, जो फिलहाल मैनुअल तरीके से कार्य कर रहा है।
अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY