जाने, केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी योजना की जानकारी
भारत में ई- व्हीकल की महीने दर महीने मांग और बिक्री तेजी से बढ़ रही है। ग्राहक इसे उच्च प्राथमिकता के साथ खरीद रहे हैं। ऑटो रिक्शा के रूप में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स का महत्वपूर्ण सेगमेंट बन चुका है। वहीं ई- ऑटो थ्री व्हीलर्स की बिक्री बढऩे से भारत के लाखों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। हाल ही फैडरेशन ऑफ ऑटोमोइल डीलर्स एसोसिएशंस ने देश भर में सितंबर 2022 में हुई कुल बिक्री के डेटा जारी किए हैं। इसके अनुसार सितंबर में बेचे गए ऑटो ई रिक्शा की कुल बिक्री 33,873 इकाइयों की हुई। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको ई- ऑटो रिक्शा की लगातार बढ़ती मांग और इसकी बिक्री की जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढ़े और शेयर करें।
केंद्र सरकार ने बढ़ाई इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी - 2024 अवधि तक लागू
बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल एवं इनके निर्माण मेें तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने FAME इंडिया सेकंड के तहत ई- थ्री व्हीलर्स सहित सभी फोरव्हीलर्स पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ा दिया है। इससे इलेकिट्रक वाहन निर्माताओं पर बोझ कम होगा। वहीं भारी उद्योग विभाग के अनुसार इलेक्ट्रिक व्हीलर्स के लिए प्रोत्साहन को बढ़ा कर 1,50,000 रुपये प्रति KWH कर दिया है जो कि पहले की सब्सिडी दर से 5,000 रुपये अधिक है। फेम इंडिया स्कीम सरकार ने 2024 तक बढ़ा दी है इसलिए सब्सिडी भी इस अवधि तक लागू रहेगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी
यहां बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माण और इनके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इनके खरीदने पर दी जाने वाली सब्सिडी में भी वृद्धि कर दी है। यहां इसकी सब्सिडी सूची आपको उपलब्ध करवाई जा रही है जो इस प्रकार है-:
1. ई- रिक्शा अधिकतम 30,000 रुपये
2. ऑटो रिक्शा अधिकतम 30,000 रुपये
जानें, कैसे आ रहा थ्री व्हीलर्स सेगमेंट में बदलाव
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल ऑनलाइन मार्केट, ई-कॉमर्स का जमाना है। छोटे वाहन ई- कॉमर्स सहित अन्य जरूरी बिजनेस के लिए अधिक उपयुक्त माने जाते हैं। सितंबर के लिए ई ऑटो थ्री व्हीलर की मासिक खुदरा बिक्री के डेटा जारी करते हुए फैडा ने कहा है कि थ्री व्हीलर्स सेगमेंट में ICE से EV संरचनात्मक बदलाव जारी है। लोगों ने वैकल्पिक ईंधन सहित पूरी श्रेणी के उत्पादों वाले वाहनों की उपलब्धता के बावजूद ई- रिक्शा सेवा का अधिक उपयोग करना शुरू कर दिया है। इससे ई- ऑटो रिक्शा सेगमेंट में लगातार मांग मजबूत हो रही है। ई- रिक्शा की खुदरा बिक्री बढऩे से स्पष्ट है कि भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों में इसका विशाल नेटवर्क भी बन रहा है। इसके अलावा बड़ी संख्या में इसके खरीदार नई टेक्नॉलॉजी में विश्वास कर रहे हैं।
सितंबर 2022 में बेचे गए ऑटो ई- रिक्शा की बिक्री
बता दें कि फाडा की ओर से जारी किए गए ई- थ्री व्हीलर्स की सेल रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की सितंबर 2022 में 33,853 इकाइयों की बिक्री हुई। इसमें 32,152 इकाइयां पैसेंजर कैरियर्स एवं 1650 यूनिट्स कॉर्गो शामिल हैं जो पारंपरिक ऑटो- रिक्शा सेगमेंट को पीछे छोड़ रहे हैं। यह संख्या पिछले वर्ष के इसी माह में 15,417 इकाइयां दर्ज की गई जो इस संख्या से करीब दोगुनी है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT