Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
राकेश खंडेलवाल
26 जून 2025

DICV की बड़ी घोषणा : भारतबेंज खनन ट्रकों के लिए गेनवेल ट्रकिंग बना नया पार्टनर

By राकेश खंडेलवाल News Date 26 Jun 2025

DICV की बड़ी घोषणा : भारतबेंज खनन ट्रकों के लिए गेनवेल ट्रकिंग बना नया पार्टनर

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (DICV) और गेनवेल ट्रकिंग प्राइवेट लिमिटेड (GTPL) के बीच हुई बड़ी साझेदारी

डेमलर ट्रक एजी की सहायक कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (DICV) ने गेनवेल ट्रकिंग प्राइवेट लिमिटेड (GTPL) के साथ नई साझेदारी की घोषणा की है। गेनवेल समूह का हिस्सा GTPL, अब भारतबेंज के माइनिंग ट्रकों, खास तौर पर 3532CM (8x4) मॉडल के लिए अधिकृत चैनल पार्टनर के तौर पर काम करेगा। यह साझेदारी मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे प्रमुख खनन राज्यों के साथ-साथ उत्तर, पूर्व और उत्तर-पूर्वी भारत के क्षेत्रों में ट्रकों की बिक्री और बिक्री के बाद की सेवाओं पर केंद्रित होगी। आइए, जानें कि इस साझेदारी से क्या फायदा होगा।

बिक्री के बाद सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की मिलेगी सुविधा

इस साझेदारी की सबसे अहम बात बिक्री के बाद के सपोर्ट है। जीटीपीएल (GTPL), भारतबेंज ट्रकों के लिए कई तरह की सेवाएं देगा, जिनमें शेड्यूल्ड सर्विसिंग और मेंटेनेंस, ऑन-साइट रिपेयर और एक्सप्रेस सर्विस के ऑप्शन शामिल हैं। कंपनी ट्रकों के डाउनटाइम को कम करने के लिए खनन क्षेत्रों में अपने वितरण केंद्रों पर स्पेयर पार्ट्स का स्टॉक भी रखेगी।

माइनिंग और कंस्ट्रक्शन, दोनों में भारतबेंज दे रहा है हाई-परफॉर्मेंस सपोर्ट

DICV के अध्यक्ष और मुख्य व्यवसाय अधिकारी राजीव चतुर्वेदी ने कहा, "गेनवेल ट्रकिंग के साथ हमारी यह साझेदारी भारतबेंज ब्रांड के लिए एक बड़ा और जरूरी कदम है। इसका मकसद दो चीजों पर फोकस करना है – पहला, खनन सेक्टर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करना और दूसरा, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर यानी बुनियादी ढांचे से जुड़ी जरूरतों को बेहतर तरीके से संभालना। यह दिखाता है कि भारतबेंज अब खनन और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से बेहतरीन समाधान देने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

भरोसेमंद और आधुनिक ट्रांसपोर्ट समाधान मिलेंगे

गेनवेल ट्रकिंग प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी सुनील चतुर्वेदी ने कहा, "हम DICV और उसके भारतबेंज ब्रांड के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं। इस सहयोग का मकसद हमारे ग्राहकों को बेहतरीन कमर्शियल वाहनों के साथ शानदार सर्विस सपोर्ट देना है, जिससे उन्हें सबसे अच्छा अनुभव मिल सके, खासकर खनन सेक्टर में।"

उन्होंने आगे कहा कि इस साझेदारी से हमारी मौजूदगी देश के बड़े खनन क्षेत्रों में और मजबूत होगी। इसका फायदा ये होगा कि ग्राहकों को तेज, भरोसेमंद और आधुनिक ट्रांसपोर्ट समाधान मिल पाएंगे। हमें भरोसा है कि गेनवेल ट्रकिंग की मजबूत बिक्री और सर्विस नेटवर्क खनन क्षेत्र में बड़ी मदद करेगा।"

भारतबेंज 3532CM : मजबूत चेसिस और बॉडी, खनन के लिए दमदार मशीन

भारतबेंज़ 3532CM (8x4) एक ऐसा खनन ट्रक है जिसे खासतौर पर खनन क्षेत्रों की कठिन परिस्थितियों और भारी काम के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कुछ खासियतें जो इसे माइनिंग (खनन) के लिए परफेक्ट बनाती हैं:

पावरफुल इंजन : इसमें BS-VI मानक वाला OM926 इंजन दिया गया है, जो 2,200 RPM पर 320 हॉर्सपावर (236 kW) और 1,250 Nm टॉर्क देता है। इससे ट्रक भारी लोड को आसानी से खींच सकता है, खासकर खदानों में चढ़ाई या कीचड़ वाले रास्तों पर।

हाई लोड कैपेसिटी : – यह ट्रक दो प्रमुख वेरिएंट्स में आता है- 18–19 क्यूबिक मीटर स्कूप बॉडी (ओवरबर्डन रिमूवल के लिए) और 27 क्यूबिक मीटर बॉक्स बॉडी (कोल ट्रांसपोर्ट के लिए)। यानी एक ही ट्रक से आप मिट्टी और कोयले दोनों का ट्रांसपोर्ट आसानी से कर सकते हैं।

ट्रांसमिशन : इसमें मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) दोनों ऑप्शन मिलते हैं। इससे ड्राइवर को आसान और बेहतर कंट्रोल मिलता है, जिससे लंबे समय तक ड्राइविंग में भी थकान नहीं होती।

मजबूत और टिकाऊ डिजाइन : इसका चेसिस और बॉडी खनन क्षेत्र की कठोर परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। जिससे यह ट्रक ज्यादा दिन तक चलता है और रखरखाव की जरूरत कम पड़ती है।

बेहतर ब्रेक और सुरक्षा फीचर्स : इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो खनन जैसी जोखिम भरी जगहों पर काफी जरूरी होते हैं।

बिक्री बाद सर्विस और स्पेयर सपोर्ट : DICV और उसके साझेदार GTPL द्वारा ऑन-साइट सर्विस, स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता और एक्सप्रेस मेंटेनेंस मिलती है। इससे ट्रक का डाउनटाइम कम होता है और काम बिना रुके चलता रहता है।

कुल मिलाकर, भारतबेंज 3532CM उन सभी खूबियों से लैस है जो एक खनन ट्रक को चाहिए जैसे पावर, मजबूती, लोड क्षमता, ड्राइवर कम्फर्ट और बेहतरीन सर्विस सपोर्ट। यही वजह है कि ये ट्रक खनन क्षेत्र के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन चुका है।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks