रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की सर्वे रिपोर्ट में किया गया है दावा
भारत में मध्यम और हैवी कमिर्शयल व्हीकल्स की सेल वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ने की पूरी संभावना है। इन वाहनों की घरेलू बिक्री में 2021-22 में साल दर साल के हिसाब से 31 प्रतिशत का उछाल आया था। चालू वित्त वर्ष में यह बिक्री 27 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। वहीं घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2023-24 में सालाना आधार पर 9-11 प्रतिशत बढ़ सकती है। यह रिपोर्ट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने हाल ही जारी की है। साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचे के खर्चों में जो वृद्धि की गई है उससे मध्यम एवं भारी कमर्शियल व्हीकल्स की मांग को समर्थन मिलेगा। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में इस रिपोर्ट की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
तीसरे साल भी बढ़ेगी घरेलू सीवी बिक्री
यदि रेटिंग ऐजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट पर गौर करें तो भारत में लगातार तीसरे साल भी घरेलू कमर्शियल वाहनों की बिक्री में वृद्धि होगी। इसके अलावा एलसीवी सेगमेंट में भी 8 से 10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। वहीं मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन की बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में 13 से 15 प्रतिशत की उच्च वृद्धि दर्ज करने की संभावना है। इसके अलावा फाइनेंसियल ईयर 2023-24 में घरेलू कमर्शियल वाहनों की बिक्री का वॉल्यूम 9 से 11 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद क्रिसिल रेटिंग एजेंसी ने जताई है।
कमर्शियल वाहन बिक्री का वॉल्यूम और बढ़ेगा
लगातार बढ़ रही बिक्री के कारण आगामी 2025 में भी एलसीवी और एचसीवी एवं एमसीवी के कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी के अनुसार 2025 में यह बिक्री वॉल्यूम कोविड महामारी से पूर्व हुई बिक्री की मात्रा को भी पार कर सकता है।
इसलिए उछलेगा सीवी बिक्री वॉल्यूम
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में जो वॉल्यूम पिछले दिनों बढ़ा है वह चालू वित्त वर्ष 2023-24 में और अधिक बढने की पूरी संभावना है। इसके कई खास कारण दिखाई दे रहे हैं। इनमें सड़कों, खनन, रियल एस्टेट और अन्य निर्माण गतिविधियों में तेजी आना है। अंतिम मील डिलीवरी वाले वाहनों पर भी सरकार ने केंद्रीय बजट में ध्यान दिया है। वहीं ओईएम के रूप में 2 - 5 प्रतिशत की वृद्धि, बीएस 6 के मानदंडों का भी अनुपालन करती है। इससे कम कमोडिटी की कीमतों का लाभ जैसे स्टील भी लाभप्रदता में सुधार कर सकता है।
ये हैं सीवी उद्योग में प्राॅफिट की संभावनाएं
क्रिसिल रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 5-6 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में यह बढ़कर 7 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत तक हो सकती है। एजेंसी के एसोसिएट डायरेक्टर अनिल मोरे ने कहा है कि मजबूत बैलेंस शीट और मांग में तेजी हाल के दिनों में सीवी निर्माताओं के लिए लाभप्रदता के दबाव को दूर कर रही है। चालू वित्त वर्ष और आगामी वित्त वर्ष में इन उद्योगों में पूंजीगत व्यय 70 प्रतिशत की दर से होगा। इसमें प्रमुख ऋण मैट्रिक्स में सुधार अवश्य होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाले दिनों में कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री में बेहतर सुधार होंगे। इसके संकेत चालू वित्त वर्ष में इन वाहनों की मांग को मिल रहे समर्थन से होता है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, टिपर, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT