Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
खुशखबरी : पीएम ई-ड्राइव योजना में इलेक्ट्रिक ट्रक खरीदने पर मिलेगी ₹9.6 लाख तक की सब्सिडी NH Fee Rules, 2008 में बदलाव : टोल टैक्स में 50% की भारी कटौती डेमलर ट्रक ने पेश की 2030 की नई रणनीति : भारत में उत्पादन बढ़ेगा, यूरोप में खर्च घटेगा सहेली स्मार्ट कार्ड से बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा फाडा कंबाइंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में 173,992 यूनिट बेची, 6.64% की ग्रोथ फाडा रिपोर्ट 2025 : जून में 73,367 कमर्शियल वाहनों की बिक्री, टाटा ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन Transport News : कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स सिस्टम में बदलाव, जानें नया नियम FADA रिपोर्ट : जून 2025 में थ्री व्हीलर बिक्री 1,00,625 यूनिट पहुंची, बजाज और महिंद्रा सबसे आगे
5 अक्टूबर 2021

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ना हुआ अनिवार्य, जानें, पूरी प्रक्रिया

By News Date 05 Oct 2021

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ना हुआ अनिवार्य, जानें, पूरी प्रक्रिया

ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड लिंक : ड्राइविंग लाइसेंस का नहीं होगा दुरूपयोग

इस डिजीटल युग में दस्तावेजों को सुरक्षित रखने में भी आधुनिक तकनीक ही प्रयोग ली जानी चाहिए। इससे कई तरह के फायदे हो सकते  हैं। हर व्यक्ति के पास सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज उसका अपना आधार कार्ड होता है। इसे बैंक से लेकर कई अन्य जरूरी दस्तावेजों से भी जोड़ा जा सकता है। यहां हम ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं।

आधार कार्ड नंबर को ट्रक, टिपर, पिकअप, बाइक, कार आदि वाहनों के मालिक अपने ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करवा कर  ड्राइविंग लाइसेंस ( driving license ) को सुरक्षित डाक्यूमेंट बना सकते हैं। इसके बाद कोई आपके वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस का दुरूपयोग नहीं कर सकेगा। अगर आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आप इसे घर बैठे ही लिंक कर सकते हैं। यहां कुछ खास स्टेप्स आपको बताए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कर सकते हो। 


आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करने का तरीका

आपके आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करने के लिए कहीं जाने  की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिए इसे लिंक कर सकते हैं। यहां आपको आधार कार्ड को डीएल से लिंक करने का सरल तरीका बताया जा रहा है। 

       

  • सबसे पहले आपको सारथी sarathi.parivahan.gov.in  वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस जिस राज्य का हो उसे सलेक्ट करना होगा, आपके सामने एक विंडो खुलेगी। 
  • यहां दाहिनी ओर मेन्यु बार में एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद सर्विस ऑन ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें। 
  • नई विंडों खुलने पर अपने लाइसेंस से राज्य का विवरण दें और यह प्रविष्टि भरने के बाद Continue पर क्लिक करें। 
  • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि डालें, इसके बाद गेट डीटेल्स  टैब पर क्लिक करें। 
  • ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण दिखाई देने पर प्रोसिड पर क्लिक करें।
  • अब 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहां डालें। 
  • अब प्रोसेस को पूरा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 
  • ओटीपी डाल कर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के प्रोसेस को पूरा करें। 


ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड लिंक से मिलेगा ये फायदा 

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के कई फायदे हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गैर कानूनी लाइसेंस पर रोक लगेगी। अनेक लोग एक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं, वहीं कानून के अनुसार एक व्यक्ति केवल एक ही लाइसेंस रख सकता है, फेक ड्राइविंग रखने वालों का आसानी से पता लग जाएगा। किसी हादसे या वाहन चोरी होने की स्थिति में भी लाइसेंस होल्डर का पता लगाया जा  सकता है। 


लगातार बढ़ती ही जा रही है आधार कार्ड की उपयोगिता 

आपके जितने भी महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं वे बिना आधार के अधूरे हैं। आधार कार्ड आज के युग में सबसे अहम पहचान कार्ड है। इसलिए इसे विशिष्ट पहचान कार्ड के रूप में जाना जाता है। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वे किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाते। यहां तक की रसोई गैस सिलेंडर भी बुक कराना हो तो इसके लिए आपका आधार कार्ड जरूरी होता है। बैंक संबंधी लेन-देन तो आधार पर ही आधारित हो गया है। यहां बता दें कि आधार के कई फायदे हैं जो इस प्रकार हैं- 

  1. सरकारी सब्सिडी के लिए : यदि आपके पास अपना आधार कार्ड है तो आप पात्रता रखते हुए किसी भी सरकारी योजना में मिलने वाली सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं। आधार से बैंक खातों को जोडऩा अनिवार्य हो गया है। बता दें कि अटल पेंशन योजना, केरोसिन सब्सिडी, स्कूल सब्सिडी,फूड सब्सिडी, जन-धन खाता खुलवाने आदि के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है। 
     
  2. गैस कनेक्शन के लिए : यदि किसी को रसोई गैस कनेक्शन लेना है तो इसके लिए सबसे पहले आधार कार्ड जरूरी होता है। अगर कोई अपना मौजूदा गैस कनेक्शन पर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हे पहले डीबीटीएल योजना के तहत सीधे अपने बैंक खाते में सब्सिडी पाने के लिए केवाईसी फार्म भरना होगा। इसके बाद अपने आधार नंबर को बैंक एकाउंट से जुड़वाना पड़ेगा।
     
  3. आईडेंटिटी कार्ड / पहचान पत्र : आधार कार्ड सभी दस्तावेजों में काम आता है। इसकी विशिष्ट पहचान होने के कारण यह विशिष्ट पहचान कार्ड के रूप में भी जाना जाता है। इसमें सिर्फ कार्ड होल्डर की फोटो ही नहीं बल्कि बॉयोमैट्रिक जानकारी जैसे कि फिंगरप्रिंटस, आईरिस इमेज, उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों की पहचान भी होती है। आधार कार्ड में क्यूआर कोड भी होता है जिसे स्कैन करके हम कार्ड में मौजूद जानकारी भी परख सकते हैं। यह आधार को और भी जरूरी पहचान प्रमाण पत्र बना देता है। 
     
  4. निवास प्रमाण पत्र के लिए : यहां यह बता दें कि आधार कार्ड में कार्ड धारक का आवासीय पता होता है।  इस प्रकार लगभग सभी सरकारी और गैर सरकारी वेरिफिकेशन प्रक्रियाओं में पता प्रमाण के रूप में इसका इस्तेमाल किया सकता है। आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए भी आधार कार्ड काम लिया जा सकता है जैसे पर्सनल लोन इत्यादि के लिए आवेदन करते समय आधार के पते का पुख्ता प्रमाण भी माना जाता है। 
     
  5. बैंक खाते के लिए आधार जरूरी : आजकल किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहली जरूरत आधार कार्ड की होती है। अधिकांश बैंकों में एकाउंट खोलने के लिए केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है। जन-धन खातों में भी आवेदक के आधार की जरूरत होती है। आप अपने आधार का उपयोग करके पैसा बाजार डॉट कॉम पर सेविंग्स एकाउंट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
     
  6. आयकरदाताओं को भी जरूरी आधार : आधार कार्ड गरीबों के लिए ही नहीं अपितु अधिक आय वाले उन लोगों को भी बहुत जरूरी है जो आयकरदाता हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स देने वालों के लिए आधार को पैन से जोडऩा जरूरी कर दिया है। इनकम टैक्स भरने और रिटर्न फाइल करने के दौरान अब आधार पूरी तरह से आवश्यक हो गया है। इसके अभाव में आयकर दाताओं को आईटीआर आवेदन पर कार्यवाही शुरू नहीं हो सकती। 
     
  7. आधार के बिना राशन नहीं मिलता : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को एक माह का राशन का गेहूं न्यूनतम दामों पर उपलब्ध होता है। कोरोनाकाल में तो केंद्र सरकार ने परिवार राशन कार्ड पर प्रति यूनिट के हिसाब से 5- 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त बांटा था। अभी भी राजस्थान में मात्र 2 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से राशन का गेहूं उचित मूल्य की सरकारी दुकानों पर वितरित किया जाता है। 
     
  8. स्टूडेंटस के लिए महत्वपूर्ण आईडी : आधार कार्ड हर कहीं एक महत्वपूर्ण आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यदि कोई विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो रहा है तो उसके पास प्रवेश पत्र के अलावा आधार कार्ड की आईडी भी होनी चाहिए। इसके बाद ही उसे परीक्षा में प्रवेश दिया जा सकेगा। कुल मिला कर आधार लोगों के जीवन का आधार बन गया है। इसे ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई अन्य दस्तावेजों से जोड़ा जा सकता है।
     

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks