Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
20 दिसंबर 2022

गेमिंग ट्रक बिजनेस से करें हर महीने लाखों रुपये की कमाई

By News Date 20 Dec 2022

गेमिंग ट्रक बिजनेस से करें हर महीने लाखों रुपये की कमाई

जानें, गेमिंग ट्रक बिज़नेस की पूरी जानकारी

अभी तक आपने कई प्रकार के बिजनेस के नाम सुनें होंगे लेकिन ट्रक से वीडियो गेम् का बिजनेस भी हो सकता हैं यह सुन कर कुछ अजीब लग सकता है। इस गेम का नाम है- गेमिंग ट्रक बिजनेस। यह बिजनेस आपको घर बैठे हर महीने 3 से 4 लाख रुपये का शुद्ध बेनिफिट दे सकता है। आपके पास पहले से ही यदि अपना ट्रक है तो ट्रक खरीदने का पैसा बचेगा। इसके अलावा नया या पुराना ट्रक खरीद सकते हैं तो भी  इससे ज्यादा प्रोफिट वाला कोई व्यवसाय दूसरा नहीं हो सकता। विदेशों में यह बिजनेस बहुत पॉपुलर है, अब भारत में भी अनेक लोग इस लाइन में आ गए हैं। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको गेमिंग ट्रक बिजनेस की पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे ध्यान से पढिए और शेयर करना भी नहीं भूलें।

क्या है गेमिंग ट्रक बिजनेस

दोस्तों आपको बता दें कि गेमिंग ट्रक बिजनेस या वीडियो गेम ट्रक कुछ उसी प्रकार का व्यापार हैं जैसे कि फूड ट्रक या पिज्जा हट वाले ट्रक से व्यापार करना होता है। एक स्थान पर ट्रक पार्क कर यह बिजनेस कर सकते हैं। गेमिंग ट्रक बिजनेस में बच्चों से लेकर यंगस्टर लोग भी खूब रुचि ले सकते हैं। यह इनके लिए एकदम एंजॉय करने वाला गेम होगा।

सबसे पहले ये काम करें

आप यदि ट्रक वीडियो गेम बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखते हैं तो सबसे पहले आपको अपने आसपास का वातावरण देखना होगा जहां इस गेम को पसंद करने वाले लोग रहते हों। इसके बाद गेमिंग ट्रक बिजनेस  के लिए आपको ट्रक चाहिए। पहले से है तो नया ट्रक खरीदने की जरूरत नहीं होगी। सभी तरह की सि्थतियां अनुकूल हों तो अपने आपको मानसिक तौर पर यह बिजनेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार कर लें।

गेमिंग ट्रक के लिए इंवेस्टमेंट प्लान

बता दें कि गेमिंग ट्रक व्यवसाय करने के लिए आपको कम से कम 30 से 40 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें यदि ट्रक आपके पास पहले से है तो कम इंवेस्ट करना पड़ेगा। इसका पैसा आप दूसरी जरूरतों पर लगा सकते हैं जैसे Gaming Truck Exterior  यह सेकेंड हैंड 15 से 20 हजार में आता है जबकि नया 2 से तीन लाख रुपये में आएगा। इसी तरह टीवी गेमिंग स्टेप में 4 से 5 लाख रुपये और लीगल डॉक्यूमेंट तैयार कराने में 30 से 40 हजार रुपये का खर्चा आएगा।

गेमिंग ट्रक बिजनेस के जरूरी उपकरण

आप यदि गेमिंग ट्रक बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको ट्रक को इस गेम के अनुसार ही सजाना होगा। ट्रक के बाहरी डिजायन को पूरी तरह से डेकोरेटेड करना और इस पर इस गेम की जानकारी से संबंधित पोस्टर चिपकाना ये जरूरी हैं। इसके अलावा ट्रक के अंदर भी पोस्टर लगाने होंगे। 8 से 10 LED स्क्रीन लगानी होगी। वहीं कलरफुल लाइटिंग,वालपेपर और बैठने के लिए आरामदायक चेयर्स की व्यवस्था भी करनी होगी । ट्रक के अंदर एसी की भी जरूरत होगी। इससे लोग किसी भी मौसम में कंफर्ट महसूस कर सकते हैं। ट्रक के भीतर साउंड सिस्टम होगा तो गेमिंग के साथ साथ लोगों में जोश भी आएगा। इसके अलावा एक इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। वहीं ट्रक में ही खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था और  एक छोटा सा वाशरूम भी बना लिया जाए तो सबसे बेस्ट रहेगा। इससे ग्राहकों को गेमिंग ट्रक किसी पिक्चर हॉल जैसा लगेगा।  

गेमिंग ट्रक बिजनेस के लिए लाइसेंस

आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी। इसके लिए अपने शहर की म्यूनिसिपिलिटी में संपर्क करें। वहां जो भी आवश्यक डाक्यूमेंट चाहिए वे प्रस्तुत कर दें। इसके बाद निश्चत अवधि में लाइसेंस जारी हो जाएगा।

कितने कर्मचारियों की होगी जरूरत

गेमिंग ट्रक बिजनेस आप अकेले नहीं कर सकते। इसके लिए आपको कम से कम 2 या 3 व्यकि्तयों की आवश्यकता होगी। इनमें से एक व्यकि्त ट्रक के अंदर की चीजों को मैनेज करेगा। दूसरा साफ-सफाई करेगा और तीसरा मार्केटिंग का काम करेगा।

गेमिंग ट्रक बिजनेस का भविष्य  बेहतर

बता दें कि गेमिंग ट्रक बिजनेस का बेहतर भविष्य है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि इसके लिए आप अपने नेटवर्क को कितना बढ़ा पाते हैं। आने वाले समय में इसी तरह के बिजनेस भारत में तेजी से बढ़ने वाले हैं।

टिकट  दर और मार्केटिंग

गेमिंग ट्रक बिजनेस के लिए आपको पार्किंग की अच्छी जगह चाहिए। ऐसे स्थान का चयन कर सकते हैं जहां लोगों का आवागमन ज्यादा हो। किसी पार्क के पास भी अपना गेमिंग ट्रक खड़ा कर सकते हैं। इस गेम के लिए आपको टिकट दर भी तय करनी होगी। टिकट से गेम के प्रति ज्यादा आकर्षण रहेगा। टिकट के आधार पर चार्ज आप लोकेशन के हिसाब से भी तय कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोग गेम खेलने आएं इसके लिए मार्केटिंग करना जरूरी है। आप कोई एप अपने मोबाइल फेसबुक पर बना सकते हैं। इसके अलावा पैंपलेट भी छपवा सकते हैं।

यह है इस गेम में प्रोफिट का फंडा

गेमिंग ट्रक  (Truck) में कितना प्रोफिट आप कमा सकते हैं यह इसकी प्लेइंग केपेसिटी  और अच्छी लोकेशन पर निर्भर करता है। इस तरह के सैटअप में कम से कम 2,000 रुपये प्रति घंटा कमाया जा सकता है। एक बार में यदि 10 से 12 लोग गेम खेलते हैं तो भी 10 घंटे में 20,000 रुपये कमा लेंगे। इस तरह महीने भर की कमाई करीब 6 लाख रुपये होगी। सारी लागत घटा कर आपको तकरीबन 4 लाख रुपये  की आमदनी एक महीने में हो सकती है। है, ना बंपर कमाई वाला गेम।

गेमिंग ट्रक बिजनेस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ Faq इस प्रकार हैं-:

सवाल- गेमिंग ट्रक बिजनेस क्या है?
जवाब- यह डेकोरेटेड ट्रक के अंदर वीडियो गेम से कमाई का एक बेहतर बिजनेस है।

सवाल-2. गेमिंग ट्रक बिजनेस के एक महीने में कितनी कमाई हो सकती है?
जवाब- इससे आप 3 से 4 लाख रुपये मासिक कमा सकते हैं।

सवाल-3.  क्या गेमिंग ट्रक बिजनेस के लिए लाइसेंस की जरूरत होगी?
जवाब- हां, इसके लिए स्थानीय नगर निकाय से लाइसेंस बनवा सकते हैं।   

सवाल-4. गेमिंग ट्रक व्यवसाय के लिए क्या उपकरण चाहिएं?
जवाब- इसके लिए डेकोरेटेड ट्रक के साथ उसके अंदर 8 से 10 एलईडी स्क्रीन, पोस्टर, चेयर, दर्शकों के लिए  खाने-पीने का सामान,वाशरूम, आदि जरूरी हैं।

सवाल-5. गेमिंग ट्रक बिजनेस में कितने कर्मचारी नियुक्त करने होंगे?
जवाब- कम से कम तीन कर्मचारियों की जरूरत होती है।

सवाल-6. गेमिंग ट्रक बिजनेस के लिए सबसे पहले क्या करें?
जवाब- सबसे पहले इसकी प्लानिंग करनी है, इसके बाद लोकेशन और गेमिंग ट्रक को पार्क करने के लिए जगह का चयन। 

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

प्रतिक्रिया साझा करें
Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks