जानें, भारत फोर्ज लिमिटेड कंपनी की मोबिलिटी ब्रांच क्या है मेगा प्रोजेक्ट?
भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति और तेज होने जा रही है। अब डीजल से चलने वाले ट्रकों एवं अन्य कमर्शियल वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलना बेहद आसान हो जाएगा। वाहन प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए जहां सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल के उत्पादन को लगातार प्रोत्साहित कर रही है, वहीं इस दिशा में कई EV निर्माता भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इन्ही में एक है भारत फोर्ज लिमिटेड की मोबिलिटी ब्रांच कल्याणी पावरट्रेन लिमिटेड। यह कंपनी पुणे में एक री-पावरिंग फैक्ट्री स्थापित कर रही है। इसमें रेट्रोफिटिंग के जरिए डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर दिया जाएगा। अभी तक यह तकनीक यूरोप के कई देशों में ही थी लेकिन अब भारत में भी इसका व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। कल्याणी पावर ट्रेन लिमिटेड (KPTL) भारत सरकार के उन आदेशों के तहत इस बड़े प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रहा है, जिसमें चलन से बाहर हो चुके पुराने वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा। आपका ट्रक भी यदि डीजल इंजन वाला है तो तैयार रहिए KPTL ऐसे ट्रकों को इलेक्ट्रिक ट्रकों में बदलेगा। यहां ट्रक जंक्शन पर आपको भारत फोर्ज की इस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शाखा की महत्वाकांक्षी योजना की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढें और समय आने पर अपने डीजल ट्रक या अन्य कमर्शियल वाहनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल में चेंज कराएं।
अभी चुनिंदा ग्राहकों के लिए पायलट प्रोग्राम
डीजल से चलने वाले वाणिज्यिक वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए कल्याणी पावरट्रेन लिमिटेड कंपनी फिलहाल कुछ गिने-चुने ग्राहकों के साथ एक पायलट प्रोग्राम शुरू कर रही है। इसके लिए 12,910 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। यह जानकारी भारत फोर्ज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बीएन कल्याणी ने लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमने इस व्यवसाय के लिए परीक्षण किए गए वाहनों पर सभी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए हैं। केपीटीएल डीजल से चलने वाले कमर्शियल वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने के इस प्रोजेक्ट के तहत पहले आईसीई, आईसीवी सेगमेंट के वाहनों पर काम शुरू करेगा। भारत में N 3 कैटेगिरी के लिए एआईएस 123 यानि ईवी रेट्रो फिटमेंट सर्टिफिकेट हासिल करने वाली प्रथम कंपनी बन गई है। इसी के हिसाब से पुणे के चाकन में हर वर्ष 1,000 इकाइयों को डीजल से रेट्रोफिटिंग कैपेसिटी वाला सीवी पॉवरिंग संयंत्र स्थापित करने के लिए रजिस्टर्ड काम पूरा कर लिया जाएगा।
12 टन जीवीडब्ल्यू वाले सीवी-ईवी में बदलेंगे?
कल्याणी पावर ट्रेन लिमिटेड कंपनी भारत में डीजल से चलने वाले कमर्शियल वाहनों को ईवी में बदलने के लिए दो वाहन प्लेटफॉर्म और तीन मॉडल वेरिएंट फील्ड में तैनात करेगी। पहले 12 टन जीवीडब्ल्यू तक के सीवी के लिए रेट्रोफिट सॉल्यूशंस होंगे। वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड के ऑटो विश्लेषकों की मानें तो केपीटीएल मैनेजमेंट इस कैटेगिरी के लिए प्राथमिकता इसलिए दे रहा है ताकि उसे ईवी रेट्रो फिटमेंट से लॉजिस्टिक्स बिजनेस में ग्राहकों का ज्यादा समर्थन मिल पाए।
जल्द उत्पादन शुरू होने की उम्मीद
भारत फोर्ज लिमिटेड की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांच कल्याणी पावरट्रेन लि. द्वारा चालू वित्त में ही पुणे के चाकन प्लांट में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। इसमें ई मोटर्स, बैटरी पैक और ई-2W और थ्री व्हीलर्स के लिए काम होगा। इसमें 60,000 से 1 लाख यूनिट का उत्पादन प्रतिवर्ष होने की संभावना है।
डीजल वाहनों को ईवी में बदलने के फायदे
इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन से कई प्रकार के फायदे होते हैं। सबसे पहला तो यही कि इनसे शून्य वायु प्रदूषण होता है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल से डीजल और पेट्रोल का आयात कम होगा। हालांकि पूरी तरह से ईवी वाहनों के इस्तेमाल के लिए बहुत सी योजनाओं और भारी निवेश की जरूरत होगी। सीईईडब्ल्यू- सीईएफ के एक अध्ययन के अनुसार भारत में 6.1 बिलियन डॉलर का निवेश प्रतिवर्ष 158 गीगावॉट की बैटरी कैपेसिटी के लिए करना होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के ज्यादा चलन से शहरों में भीड कम होगी। यातायात व्यवस्थित होगा। लोग शोर रहित और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों में सवारी करना ज्यादा पसंद करते हैं।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT