वित्तवर्ष 2025-25 की तीसरी तिमाही के लिए आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स डेटा से जानिए कंपनी के लाभ की स्थिति
भारत की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स ने वित्तवर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में अपनी बिक्री, शुद्ध लाभ और EBITDA के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार Q3 में परिचालन बिक्री 19% बढ़कर 4,973 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वहीं आयशर ने अपने समेकित शुद्ध लाभ में 18% की वृद्धि दर्ज की, जो 1,171 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) 1,090 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,201 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो कि 10% की सालाना ग्रोथ है।
रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 5,801 करोड़ रुपए पहुंचा
वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने ज्यादा यूनिट की बिक्री से प्रॉफिट में इजाफा किया है। कंपनी का एनुअल रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 5,801 करोड़ तक पहुंच गया है। इस सेगमेंट का EBITDA 16% की ग्रोथ के साथ 509 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कर के बाद लाभ (PAT) 301 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जो 44 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। तीसरी तिमाही में, वीईसीवी ने कुल 21,012 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि में 20,706 यूनिट थी। कंपनी का कहना है कि वाणिज्यिक वाहन बाजार में सुस्त कारोबार के बावजूद ब्रांड ने मजबूती से प्रदर्शन किया और अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई।
सभी सेक्टर में रिकॉर्ड प्रदर्शन
आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, "पिछली तिमाही आयशर के लिए विशेष रूप से फायदेमंद रही है, जिसमें सभी सेक्टर्स से रिकॉर्ड प्रदर्शन दर्ज किया गया है। ब्रांड ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ त्यौहारी सेल और लाभ दर्ज किया है। मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहन उद्योगों में गति को देखते हुए यह भविष्य की सफलता के बारे में काफी सकारात्मक है।
अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT