Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
29 Jan 2023
Automobile

भारत में आयशर प्रो 2049 ट्रक: बिजनेस और माइलेज का बादशाह

By News Date 29 Jan 2023

भारत में आयशर प्रो 2049 ट्रक: बिजनेस और माइलेज का बादशाह

जानें, Eicher pro 2049 ट्रक की स्पेसिफिकेशंस,फीचर्स, कीमत आदि की फुल जानकारी

भारत की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनियों में आयशर कंपनी की विशेष पहचान है। यह कंपनी नये इनोवेशन के साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट पेश करती है। इसके ट्रक उन्नत तकनीकी सॉल्यूशंस के साथ आते हैं। ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आयशर ग्रुप सभी केटेगिरी और सभी सेगमेंट में एक से बढ़ कर एक ट्रक मॉडल निर्मित करता है। इस कंपनी का लेटेस्ट ट्रक मॉडल आयशर प्रो 2049 है। इस ट्रक की टैगलाइन के अनुसार यह बिजनेस और माइलेज का बादशाह है। ईंधन की बचत कर यह ज्यादा प्रोफिट दिलाता है और 11 kmpl का शानदार माइलेज प्रदान करता है। इसका जीवीडब्ल्यू 49,995 किलोग्राम है। 4 चक्के का यह ट्रक एलसीवी सेगमेंट के अंतर्गत आता है। इसके इंजन से 100 एचपी पावर मिलती है। यह ट्रक फल-सब्जी, वाटर बोतल, ब्रेवरीज, पार्सल, कूरियर, गैस सिलेंडर्स, पोल्ट्री, एग डिलीवरी और दूध सप्लाई आदि के लिए उपयोगी माना जाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आपको आयशर प्रो 2049 (Eicher Pro 2049) ट्रक की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि के बारे में फुल जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढें और शेयर करें।

आयशर प्रो 2049 ट्रक क्यों है सबसे अच्छा

आयशर मोटर्स के प्रो सीरीज वाले इस ट्रक को कंपनी पोर्टफोलियो में सबसे अच्छा ट्रक कहा जा सकता है। यह इसकी स्पेसिफिकेशंस से स्पष्ट हो जाता है जो इस प्रकार हैं-:

  • आयशर प्रो 2049 ट्रक का इंजन शकि्तशाली है। यह इंजन 3 सिलेंडर के साथ ई- 366, 4 वॉल्व 2 लीटर सीआरएस टेक्नीक का इंजन है। इसमें बीएस 6 एमिशन नोम्र्स शामिल है। इस इंजन से 285 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है।
  • आयशर प्रो 2049 ट्रक की पेलोड केपेसिटी 3500 किलोग्राम है।
  • यह ट्रक 80 KMPH की अधिकतम स्पीड प्रदान कर सकता है।
  • इस प्रोडक्ट पर  लाइफ टाइम सपोर्ट सोल्यूशंस की सुविधा कंपनी की ओर से दी गई है।
  • इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम है।
  • यह ट्रक 2580 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
  • इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के अलावा डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलता हैं।
  • इस ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 34 प्रतिशत है।

स्टीयरिंग और गियरबॉक्स

आयशर प्रो 2049 ट्रक में पावर स्टीयरिंग के साथ 5 स्पीड गियर वाला गियरबॉक्स आता है। इस ट्रक में ट्रांसमिशन मैन्युअल देखने को मिलता है।

केबिन और इसके फीचर्स

आयशर प्रो 2049 ट्रक का केबिन बॉडी कस्टमाइजेबल है। यह चेचिस के साथ आता है और डे केबिन के रूप में है। वहीं कंपनी ने इसमें सेफ्टी फीचर्स के रूप में  एंटी ड्यूल पैनल स्ट्रांगर स्टडर,आल व्हील डिस्क ब्रेक्स फॉर रिड्यूसिंग स्पोटिंग डिस्टेंस, एंटी रोल बार इन फ्रंट एंड रियर आदि फीचर्स दिए हैं। केबिन में  ड्राइवर के अलावा एक अन्य व्यकि्त की स्टैंडर्ड सीट मिलती है। ड्राइवर की सीट एडजस्टेबल और कंफर्टेबल है। इसमें ड्राइवर इंफो डिस्प्ले भी है। वहीं आपको केबिन में पर्याप्त् स्पेस के साथ 10 डिग्री की कूलिंग, 4 टन का हाइड्रोलिक जैक, बोतल और मोबाइल होल्डर आदि सुविधाएं मिलती हैं।

सस्पेंशन

आयशर प्रो 2049 ट्रक का फ्रंट सस्पेंशन Grease free semi elliptical leaves (with anti roll bars) और रियर सस्पेंशन Grease free semi elliptical leaves (with anti roll bars) में आता है।

अफोर्डेबल प्राइस

आयशर प्रो 2049 ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 10.49 लाख से 11.10 लाख रुपये है। यह कीमत ग्राहकों की उचित सुविधा और जरूरत के हिसाब से कंपनी ने तय की है। इसकी ऑन रोड प्राइस हर राज्य के जिलों में वहां के रीजनल आरटीओ पंजीयन शुल्क, रोड टैक्स आदि के कारण बदल जाती है।

आयशर प्रो 2049 ट्रक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-:

सवाल-1. आयशर प्रो 2049 ट्रक की जीवीडब्ल्यू  क्या है?
जवाब-  आयशर प्रो 2049 ट्रक का जीवीडब्ल्यू 4995 किलोग्राम है।

सवाल-2.  आयशर प्रो 2049 ट्रक की पेलोड क्षमता क्या है?
जवाब- आयशर प्रो 2049 ट्रक की पेलोड केपेसिटी 3500 किलोग्राम है।

सवाल-3. आयशर प्रो 2049 ट्रक का इंजन कितना टॉर्क जनरेट करता है?
जवाब- इस ट्रक का इंजन 285 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

सवाल-4. आयशर प्रो 2049 ट्रक का माइलेज कितना है?
जवाब- आयशर प्रो 2049 ट्रक में  11 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

सवाल-5. आयशर प्रो 2049 ट्रक  की प्राइस क्या है?
जवाब- आयशर प्रो 2049 ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 10.49 लाख से 11.10 लाख रुपये है।

सवाल-6. आयशर प्रो 2049 ट्रक  का व्हीलबेस क्या है?
जवाब- आयशर प्रो 2049 ट्रक को 2580 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us