जानें, आयशर प्रो 2050 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
भारत देश में माल ढुलाई के लिए सबसे ज्यादा सड़क परिवहन का ही उपयोग किया जाता है, इससे अधिक सुरक्षा के साथ कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान को आसानी से पहुंचाया जाता है। सड़क के जरिए माल ढुलाई के लिए अधिकतर ट्रकों का ही इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इससे कम खर्च में अधिक माल की डिलीवरी की जा सकती है। आप भी किसी ऐसे ट्रक की तलाश में है जिसकी मदद से आप खुद का बिजनेस शुरू कर सके, तो आज हमारा यह आर्टिकल आप ही के लिए है। वैसे तो भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कई ट्रक हैं, लेकिन यदि हम कम कीमत के साथ शानदार माइलेज देने वाले ट्रक की बात करें, तो इसमें आयशर प्रो 2050 ट्रक का नाम भी आता है। आयशर का यह ट्रक शानदार माइलेज और अधिक पेलोड क्षमता के साथ आता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको आयशर प्रो 2050 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
आयशर प्रो 2050 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स
आयशर के इस ट्रक में 3 सिलेंडर और E366 4 Valve 2 Litre CRS इंजन दिया गया है जो 100 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 285 एनएम है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। कंपनी के इस ट्रक में 60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है जो आपको बिना रूकावट के एक लंबा सफर प्रदान करता है। आयशर प्रो 2050 ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 2462 / 2741 किलोग्राम है। इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 5400 किलोग्राम है। आयशर अपने इस पावरपुल ट्रक के साथ 11 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करता है।
आयशर प्रो 2050 ट्रक का बॉडी लुक
आयशर प्रो 2050 ट्रक को 3658 एमएम लंबाई, 2012 एमएम चौड़ाई और 2935 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। आयशर ने अपने इस ट्रक का काफी आकर्षक लुक रखा है अधिकतर लोग इसे पहली नजर में देखने पर ही पंसद कर लेते हैं। कंपनी के इस ट्रक के फ्रंट में आपको एक बड़ी विंडशील्ड देखने को मिल जाती है जिसमें डबल वाइपर लगे होते हैं। इस ट्रक के फ्रंट में दो बड़ी हेडलाइट्स के साथ इंडिकेटर दिए गए हैं। आयशर 4 चक्का ट्रक में 7.50X16-16PR फ्रंट और रियर टायर आते हैं। कंपनी के इस ट्रक में Day केबिन देखने को मिल जाता है। प्रो सीरीज वाले इस ट्रक में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट देखने को मिल जाती है। इस ट्रक का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 MM रखा गया है और ये ट्रक 5750 MM मिनिमम टर्निंग रेडियस में आता है।
आयशर प्रो 2050 ट्रक के फीचर्स
आयशर मोटर्स के इस ट्रक में आपको Tilt and telescopic, vaccum assisted standard power स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस ट्रक में Hybrid gear shift lever ट्रांसमिशन आता है। इस ट्रक में 280 mm Cluth Dia क्लच दिया गया है। आयशर प्रो 2050 ट्रक को Grease free semi elliptical leaves (with anti roll bars) फ्रंट और रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic Brakes (drum) ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। आयशर के इस ट्रक में M+ Booster मिलता है जो Power, Eco और ECO+ मोड में आता है। आयशर के इस ट्रक का आप फल एंव सब्जियां, पार्सल एंड कूरियर, एफएमसीजी, मछली, बेवरेजेज, फार्मा उत्पाद, व्हाइट गुड्स और पैकर्स एंड मूवर्स के लिए आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
आयशर प्रो 2050 ट्रक के प्राइस
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में आयशर मोटर्स को किफायती दाम में शानदार माइलेज और कमाल के फीचर्स वाले वाहनों को लॉन्च करने के लिए पहचाना जाता है। कंपनी ने अपने सभी व्हीकल्स की तरह इस ट्रक का प्राइस भी कम रखा है। Eicher Motors ने अपने आयशर प्रो 2050 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 12.71 लाख से 13.81 लाख रुपये रखी है। यदि आपने इस ट्रक को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्सन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।
आयशर प्रो 2050 ट्रक के वेरिएंट और कीमत
आयशर प्रो 2050 ट्रक में आपको 1 वेरिएंट देखने को मिलता है।
वेरिएंट | जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) | कीमत |
---|---|---|
आयशर प्रो 2050 2935/सीबीसी | 5400 | ₹ 12.71 - 13.25 लाख |
आयशर प्रो 2050 ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!
Q.1 आयशर प्रो 2050 ट्रक की कीमत क्या है?
Ans भारत में आयशर प्रो 2050 ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 12.71 लाख से 13.81 लाख रुपये रखा गया है।
Q.2 आयशर प्रो 2050 ट्रक का माइलेज क्या है?
Ans आयशर मोटर्स अपने इस ट्रक के साथ 11 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करता है।
Q.3 आयशर प्रो 2050 ट्रक की पेलोड क्षमता क्या है?
Ans कंपनी के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 2462 / 2741 किलोग्राम है।
Q.4 आयशर प्रो 2050 ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans आयशर मोटर्स का ये ट्रक 5400 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।
Q.5 आयशर प्रो 2050 ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans आयशर प्रो 2050 ट्रक को 2935 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्ना, टाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT