Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
25 Jan 2023
Automobile

आयशर प्रो 2110 ट्रक : बिजनेस का बादशाह ट्रक भी, आप भी

By News Date 25 Jan 2023

आयशर प्रो 2110 ट्रक : बिजनेस का बादशाह ट्रक भी, आप भी

जानें, आयशर प्रो 2110 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी

भारत में छोटा कारोबार हो या बड़ा सभी में सामान को लाने ले जाने के लिए सड़क परिवहन का ही उपयोग किया जाता है। इसमें सबसे मुख्य ट्रक होते हैं क्योंकि ये एक बार में ज्यादा सामान को कम से कम लागत में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाते हैं। यदि आपको भी माल ढुलाई के लिए एक कम कीमत के साथ दमदार माइलेज और ज्यादा पेलोड क्षमता में आने वाले ट्रक की तलाश है, तो ट्रक जंक्शन का ये आर्टिकल आप ही के लिए है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई ट्रक मौजूद हैं लेकिन इन दिनों देश में सबसे चर्चित Eicher Motors का आयशर प्रो 2110 ट्रक है। 6 चक्के में आने वाला यह ट्रक काफी अच्छे माइलेज और पेलोड कैपेसिटी के साथ में देखने को मिलता है। चलिए जानें आयशर प्रो 2110 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत।

आयशर प्रो 2110 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स (Eicher Pro 2110 Truck ke Specifications)

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में आने वाला आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के प्रो सीरीज वाले इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और ई 494 4 वाल्व 3.8 लीटर टीसीआई सीआरएस के साथ 160 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 500 एनएम है। कंपनी के इस ट्रक में 190 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इसके अलावा आयशर प्रो 2110 ट्रक में काफी ज्यादा पेलोड कैपेसिटी दी गई है। वहीं, यदि हम इसके GVW की बात करें, तो आयशर मोटर्स के इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 11990 किलोग्राम है। कंपनी अपने Eicher Pro 2110 Truck के साथ 7 kmpl का शानदार माइलेज देने का वादा करती है।

आयशर प्रो 2110 ट्रक का बॉडी लुक (Eicher Pro 2110 Truck Body Look)

आयशर प्रो 2110 ट्रक को 3900 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। कंपनी ने अपने इस ट्रक को काफी आकर्षक डिजाइन दिया है, ट्रक को पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इसका दीवाना हो जाता है। इस ट्रक के फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ 2 वाइपर देखने को मिलते हैं। इसके ठीक नीचे कंपनी का लोगो और कंपनी का नाम दिया गया है। 6 चक्का आयशर ट्रक में 8.25x20 फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं।

आयशर प्रो 2110 ट्रक के फीचर्स (Eicher Pro 2110 Truck Features)

Eicher Motors के इस ट्रक में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 7-Speed: 7F (2 overdrive gears) + 1R गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ एयर ब्रेक (ड्रम) ब्रेक्स आते हैं। आयशर प्रो 2110 ट्रक को Semi elliptical laminated leaves with helper फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। आयशर मोटर्स के इस ट्रक में Cruise control और M-Booster+ जैसे भी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस ट्रक में डिजिटल एंड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें गाड़ी की सभी जरूरी जानकारी इसमें आपको देखने को मिलती है। आयशर प्रो 2110 ट्रक में काफी कंर्फटेबल केबिन मिलता है जिसमें ड्राइवर सीट के अलावा एक अन्य व्यक्ति के बैठने की सीट मिलती है। इस ट्रक का उपयोग आप आसानी से Fruits & Vegetables, Cement, Fish, Industries Goods, FMCG, White Goods, Beverages, Parcel & Courier और Grains & Cereals के लिए कर सकते हैं।

आयशर प्रो 2110 ट्रक प्राइस (Eicher Pro 2110 Truck Price)

आयशर मोटर्स हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट रखती आई है। कंपनी ने अपने इस ट्रक की कीमत भी काफी किफायती रखी है। Eicher Motors ने अपने आयशर प्रो 2110 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 20.04 लाख से 23.39 लाख रुपये रखी है। यदि आपने भी इस ट्रक को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आयशर प्रो 2110 ट्रक को आसानी से खरीद सकते हैं।

आयशर प्रो 2110 ट्रक के वेरिएंट और प्राइस (Eicher Pro 2110 Truck Variant & price)

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू  कीमत
आयशर प्रो 2110 5150/सीबीसी  11990 ₹ 20.04 - 22.38 लाख
आयशर प्रो 2110 3900/सीबीसी 11990 ₹ 20.04 - 22.35 लाख
आयशर प्रो 2110 4300/सीबीसी 11990 ₹ 20.04 - 22.37 लाख


आयशर प्रो 2110 ट्रक से जुड़े FAQ! (Eicher Pro 2110 Truck FAQ!)

Q.1 आयशर प्रो 2110 ट्रक की कीमत क्या है?
Ans भारत में आयशर प्रो 2110 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 20.04 लाख से 23.39 लाख रुपये रखी गई है।

Q.2 आयशर प्रो 2110 ट्रक का माइलेज क्या है?
Ans आयशर के इस ट्रक के साथ कंपनी 7 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है।

Q.3 आयशर प्रो 2110 ट्रक की इंजन क्षमता क्या है?
Ans आयशर प्रो 2110 ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और ई 494 4 वाल्व 3.8 लीटर टीसीआई सीआरएस के साथ 160 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 500 एनएम है।

Q.4 आयशर प्रो 2110 ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans आयशर मोटर्स के इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 11990 किलोग्राम है।

Q.5 आयशर प्रो 2110 ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans आयशर प्रो 2110 ट्रक को 3900 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us