जानें, 10 टन से ज्यादा पेलोड केपेसिटी के आयशर प्रो 3015 की स्पेसिफिकेशन्स
भारत की कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनियों में आयशर (Eicher Motors) का नाम प्रमुखता से आता है। ऑटोमोटिव उद्योग में यह कंपनी ट्रैक्टर, बस, ट्रक, कमर्शियल व्हीकल आदि वाहनों के गियर और अन्य पार्टस् में नये बदलाव करने के अलावा इनके एक से बढ़कर एक लेटेस्ट मॉडल बाजार में पेश करती है। पिछले कई सालों से आयशर मोटर्स ने ट्रक निर्माण में भी इनोवेटिव सपोर्ट सर्विस के साथ एक बेंचमार्क स्थापित किया है। हाल ही इसने अपने ट्रक पोर्टफोलियो में बेहतर ट्रक मॉडल आयशर प्रो 3015 शामिल किया है। 6 चक्के का यह ट्रक कंपनी की टैगलाइन के अनुसार “माइलेज का बादशाह” कहा गया है। इसे कंपनी ने कई एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है।
यह ट्रक 16 टन जीवीडब्ल्यू और 10.5 टन के लगभग पेलोड केपेसिटी का ट्रक है। इसमें 160 एचपी का दमदार इंजन दिया गया है। आयशर प्रो 3015 ट्रक शानदार माइलेज के साथ ईंधन की अच्छी बचत और कम से कम मेंटीनेंस लागत के कारण ज्यादा प्रोफिट देता है। आप इस शकि्तशाली ट्रक को खरीदना चाहते हैं तो यह 30 लाख रुपये से कम के सीमित बजट में उपलब्ध हो सकता है। आयशर प्रो 3015 ट्रक की यूटिलिटी फ्रूट एंड वेजिटेबल, फिश, सीमेंट, इंडस्ट्रीयल कंपोनेंट्स, ब्रेवरीज, ई-कॉमर्स पार्सल और कूरियर एवं खाद्य अनाजों के परिवहन के लिए है। यहां इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कीमत आदि के बारे में ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
बेहतर फ्रंट लुकिंग
आयशर प्रो 3015 ट्रक (Eicher Pro 3015 Truck) की सामने की लुकिंग काफी आकर्षक है। इसमें बड़ी विंडशील्ड के साथ दो वाइपर हैं। इस पर चढ़ने के लिए मजबूत हैंडल दिया गया है इसकी सहायता से विंडशील्ड को अच्छी तरह से साफ किया जा सकता है। विंडशील्ड के नीचे ईयू टेक का बेज है। वहीं आयशर का लोगो लगा है। बड़ी हेलोजेन हैडलाइट्स यहां मिलती हैं जिसके साथ इंडीकेटर्स अटेच है। इसके अलावा मजबूत बंपर है। इसमें रिफलेक्टर पट्टी दी गई है।
जानें आयशर प्रो 3015 की इंजन परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन्स
आइशर प्रो 3015 ट्रक आधुनिक टेक्नॉलॉजी सॉल्यूशन्स सहित पेश किया गया है। यह ट्रक 4 सिलेंडर और ई-494 वॉल्व 3.8 लीटर सीआरएस इंजन के साथ आता है। इसमें बीएस 6 एमिशन नोर्म्स का ऑप्शन है। वहीं इंजन 500 एनएम जनरेट करता है। इससे यह ट्रक भारी लोड वहन के साथ और कई कठिन कार्यों को अंजाम दे सकता है। इस ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 23 प्रतिशत है वहीं ग्राउंड क्लीयरेंस 258 है। इस ट्रक में आपको एक बड़े साइज का 425 लीटर वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। वहीं इसका केबिन 2.1 एम कॉकपिट डिजायन में स्लीपर केबिन टाइप है। यह बॉडी कस्टमाइजेबल है। इसमें ड्राइवर सीट विद बेल्ट और एडजस्टेबल है। ड्राइवर के अलावा एक यात्री की सीट भी आरामदायक है। इसमें पर्याप्त् स्पेस है और ड्राइवर इनफोरमेशन डिसप्ले भी है। केबिन में कई यूटिलिटी स्पेस हैं। क्रूज और वाइपर कंट्रोलर के अलावा फायर कंट्रोलर है। साइड में खिड़कियों पर दो मिरर दिए गए हैं। इससे वाहनों की सही विजुअलिटी दिखती है।
सस्पेंशन और गियरबॉक्स
आयशर प्रो 3015 ट्रक का सस्पेंशन फ्रंट में पैराबोलिक विद शॉक एब्जॉर्बर एवं रियर सस्पेंशन सेमी एलिपि्टकल लेमिनेटेड लीव्ज विद हेल्पर सि्प्रंग के साथ आता है। यह ट्रक 330 MM डाया क्लच के साथ आता है। आयशर प्रो 3015 ट्रक में 7 स्पीड गियर वाला गियरबॉक्स है। इसका स्टीयरिंग टिल एंड टेलीस्कोपिंग पॉवर स्टीयरिंग है।
टायर साइज और ब्रेक सिस्टम
यह ट्रक 9.00 आर 20-16 पीआर फ्रंट और 9.00 आर 20 -16 पीआर रियर टायर के साथ आता है। इसमें कुल 6 टायर हैं। आयशर प्रो 3015 ट्रक में एयर ब्रेक के अलावा पार्किंग ब्रेक भी आते हैं।
कीमत और वारंटी
आयशर प्रो 3015 ट्रक को खरीदने के लिए बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती। इसकी अफोर्डेबल प्राइस 23.64 लाख रुपये से 26.88 लाख रुपये है। वहीं इस बेहतरीन ट्रक मॉडल पर कंपनी ने इंजन और गियरबॉक्स पर अनलिमिटेड केएम एवं 4 साल की वारंटी प्रदान की है जबकि व्हीकल पर 3 साल और अनलिमिटेड केएम तक की वारंटी है।
Eicher Pro वेरिएंटस्
आइशर प्रो 3015 ट्रक के 2 वेरिएंट आते हैं।
वेरिएंट | जीवीडब्ल्यू | कीमत |
आयशर प्रो 3015 4490/सीबीसी | 16020 KG | ₹ 23.64 - 25.86 लाख |
आयशर प्रो 3015 5490/सीबीसी | 16020 KG | ₹ 23.64 - 25.87 लाख |
आयशर प्रो 3015 से सम्बंधित कुछ Faq-
सवाल-1. आयशर प्रो 3015 ट्रक की पेलोड केपेसिटी क्या है?
जवाब- इसकी पेलोड क्षमता 10,572 केजी है।
सवाल-2. आयशर प्रो 3015 ट्रक का इंजन कितना टॉर्क बनाता है?
जवाब- इस ट्रक का इंजन 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
सवाल-3 आयशर प्रो 3015 ट्रक की जीवीडब्ल्यू कितनी है?
जवाब- इसकी जीवीडब्ल्यू 16,140 KG है।
सवाल- 4. आयशर प्रो 3015 ट्रक का व्हीलबेस क्या है?
जवाब- इसका व्हीलबेस 4490 MM है।
सवाल- 5. आयशर प्रो 3015 ट्रक का फ्यूल टैंक की क्षमता क्या है?
जवाब- इसके फ्यूल टैंक की केपेसिटी 425 लीटर है।
सवाल- 6 आयशर प्रो 3015 ट्रक की ग्रेडेबिलिटी कितनी है?
जवाब- यह ट्रक 23 प्रतिशत की ग्रेडेबिलटी के साथ आता है।
आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT