Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
23 May 2023
Automobile

आयशर प्रो 3015 VS भारतबेंज 1617आर : जानें, 16 टन जीवीडब्ल्यू में कौनसा ट्रक है नंबर वन

By News Date 23 May 2023

आयशर प्रो 3015 VS भारतबेंज 1617आर : जानें, 16 टन जीवीडब्ल्यू में कौनसा ट्रक है नंबर वन

आयशर प्रो 3015 और भारतबेंज 1617आर ट्रक की संपूर्ण तुलना

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई ट्रक मौजूद है, जिनमें आपको बेहतरीन माइलेज के साथ अधिक पेलोड क्षमता देखने को मिल जाती है। लेकिन अगर हम कम कीमत के साथ अधिक मजबूती, लेटेस्ट फीचर्स और दमदार माइलेज वाले ट्रक निर्माता कंपनियों की बात करें, तो इसमें सबसे ऊपर आयशर मोटर्स और भारतबेंज का नाम आता है। दोनों ही कंपनियां अपने बेस्ट परफॉर्मेंस वाले कमर्शियल वाहनों के लिए पहचानी जाती है। भारत की वाणिज्यिक वाहन बाजार में वैसे तो इन दोनों ही कंपनियों के एक से बढ़कर एक ट्रक है, लेकिन आज हम आपको इन कंपनियों के देश के दो सबसे पॉपुलर ट्रकों की जानकारी देने जा रहे हैं। इसमें आयशर प्रो 3015 ट्रक और भारतबेंज 1617आर ट्रक शामिल है। दोनों ही ट्रक 16 टन जीवीडब्ल्यू में आने वाले पावरफुल ट्रक है, जो 6 चक्के में आते हैं। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आयशर प्रो 3015 ट्रक और भारतबेंज 1617आर ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत का कंपेरिजन करने जा रहे हैं।

आयशर प्रो 3015 Vs भारतबेंज 1617आर ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

अगर हम भारत के इन दो लोकप्रिय ट्रकों के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो आयशर प्रो 3015 ट्रक में 4 सिलेंडर वाला E494 4V TCI BS6 (CRS Diesel) इंजन आता है, जो 160 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 500 NM है। वहीं भारतबेंज 1617आर ट्रक 4 सिलेंडर के साथ 4D34i BS6 इंजन में आता है, जो 170 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है और इसकी 520 NM अधिकतम टॉर्क है। दोनों ही ट्रक 80 KMPH की अधिकतम स्पीड के साथ आते हैं। आयशर ट्रक में आपको 10,572 किलोग्राम की पेलोड क्षमता देखने को मिल जाती है और यह ट्रक 16,140 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। वहीं भारतबेंज के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 9,750 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 16,200 किलोग्राम है। अगर हम इन ट्रकों के माइलेज का कंपेयर करें, तो आयशर प्रो 3015 ट्रक में आपको 6 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है और इसमें 190/425 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है। वहीं भारतबेंज 1617आर ट्रक के साथ कंपनी 5 से 6.5 KMPL का माइलेज देने का दावा करती है और इस ट्रक में 215 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

आयशर प्रो 3015 Vs भारतबेंज 1617आर ट्रक की बॉडी लुक

यदि हम इन ट्रकों के बॉडी और लुक की बात करें, तो देखने में लगभग दोनों ट्रक एक जैसे ही लगते हैं। कंपनियों ने अपने इन ट्रकों को ग्राहकों की जरूरत और उनकी सुविधा के अनुसार पेश किया है। आयशर प्रो 3015 ट्रक को 4490 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं भारतबेंज 1617आर ट्रक को 5100 MM व्हीलबेस में पेश किया गया है। इन ट्रकों के फ्रंट में आपको एक ब़ड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। इनमें डबल हेडलाइट्स के साथ इंडिकेटर्स आते हैं। आयशर के इस ट्रक का 258 MM ग्राउंड क्लीयरेंस और 17,500 MM मिनिमम टर्निंग रेडियस रखा गया है। वहीं भारत बेंज के इस ट्रक में 270 MM ग्राउंड क्लीयरेंस रखा गया है और इसका मिनिमम टर्निंग रेडियस 8,650 MM है। आयशर के इस ट्रक में 2.1 m cockpit design sleeper केबिन दिया गया है, जिसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट आती है। वहीं भारत बेंज के इस ट्रक में Day and Sleeper केबिन आता है, जिसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ 1 पैसेंजर के लिए सीट दी गई है। दोनों ही ट्रक आपको 6 चक्के में देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इनके टायरों का साइज अलग अलग है। आयशर प्रो 3015 ट्रक 9.00R20-16PR फ्रंट और रियर टायर में आता है। वहीं भारतबेंज 1617आर ट्रक में आपको 10.00 R 20 फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं।

आयशर प्रो 3015 Vs भारतबेंज 1617आर ट्रक के फीचर्स

भारत के इन पॉपुलर ट्रकों के यदि हम फीचर्स का कम्पेरिजन करें, तो आयशर प्रो 3015 ट्रक में Tilt and telescopic standard power स्टीयरिंग के साथ ET50S7, 7 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है। वहीं भारतबेंज 1617आर ट्रक में Power स्टीयरिंग के साथ 6 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स दिया गया है। आयशर के इस ट्रक में Hybrid Gear Shift ट्रांसमिशन और 330 क्लच आता है। वहीं भारत बेंज के इस ट्रक में Manual ट्रांसमिशन और Single dry plate hydraulic control क्लच दिया गया है। वहीं अगर हम इन ट्रकों के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो आयशर के इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Air ब्रेक्स आते है। वहीं भारत बेंज के इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic foot operated dual line ब्रेक्स दिए गए है। आयशर प्रो 3015 ट्रक को Parabolic with shock absorber फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical laminated leaves with helper spring रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। वहीं भारतबेंज 1617आर ट्रक को Multileaf spring फ्रंट और रियर सस्पेंशन में पेश किया गया है।

आयशर प्रो 3015 Vs भारतबेंज 1617आर ट्रक का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की ये दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए किफायती कीमत में दमदार परफॉर्मेंस वाले  वाणिज्यिक वाहनों को पेश करती आई है। इन कंपनियों ने अपने सभी वाहनों की तरह ही इन पॉपुलर ट्रकों का प्राइस भी कम रखा है। Eicher Motors ने अपने इस आयशर प्रो 3015 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 25.01 लाख से 26.01 लाख रुपये रखी है। वहीं BharatBenz ने अपने भारतबेंज 1617आर ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 22.22 लाख से 24.12 लाख रुपये रखा है। यदि आपने इस तुलना के बाद इनमें किसी एक ट्रक को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते है, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

आयशर प्रो 3015 Vs भारतबेंज 1617आर ट्रक के वेरिएंट और कीमत

आयशर प्रो 3015 ट्रक में आपको 2 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
आयशर प्रो 3015 4490/सीबीसी 16140 ₹ 25.01 - 26.01 लाख
आयशर प्रो 3015 5490/सीबीसी 16140 ₹ 25.01 - 26.01 लाख

भारतबेंज 1617आर ट्रक में आपको 3 वेरिएंट्स देखने को मिलते है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
भारतबेंज 1617आर सीबीसी/5100 16200 ₹ 22.22 - 23.43 लाख
भारतबेंज 1617आर सीबीसी/5900 16200 ₹ 22.22 - 23.12 लाख
भारतबेंज 1617आर सीबीसी/6700 16200 ₹ 22.22 - 23.14 लाख

आयशर प्रो 3015 Vs भारतबेंज 1617आर ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 आयशर प्रो 3015 और भारतबेंज 1617आर में सस्ता ट्रक कौनसा है?

Ans इनमें सस्ता भारतबेंज 1617आर ट्रक है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 22.22 लाख से 24.12 लाख रुपये है।

Q.2 आयशर प्रो 3015 और भारतबेंज 1617आर में अधिक माइलेज वाला ट्रक कौनसा है?

Ans इनमें अधिक माइलेज वाला भारतबेंज 1617आर ट्रक है, इसमें 5 से 6.5 KMPL का माइलेज आता है।

Q.3 आयशर प्रो 3015 और भारतबेंज 1617आर में अधिक पेलोड क्षमता वाला ट्रक कौनसा है?

Ans इनमें अधिक पेलोड वाला आयशर प्रो 3015 ट्रक है, इसकी पेलोड कैपेसिटी 10572 किलोग्राम है।

Q.4 आयशर प्रो 3015 और भारतबेंज 1617आर में अधिक जीवीडब्ल्यू वाला ट्रक कौनसा है?

Ans इनमें अधिक GVW वाला भारतबेंज 1617आर ट्रक है, इसका जीवीडब्ल्यू 16,200 किलोग्राम है।

Q.5 आयशर प्रो 3015 और भारतबेंज 1617आर में बड़े व्हीलबेस वाला ट्रक कौनसा है?

Ans इनमें बड़े व्हीलबेस वाला भारतबेंज 1617आर ट्रक है, इसे 5100 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है |

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us