यूलर मोटर्स को सीरीज डी राउंड में मिला बड़ा निवेश
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है और इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की प्रमुख कंपनी यूजर मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन बाजार में और मजबूती लाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प तथा मौजूदा निवेशक ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (BII) के नेतृत्व में अपने सीरीज डी फंडिंग राउंड में 638 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस वित्तीय सहायता से इस वर्ष अपने वार्षिक राजस्व को दोगुना करने का लक्ष्य रखती है। अभी कंपनी प्रमुख रूप से इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में सक्रिय है अब इस फंडिंग के बाद इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में उतरेगी। आइए, इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
यूलर मोटर्स ने अब तक कुल 1,420 करोड़ रुपये का फंड जुटाया
कंपनी के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार के अनुसार, “हमारा लक्ष्य इस पूंजी के मिलने के अगले 15 महीनों में 100 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हासिल करना है।” 2018 में अपनी स्थापना के बाद से यूलर मोटर्स कुल मिलाकर 1,420 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा चुकी है। इसमें ब्लूम वेंचर्स, एथेरा पार्टनर्स, एशियन डेवलपमेंट बैंक वेंचर्स और पिरामल अल्टरनेटिव्स इंडिया एक्सेस फंड जैसे निवेशक भी शामिल हैं।
अभी कंपनी का अधिकांश रेवन्यू इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट से
वर्तमान में यूलर मोटर्स की बिक्री का अधिकांश हिस्सा इसके इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट, खासकर हाई-लोड ईवी से आता है। कंपनी अब इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में भी अपना दबदबा बनाना चाहती है और इस वित्तीय वर्ष में इस सेगमेंट से कुल राजस्व का 30-40 प्रतिशत हिस्सा तैयार करने का लक्ष्य रखती है।
फंडिंग की राशि नेटवर्क विस्तार और नए प्रोडक्ट डवलपमेंट में आएगी काम
यूलर मोटर्स फंडिंग की राशि का उपयोग नेटवर्क का विस्तार, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट और मानव संसाधन विकास में करेगी। कंपनी आगामी समय में अपने वितरण नेटवर्क को वर्तमान 40 शहरों से बढ़ाकर 80–100 शहरों तक ले जाने की योजना बना रही है। इसके साथ ही 15-20 प्रतिशत पूंजी अनुसंधान एवं विकास तथा नए उत्पादों के विकास में निवेश की जाएगी।
फंडिंग से हीरो मोटोकॉर्प को इलेक्ट्रिक थ्री और फोर व्हीलर बाजार में प्रवेश का मौका
हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पवन मुंजाल ने कहा, “हम जब उभरते मोबिलिटी परिदृश्य में अपनी उपस्थिति मजबूत और विविध बनाना चाहते हैं, यह निवेश हमें इलेक्ट्रिक थ्री और फोर व्हीलर बाजार में तेजी से प्रवेश करने का अवसर देगा। साथ ही, यह क्षेत्रीय व्यावसायिक अवसरों को अनलॉक करने और स्थायी मोबिलिटी के नेतृत्व को और बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।”
यूलर मोटर्स को लाभ के लिए तय करना होगा लंबा रास्ता
हीरो मोटोकॉर्प पहले भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में निवेश कर चुकी है। इनमें एथर एनर्जी और अपना स्वयं का इलेक्ट्रिक डिवीजन VIDA शामिल है। लाभ के लिए अभी भी लंबा रास्ता तय करना है। यूलर मोटर्स अगले तीन से चार वर्षों के भीतर EBITDA के स्तर पर लाभ हासिल करने का लक्ष्य रखती है। फिलहाल कंपनी पूंजीगत व्यय और कार्यशील पूंजी को प्रबंधित करने के लिए इक्विटी और ऋण का मिश्रण उपयोग कर रही है। भविष्य में वैकल्पिक और स्थायी ईंधन समाधानों की दिशा में भी यूलर मोटर्स अपनी योजनाएं तैयार कर रही है। निर्यात के मोर्चे पर कंपनी का मानना है कि फिलहाल उसका फोकस ‘ग्राहक सेवा संतुष्टि’ बढ़ाने पर अधिक है, इसलिए विस्तारीकरण के बजाए गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित रखा जाएगा।
अगर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पिकअप, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि खरीदना चाहते हैं या इससे जुड़े फीचर्स और कीमत की जानकारी लेना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए सही वाहनों का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही उस पर चल रहे ऑफर की भी जानकारी ले सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY