Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
24 Jun 2022
Automobile

इलेक्ट्रिक वाहनों से फूड सप्लाई के लिए EVET ने कई कंपनियों के साथ की साझेदारी

By News Date 24 Jun 2022

इलेक्ट्रिक वाहनों से फूड सप्लाई के लिए EVET ने कई कंपनियों के साथ की साझेदारी

ई-कॉमर्स डिलीवरी व्यवसाय बेंगलुरू से शुरू होकर अन्य शहरों में होगा विस्तारित

ई- कॉमर्स के लिए अंतिम मील डिलीवरी संचालित करने वाली कंपनी ईवीईटी ने खाद्य उद्योग में कई कंपनियों के साथ व्यावसायिक साझेदारी की है। इससे कंपनी की ई-कॉमर्स डिलीवरी व्यवसाय और अधिक सुदृढ़ होगा। ईवीईटी की साझेदारी जिन चार कंपनियों के साथ हुई है उनमें एलियोर इंडिया, स्प्रिंक किनेमेटिक फूडटेक, कदंबस हॉस्पिटेलिटी और फूडिवर्स शामिल हैं। इन कंपनियों के साथ खाद्य वितरण के लिए ईवीईटी  इलेक्ट्रिक वाहन समूह का उपयोग करेगी। वहीं मैजेंटा की एकीकृत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी,चार्जिंग एंड टेक्नॉलॉजी वर्टिकल की यह साझेदारी बेंगलुरू से शुरू होकर जल्द ही आने वाले समय में अन्य कई मेगा सिटी में भी आरंभ हो जाएगी। आइए, जानते हैं ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में खाद्य उद्योग में सप्लाई के लिए ईवीईटी की इन कंपनियों के साथ हुई साझेदारी की क्या रणनीति है?

भोजन वितरण के लिए 100 ईवीईटी वाहन किए तैनात

खाद्य उद्योग जगत में डिलीवरी के उद्देश्य से चार कंपनियों से साझेदारी करने वाली ईवीईटी ने प्रारंभ में चार्जिंग नेटवर्क के साथ भोजन वितरण के लिए करीब 100 ईवीईटी वाहन लगाए हैं। आगामी कुछ महीनों में केवल खाद्य वितरण खंड में इसे 600 वाहनों तक बढ़ा दिया जाएगा। मैजेंटा के सह संस्थापक डैरिल डायस ने यह जानकारी दी। बता दें कि खाद्य उद्योग में इन कंपनियों के साथ साझेदारी बेंगलुरू से शुरू होगी जो आने वाले महीनों में अन्य महानगरों में भी विस्तारित की जाएगी। चूंकि खाद्य वितरण के लिए तंग बाजारों और संकरी गलियों से भी गुजरना पड़ सकता है इसलिए ई-कॉमर्स डिलीवरी व्यवसायों में अंतिम मील तक आपूर्ति के लिए छोटे कमर्शियल वाहनों की जरूरत होती है। ईवीईटी यह सुविधा बेहतर तरीके से मुहैया कराती है।

जानें, क्या है ईवीईटी फ्लीट सिस्टम ?

बता दें कि एआई और आईओटी सक्षम ईवीईटी फ्लीट सिस्टम वह व्यवस्था है जिसमें अंतिम मील तक खाद्य उद्योगों के लिए डिलीवरी आसानी से और समय रहते की जाती है। यह व्यवसाय मालिकाना फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम पर चलता है। इसमें ट्रैक और ट्रेस के साथ समर्पित सेवा समर्थन और परिचालन सक्षमता के लिए रीयल टाइम डेटा प्रदान करता है। कंपनी के निदेशक डेविड एडवर्ड राज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारी कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान ग्राहक के स्थान पर भोजन पहुंचाने और 1,000 किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ईवी वाहन के उपयोग को बढ़ाने के लिए एक पहल की है।

ईवीईटी के साथ साझेदारी से यह हुआ फायदा

यहां बता दें कि ईवीईटी के साथ साझेदारी करने वाली कंपनियों को इस साझेदारी से क्या फायदा हुआ है? इस संबंध में अभिभाषक मंडल ,सह संस्थापक और सीओओ SPRINK  ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में ईवीईटी के साथ साझेदारी करके हम अपने 70 प्रतिशत वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने में सक्षम थे और हम अगले 3 महीनों में 100 प्रतिशत को बदलने की राह पर हैं।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us