Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
राकेश खंडेलवाल
18 जून 2025

अब 3 हजार रुपए में सालभर मिलेगी फ्री टोल की सुविधा, 15 अगस्त से नया नियम लागू

By राकेश खंडेलवाल News Date 18 Jun 2025

अब 3 हजार रुपए में सालभर मिलेगी फ्री टोल की सुविधा, 15 अगस्त से नया नियम लागू

फ्री टोल पर बड़ी खबर : 3000 रुपए में 200 यात्राओं या एक साल की अवधि का मिलेगा ऑफर

अगर आप नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे पर अपने वाहनों से अक्सर सफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब बार-बार FASTag रिचार्ज करवाने की झंझट खत्म होने वाली है। सरकार 15 अगस्त 2025 से एक नया FASTag आधारित एनुअल पास शुरू करने जा रही है, जिससे आप सालभर सिर्फ ₹3000 में सफर कर सकेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि देशभर में FASTag आधारित वार्षिक पास (Annual Pass) की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके तहत आप ₹3000 के एकमुश्त भुगतान पर एक साल या अधिकतम 200 यात्राओं तक बिना किसी अतिरिक्त टोल शुल्क के यात्रा कर सकेंगे। यानी अब हर बार टोल रिचार्ज की टेंशन खत्म! आइए, इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सिर्फ इन गाड़ियों को मिलेगा 3000 हजार में वार्षिक पास

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने X पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने ने लिखा,"एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित सालाना पास शुरू किया जा रहा है। यह पास एक्टिव होने की तारीख से एक साल तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा,"यह पास केवल नॉन-कमर्शियल प्राइवेट वाहनों, जैसे कार, जीप, वैन आदि के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के नेशनल हाईवे पर बिना किसी रुकावाट के यात्रा को संभव बनाएगा।" मंत्री के बयान के अनुसार यह पास ट्रक, बस या किसी अन्य कमर्शियल वाहन पर लागू नहीं होगा।

 कहां मिलेगा सालाना FASTag पास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि FASTag आधारित सालाना पास को एक्टिव या रिन्यू कराने के लिए एक अलग लिंक ‘राजमार्ग यात्रा ऐप’ (Rajmarg Yatra App), NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे प्रक्रिया आसान और यूजर-फ्रेंडली होगी।

गडकरी ने कहा, “यह नीति 60 किलोमीटर की सीमा के अंदर बने टोल प्लाजाओं को लेकर लोगों की पुरानी समस्याओं का समाधान करेगी। सिंगल और किफायती ट्रांजैक्शन के जरिए टोल भुगतान पहले से कहीं ज्यादा सहज हो जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि इस वार्षिक पास से टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम घटेगा, भीड़ कम होगी और विवादों में भी कमी आएगी। लाखों निजी वाहन चालकों के लिए यह पॉलिसी यात्रा को तेज, सुविधाजनक और बेहतर बनाएगी।

गौरतलब है कि पिछले महीने यह चर्चा थी कि सरकार एक नई टोल पॉलिसी लाने की तैयारी में है, जो नेशनल हाईवे पर यात्रा को ज्यादा किफायती और सरल बना सकती है।

किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

इस नई सुविधा का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा, जो अक्सर एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे के जरिए करते हैं। अभी की व्यवस्था में हर बार FASTag रिचार्ज कराना पड़ता है और टोल में हज़ारों रुपये खर्च होते हैं। लेकिन अब केवल ₹3,000 में सालभर के लिए एक पास मिल जाएगा, जिससे बार-बार रिचार्ज करने की झंझट खत्म हो जाएगी। इस पास से यात्रा आसान और सस्ती होगी, साथ ही टोल बूथ पर लगने वाली लंबी लाइनों से भी राहत मिलेगी – जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।

कितनी होगी बचत

अब तक FASTag के मासिक पास की कीमत करीब ₹340 होती है, जिससे सालभर में कुल खर्च ₹4,080 तक पहुंच जाता है। लेकिन नए वार्षिक पास की कीमत सिर्फ ₹3,000 तय की गई है। यानी, सीधे-सीधे ₹1,080 की बचत वो भी बिना हर महीने रिन्यू करवाने की झंझट के।

सरकार की आम लोगों के लिए योजना

सरकार की यह योजना आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आ रही है। ₹3000 में सालभर टोल फ्री सफर का फायदा उठाकर आप अपने सफर को आसान, किफायती और तेज बना सकते हैं। तो 15 अगस्त का इंतज़ार कीजिए और तैयार रहिए अपने नए FASTag पास के लिए!

अगर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पिकअप, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि खरीदना चाहते हैं या इससे जुड़े फीचर्स और कीमत की जानकारी लेना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए सही वाहनों का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही उस पर चल रहे ऑफर की भी जानकारी ले सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks