गाड़ी धोने पर होगा 5000 का जुर्माना, इस नगर निगम ने की घोषणा
गाड़ी धोने के लिए सप्लाई वाले पानी के इस्तेमाल पर अब नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में गुरुग्राम नगर निगम ने सप्लाई वाटर से गाड़ी धोने पर जुर्माना लगाने का ऐलान कर दिया है। गुरुग्राम में अब अगर आप घर पर सप्लाई वाटर से गाड़ी धोते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है। साथ ही पानी का कनेक्शन भी कट सकता है। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक सुबह 5 बजे से सुबह 9 बजे के बीच सप्लाई हो रहे पानी का इस्तेमाल गाड़ी धोने के लिए करता हुआ यदि कोई पकड़ा जाता है तो उन पर ₹5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
एमसीजी करेगी सख्त कारवाई
इसके साथ ही, नगर निगम ने घोषणा की है कि अगर कोई व्यक्ति इस अपराध को दोबारा करते हुए पाया गया तो एमसीजी सख्त कार्रवाई करते हुए उनके घरों में सप्लाई वाटर कनेक्शन को काट देगी। 5000 रुपए का जुर्माना भरने के बाद अगर वो व्यक्ति पानी की आपूर्ति फिर से शुरू करवाना चाहेगा तो उसके लिए उसे अतिरिक्त 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
गुरुग्राम में पानी की समस्या को देखते हुए उठाया गया यह कदम
पेयजल की लगातार कमी देखी जा रही है, ऐसे में पेयजल से गाड़ियों को धोने पर गुरुग्राम नगर निगम की ओर से यह सख्त कदम लिया जा रहा है। गुरुग्राम के पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि लोग घर पर सप्लाई वाटर के पाइप से गाड़ी न धोएं जो कि पानी की बर्बादी का एक बड़ा कारण है। साथ ही, सप्लाई वाटर के साथ गाड़ी धोने से निकलने वाला साबुन भी रिसकर भूजल संसाधनों को दूषित करेगा और नालियों को भी ब्लॉक करते हुए अस्वच्छ स्थितियां पैदा कर सकता है।
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT