Detect your location
Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur

फोर्स मोटर्स की वार्षिक घरेलू बिक्री में 83 प्रतिशत की वृद्धि

News Date 07 Jan 2022

फोर्स मोटर्स की वार्षिक घरेलू बिक्री में 83 प्रतिशत की वृद्धि

सेल्स रिपोर्ट : फोर्स मोटर्स ने दिसंबर 2021 में बेची 1,442 यूनिट 

ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में यदि वर्ष 2021 के दिसंबर माह की प्रोगेस की बात की जाए तो हल्के वाणिज्यिक वाहन निर्मित करने वाली कंपनी फोर्स मोटर्स का बिजनेस अच्छा रहा है। इस कंपनी ने दिसंबर में एलसीवी और एससीवी उत्पादन में खासी वृद्धि दर्ज की है। इन दोनो श्रेणियों के वाहनों का उत्पादन 967 यूनिट रहा है। वहीं फोर्स मोटर्स ने दिसंबर 2021 में कुल उत्पादन के साथ वाहनों की घरेलू बिक्री में बढ़त हासिल की है। कुल मिलाकर दिसंबर 2021 में फोर्स मोटर्स का कारोबार उत्साहपूर्ण रहा है। यहां जानते हैं इस कंपनी ने किस तरह से हासिल की सालाना आधार पर यूनिट बिक्री बढ़ाने की यह उपलब्धि? 

एससीवी और एलसीवी की घरेलू बिक्री में हुआ इजाफा 

फोर्स मोटर्स कंपनी  के कारोबार में सालाना वृद्धि हुई है। इसने दिसंबर 2021 में छोटे वाणिज्यिक वाहनों जिनमें एससीवी और एलसीवी शामिल हैं इनके उत्पादन और बिक्री इन दोनों ही क्षेत्रों में खासी बढ़त हासिल की है। यही नहीं इसके द्वारा निर्मित कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री बढऩे के साथ ही कंपनी ने निर्यात में वृद्धि की भी सूचना दी है। वहीं बता दें कि फोर्स मोटर्स कंपनी ने स्मॉल कमर्शियल वाहनों की 967 इकाइयों की बिक्री दिसंबर 2021 में की। इसके अलावा उपयोगिता वाले वाहनों में स्पोर्ट्स का वर्चस्व रहा है। एसयूवी में ट्रैक्टर की 642 इकाइयां बेचीं गईं। वहीं कंपनी ने दिसंबर 2021 के इसी महीने  में एससीवी और एलसीवी की 211 इकाइयों एवं यूवी एसयूवी सहित ट्रैक्टरों की 4 इकाइयों का निर्यात किया है। 

ऑटो उत्पादन और बिक्री में साल दर साल रही बढ़त

बता दें कि फोर्स मोटर्स का जहां एक ओर वर्ष 2021 के दिसंबर माह में कुल ऑटो उत्पादन 1,609 यूनिट रहा वहीं लगभग 28 प्रतिशत साल दर साल की वृद्धि दर्ज की। यह उत्पादन 41.7 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा था।  इसके अलावा कंपनी ने 1442 इकाइयों की घरेलू बिक्री दर्ज की जो साल दर साल 83 प्रतिशत और प्रति महीने के आधार पर 86.7 प्रतिशत बढ़ी। दिसंबर 2021 में इस कंपनी का निर्यात 215 इकाइयों का रहा। 

जानें, फोर्स मोटर्स कंपनी के बारे में 

यहां आपको हल्के आकार वाले वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी फोर्स  मोटर्स के बारे में बता दें कि यह कंपनी एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जो भारत में ऑटोमोटिव घटकों, समुच्चय एवं वाहनों की एक श्रृंखला के डिजायन, विकास और निर्माण पर ध्यान केंद्रित करती है। फोर्स मोटर्स का मुख्यालय पुणे में है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक