Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
14 अगस्त 2023

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी - 6 चक्का में बेस्ट टैंपो ट्रैवलर

By News Date 14 Aug 2023

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी - 6 चक्का में बेस्ट टैंपो ट्रैवलर

जानें, फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी बस के बारे में पूरी जानकारी

भारत में कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनियों में फोर्स कंपनी का नाम अग्रणी पंक्ति में आता है। यह कंपनी सर्वश्रेष्ठ बसों और अन्य वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण करती है। इसके वाणिज्यिक वाहन आधुनिकतम टेक्नोलॉजी और गुणवत्ता के साथ निर्मित किए जाते हैं। फोर्स कंपनी की स्कूल बसें भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं। फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर इसका लेटेस्ट मॉडल है। अगर आप ट्रैवलिंग एजेंसी संचालित करते हैं या इस बिजनेस में प्रवेश करना चाहते हैं तो बेझिझक होकर फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर खरीदें। यह स्कूल बस आपको इतना मुनाफा प्रदान करेगी कि आप जल्द ही इसी कंपनी की ऐसी ही दूसरी और बस खरीदना पसंद करेंगे। इस बस का जीवीडब्ल्यू 5900 KG है। यह बस 114 HP इंजन पावर प्रदान करती है। इसमें  ड्राइवर और को-ड्राइवर के अलावा 24 पैसेंजर की सीटिंग कैपेसिटी है। फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर 6 चक्का की बेस्ट बस है। स्कूल के बच्चों के लिए यह सबसे सेफ और आरामदायक बस है। इस बस के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि के बारे में पूरी जानकारी यहां ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और लाइक करें।

इस टैंपो ट्रैवलर को खरीदने के मुख्य लाभ

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर को खरीदने के आपको कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं जो इसके स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर्स से स्पष्ट हो जाएंगे ये इस प्रकार हैं - :

ज्यादा इंजन कैपेसिटी से अच्छी परफॉर्मेंस


फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर को खरीदने का सबसे पहला लाभ यह होता है कि इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का FM2.6CR ED दमदार इंजन आता है। इसकी कैपेसिटी 2596 cc है। यह इंजन 350 nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें काफी इफेक्टिव क्लच आता है। यह बस आपको 5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स के गियरबॉक्स के साथ मिलती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 70 लीटर है। यह स्कूल बस बढिया माइलेज प्रदान करती है। इससे आपको ईंधन की बचत मिलती है और कुल व्यावसायिक लाभ बढ़ता है।

मजबूत सस्पेंशन और डायमेंशन

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर का सस्पेंशन और डायमेंशन ये दोनों काफी मजबूत आते हैं। इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक के साथ Mechanical acting on rear wheels में पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। वहीं फ्रंट सस्पेंशन Spring Semi elliptical एवं रियर सस्पेंशन Spring Semi elliptica आता है। इसके अलावा फोर्स टैंपो ट्रैवलर का यह मॉडल 4020 व्हीलबेस के साथ निर्मित है। इसकी लंबाई 6970 mm, चौड़ाई 2385 mm और ऊंचाई 2670/ 2870 mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm आता है। इससे यह ज्यादा पेलोड के साथ भी बेहतर प्रदर्शन करती है।

स्पेसियस, कंफर्टेबल केबिन

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर का केबिन काफी स्पेस वाला है। इसमें ड्राइवर को थकान महसूस नहीं होती। यह केबिन मोनोकॉक कंस्ट्रक्शन बॉडी विकल्प के रूप में आता है। ड्राइवर की इसमें पूरी सेफ्टी रहती है। केबिन में अग्निशमन यंत्र, मोबाइल चार्जर आदि की सुविधाएं हैं।

गुड फ्रंट लुकिंग

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर में आपको बढिया फ्रंट लुकिंग मिलती है। इसकी विंडशील्ड बड़ी और ऊंचाई वाली है। वहीं इस पर दो वाइपर हैं। मजबूत बंपर के ऊपर वाले हिस्से पर ग्रिल लगी है। इसके दोनो ओर हैडलाइट और इंडीकेटर्स हैं। वहीं ड्राइवर की दोनों साइड में विजुअलिटी मिरर दिए गए हैं। इससे वाहन स्पष्ट देखे जा सकते हैं।

कीमत

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर की प्राइस कंपनी जल्द ही जारी करेगी। इसकी ऑनलाइन प्राइस आप ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर मुख्य स्पेसिफिकेशंस 

व्हीकल का नाम फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर
इंजन FM2.6CR ED
पावर 114 HP
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 70 लीटर
जीवीडब्ल्यू 5900 KG
सीटिंग कैपेसिटी D+ CO+ 24 पैसेंजर

वेरिएंट्स

फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर के दो वेरिएंट आते हैं। इनमें फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी 24 सीटर और फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी 30 सीटर्स वेरिएंट शामिल हैं।

Faq- फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -:

Q.1- फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर की जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- इस स्कूल बस की जीवीडब्ल्यू  5900 kg आती है।

Q.2- फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर का व्हीलबेस क्या है?

Ans- यह बस 4020 MM व्हीलबेस में आती है।

Q.3- फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर में कितनी इंजन पावर आती है?

Ans- इस स्कूल बस की इंजन पावर 114 HP है।

Q.4- फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्या है?

Ans- इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 70 लीटर है।

Q.5- फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर  की सीटिंग कैपेसिटी क्या है?

Ans- फोर्स ट्रैवलर स्कूल बस 4020 वाइडर बॉडी टैंपो ट्रैवलर की सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर और को- ड्राइवर के अलावा 24 पैसेंजर की है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top