जानें, फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में फोर्स मोटर्स उन बड़े व्हीकल निर्माताओं में से एक है, जो दुनियाभर में अपने शानदार परफॉर्मेंस वाले वाहनों के लिए पहचाने जाते हैं। कंपनी अपने स्मॉल कमर्शियल व्हीकल, मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल, लाइट कमर्शियल व्हीकल, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल और एग्रीकल्चर ट्रैक्टर को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करती आई है। कंपनी ने हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कम से कम कीमत में अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। भारत में यदि किसी कंपनी के सबसे ज्यादा टेंपो ट्रैवलर्स का उपयोग किया जा रहा है, तो इसमें फोर्स मोटर्स का ही नाम सबसे पहले आता है। छोटे शहरों से लेकर बड़े राज्यों तक में फोर्स मोटर्स के ट्रैवलर आपको आसानी से देखने को मिल जाते हैं। देश में इनकी बढ़ती लोकप्रियता का कारण कम कीमत, अच्छे फीचर्स और बेहतरीन माइलेज है। कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में कंपनी के फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर को काफी पंसद किया जाता है। फोर्स के इस टेंपो ट्रैवलर को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए पेश किया गया है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स
फोर्स मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 2596 CC कैपेसिटी, 4 सिलेंडर वाला FM 2.6 CR ED TCIC BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 115 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम टॉर्क 350 NM है, जो इसे शानदार परफॉर्मेंस के लिए पर्याप्त बनाती है। फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर 3625 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। कंपनी के इस व्हीकल की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है। इस टेंपो ट्रैवलर में 70 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है और इस वाहन में आपको काफी अच्छा माइलेज भी मिल जाता है। फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 10 पैसेंजर्स सीट्स में आता है, इसमें सभी Reclining seat दी गई है।
फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर का बॉडी लुक
कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर को Monocoque Structure में निर्मित किया गया है। फोर्स मोटर्स ने अपने इस टेंपो ट्रैवलर को Aerodynamically बॉडी लुक में पेश किया है, इसका लुक इस सेगमेंट में सबसे अलग है। फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर 5440 MM लंबाई, 2095 MM चौड़ाई और 2550 MM ऊंचाई के साथ 3350 MM व्हीलबेस में आता है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 MM रखा गया है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर के फ्रंट में आपको एक बड़ी विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। इसमें डे टाइम रनिंग एलईडी लैंप और टेल लैंप लाइट गाइड टेक्नोलॉजी के साथ दिए गए है। कंपनी के इस व्हीकल में ड्यूल हेडलैम्प्स के साथ इंडिकेटर आते हैं। फोर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में पूरी तरह से सील विंडो आती है, जिससे कि इसके अंदर धूल एवं बाहर की आवाज ना आ सकें और यात्री बाहर का नजारा आसानी से देखें। कंपनी ने इस टेंपो ट्रैवलर में ऊंचाई और इसकी चौड़ाई का खास ध्यान रखा है, ताकि इसमें यात्रा करने पर यात्रियों को खड़े होने या फिर आगे पीछे जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़ें। फोर्स मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में 235/65 R16 C, Radial / Tubeless फ्रंट और रियर टायर आते हैं, जो गड्ढे वाले और खराब रास्तों पर आसानी से चल सकते हैं।
फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर के फीचर्स
फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस व्हीकल में Synchromesh ट्रांसमिशन और Dry friction, single plate & hydraulically actuated क्लच आता है। फोर्स मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में Mechanical, Acting on Transmission पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic, Vacuum Assisted ब्रेक्स दिए गए हैं। फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर को Parabolic Leaf spring - for RFS Transverse Leaf spring - for IFS फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic Leaf spring रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस व्हीकल में ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सेफ्टी एयरबैग मिल जाते हैं। फोर्स के इस व्हीकल में रिवर्स पार्किंग असिस्ट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग एंड पावर विंडो, 17.8 Cm की एलसीडी टचस्क्रीन और इंडिविजुअल रीडिंग लैंप एंड यूएसबी पोर्ट समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो इसे यात्रियों के लिए कम्फर्टेबल बनाता है।
फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर का प्राइस
फोर्स मोटर्स हमेशा ही अपने व्हीकल्स को कम से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च करती आई है। कंपनी के इस व्हीकल का प्राइस इसके फीचर्स के आगे किफायती ही कहा जा सकता है। Force Motors ने अपने इस फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर की एक्स शोरूम कीमत 28.99 लाख से 29.25 लाख रुपये रखी है। यदि आपने भी अपनी सुविधा के अनुसार इस टेंपो ट्रैवलर को खरीदना मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर को आसानी से खरीद सकते है।
फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर के वेरिएंट्स और कीमत
फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर में आपको 3 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते है।
वेरिएंट | जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) | कीमत |
---|---|---|
फ़ोर्स अर्बनिया 3350 10 सीटर | 3625 | ₹ 28.99 - 29.05 लाखऑन रोड कीमत |
फ़ोर्स अर्बनिया 3615 13 सीटर | 4135 | ₹ 28.99 - 29.15 लाखऑन रोड कीमत |
फ़ोर्स अर्बनिया 4400 17 सीटर | 4610 | ₹ 28.99 - 29.25 लाखऑन रोड कीमत |
फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर से जुड़े कुछ FAQ!
Q.1 फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर की कीमत क्या है?
Ans भारत में फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर का एक्स शोरूम प्राइस 28.99 लाख से 29.25 लाख रुपये है।
Q.2 फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर कितने सीट्स में आता है?
Ans कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 10 पैसेंजर्स के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है।
Q.3 फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर 3625 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।
Q.4 फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर को 3350 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
Q.5 फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्या है?
Ans फोर्स के इस टेंपो ट्रैवलर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 70 लीटर है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक,टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT