जानें, फोर्स अर्बनिया और टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर में से किसे खरीदना होगा फायदेंमद
इंडियन कमर्शियल व्हीकल मार्केट में लॉजिस्टिक्स, कैरियर और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल आदि सामग्री ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रक की विभिन्न कैटेगरीज का उपयोग किया जाता है। वहीं देश में पैसेंजर वाहनों की उपयोगिता भी कम नहीं है। 140 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या वाले भारत में रोजाना कई करोड़ लोग सड़क मार्गों पर देश के विभिन्न हिस्सों में इधर से उधर यात्रा करते हैं। इनके लिए थ्री व्हीलर से लेकर कार, बस और टैंपो ट्रैवलर आदि पैसेंजर व्हीकल इस्तेमाल किए जाते हैं। यहां सड़क परिवहन वाले यात्री वाहनों की बात की जाए तो आजकल टैंपो ट्रैवलर का खूब चलन हो रहा है। ये वाहन सीमित संख्या में यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कराने में एकदम उपयुक्त होते हैं। अगर आप भी ट्रैवलिंग एजेंसी संचालित करना चाहते हैं तो बड़े बजट की बसों के बजाय कम लागत और ज्यादा प्रॉफिट प्रदान करने वाले ट्रैंपो ट्रैवलर खरीद सकते हैं। टैंपो ट्रैवलर खरीदने से पहले आपको यदि दो कंपनियों के टैंपो ट्रैवलर की पूरी तुलना पेश कर दी जाए तो इससे ज्यादा बेस्ट टैंपो ट्रैवलर का सही चयन करने में आपको आसानी रहेगी। भारत में फोर्स कंपनी का फोर्स अर्बनिया टैंपो ट्रैवलर और टाटा मोटर्स का लेटेस्ट मॉडल टाटा विंगर टैंपो ट्रैवलर की काफी डिमांड चल रही है। इनमें फोर्स अर्बनिया टैंपो ट्रैवलर 3625 kg जीवीडब्ल्यू और टाटा विंगर टैंपो ट्रैवलर 3495 kg जीवीडब्ल्यू में आता है। ये दोनों ही टैंपो ट्रैवलर 4 चक्के के हैं। ये अच्छी परफॉर्मेंस वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं। इनकी कंप्लीट तुलना इनके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि के आधार पर यहां ट्रक जंक्शन पर इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
फ्रंट लुकिंग और बॉडी निर्माण तुलना
फोर्स अर्बनिया टैंपो ट्रैवलर और टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर ये दोनों ही आकर्षक बॉडी निर्माण और शानदार फ्रंट लुकिंग के साथ पेश किए गए हैं। अर्बेनिया टेंपो ट्रैवलर में आपको बड़ी विंडशील्ड मिलती है। वहीं कंपनी की बैजिंग है। इसे कंपनी ने बेहतर तरीके से डिजायन किया है। इसमें ड्राइवर की दोनों साइड की विंडों के पास विजुअलिटी मिरर हैं और पैसेंजर सीटों के पास भी मजबूत शीशे दिए गए हैं। इसके अलावा बड़ी हेलोजेन हैडलाइट्स के साथ ही डिजायनयुक्त जालियां हैं। इंडीकेटर्स भी स्टाइलिश हैं।
दूसरी ओर टाटा विंगर के इस टैंपो ट्रैवलर में भी लंबी और बड़ी विंडशील्ड आती है। इसमें विंडशील्ड के नीचे टाटा का लोगो लगा है वहीं बंपर पर विंगर की बैजिंग है। डबल ग्रिल और हैडलाइट्स एवं इंडीकेटर्स दिए गए हैं। साइड मिरर के अलावा इस गाडी में सेफ्टी के साथ शीशे लगाए गए हैं।
इंजन परफॉर्मेंस और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स
फोर्स अर्बनिया टैंपो ट्रैवलर और टाटा विंगर टैंपो ट्रैवलर के इंजन दमदार हैं। इनमें अर्बनिया टैंपो ट्रैवलर का इंजन FM 2.6 CR ED TCIC टेक्निक के साथ निर्मित है। यह बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करता है। इससे 115 hp पावर मिलती है। इंजन में 4 सिलेंडर प्रयुक्त किए गए हैं। यह 350 Nm अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इससे ज्यादा पेलोड होने पर भी बेहतर ड्राइविंग में कोई दिक्कत नहीं आती। इस टैंपो ट्रैवलर में आपको 5 फॉरवर्ड एवं 1 रिवर्स का गियरबॉक्स मिलता है। इसकी अधिकतम स्पीड 80 kmph है। यह ट्रैवलर 70 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है।
दूसरी ओर टाटा विंगर टैंपो ट्रैवलर का इंजन 2.2-litre DiCOR टेक्निक से निर्मित पावरफुल इंजन है। इससे 100 HP की पावर मिलती है। इसमें भी 4 सिलेंडर का प्रयोग किया गया है। यह इंजन बीएस 6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स के अंतर्गत आता है। इसमें 200 Nm टार्क जनरेट होता है, जो इसके बेहतर प्रदर्शन के लिए पर्याप्त माना जाता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर की है। यह भी अधिकतम स्पीड 80 kmph प्रदान करता है। इसमें आपको TA-70 का गियरबॉक्स मिलेगा।
व्हीकल का नाम | फोर्स अर्बनिया टैंपो ट्रैवलर | टाटा विंगर टैंपो ट्रैवलर |
इंजन | FM 2.6 CR ED TCIC | 2.2-litre DiCOR |
पावर | 115 | 100 HP |
गियरबॉक्स | 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स | TA-70 |
जीवीडब्ल्यू | 3625 KG | 3495 KG |
फ्यूल कैपेसिटी | 70 लीटर | 60 लीटर |
सीटिंग कैपेसिटी | ड्राइवर + 10 पैसेंजर्स | ड्राइवर+ 9 पैसेंजर्स |
अधिकतम स्पीड | 80 Kmph | 80 Kmph |
ब्रेक्स और सस्पेंशन की तुलना
फोर्स अर्बनिया टैंपो ट्रैवलर में Hydraulic, Vacuum Assisted ब्रेक के साथ ही पार्किंग ब्रेक आते हैं जो Mechanical, Acting on Transmission के साथ हैं। इसी तरह टाटा विंगर टैंपो ट्रैवलर में ABS 9.1, Disk brake/Drum Brake आते हैं लेकिन इसके पार्किंग ब्रेक फोर्स अर्बनिया की तरह Mechanical, Acting on Transmission टाइप आते हैं।
फोर्स अर्बेनिया टैंपो ट्रैवलर का फ्रंट सस्पेंशन Parabolic Leaf spring - for RFS Transverse Leaf spring - for IFS और रियर सस्पेंशन Parabolic Leaf spring टाइप का है। वहीं टाटा विंगर टैंपो ट्रैवलर का फ्रंट सस्पेंशन McPherson Strut with coil spring और रियर सस्पेंशन Leaf spring टाइप है।
केबिन और सीटिंग कैपेसिटी
फोर्स अर्बनिया टैंपो ट्रैवलर का केबिन बॉडी ऑप्शन में आता है। इसमें पर्याप्त स्पेस के साथ AC सुविधा मिलती है। इससे ड्राइवर को पूरा आराम मिलता है। इसमें ड्राइवर के अलावा 10 पैसेंजर की सीटिंग कैपेसिटी आती है। वहीं ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम दिया गया है। ड्राइवर सीट एडजस्टेबल आती है। इसमें Reclining seat दी गई है। दूसरी ओर टाटा विंगर टैंपो ट्रैवलर का केबिन भी एयरकंडीशनिंग है। इसमें ड्राइवर के अलावा 9 पैसेंजर की सीटें जो Maharaja seats टाइप हैं। इस टैंपो ट्रैवलर में भी ड्राइवर इंफो डिस्प्ले सिस्टम है। ड्राइवर की सीट एडजस्टेबल आती है।
व्हीलबेस और टायर्स
फोर्स अर्बनिया टैंपो ट्रैवलर का व्हीलबेस 3350 mm आता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। इसके फ्रंट और रियर टायर 235/65 R16 C, Radial / Tubeless आते हैं। टाटा विंगर टैंपो ट्रैवलर का व्हीलबेस 3488 mm है। इसके फ्रंट और रियर टायर Rim: 5.5J, LT 195 R15 साइज में आते हैं।
कीमत कंपेयरिंग
फोर्स अर्बनिया टैंपो ट्रैवलर की कीमत 28.99 लाख से 29.25 लाख रुपये तक है। वहीं टाटा विंगर की कीमत कंपनी ने अभी जारी नहीं की है, यह जल्द ही जारी होने की संभावना है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT