एनर्जी इन मोशन भारत में लॉन्च करेगी फोटॉन के इलेक्ट्रिक हेवी कमर्शियल व्हीकल्स
भारत की सड़कों पर जल्द ही चीन की प्रमुख कंपनी फोटॉन मोटर के इलेक्ट्रिक हैवी कमर्शियल वाहन दौड़ते नजर आएंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हे। हाल ही में रविंद्रा एनर्जी लिमिटेड (REL) की सहायक कंपनी एनर्जी इन मोशन (EIM) ने चीन की अग्रणी कमर्शियल वाहन निर्माता बीक्यूई फोटॉन मोटर कंपनी लिमिटेड के साथ एक विशेष साझेदारी की है। इस समझौते के तहत, फोटॉन के एडवांस इलेक्ट्रिक हैवी कमर्शियल व्हीकल्स (HCVs) को भारत में वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही से लॉन्च किया जाएगा। आइए, इस खबर को विस्तार से समझते हैं।
तकनीक और बैटरी लागत के दम पर डीजल ट्रकों से मुकाबला करेंगे ई-ट्रक
अभी तक भारत में इलेक्ट्रिक ट्रक को खरीदना उसकी लागत के कारण एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन विकसित होती तकनीक और घटती बैटरी लागत ने इलेक्ट्रिक ट्रकों को अब डीजल ट्रकों के समकक्ष बना दिया है। रविंद्रा एनर्जी लिमिटेड के उपाध्यक्ष और एनर्जी इन मोशन (EIM) के प्रबंध निदेशक नरेंद्र मुरकुंबी ने फोटॉन के साथ हुए समझौते पर कहा, “फोटॉन के साथ यह साझेदारी हमारे क्लीन मोबिलिटी मिशन और ऊर्जा नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। EIM के माध्यम से हम भारत में विश्वस्तरीय इलेक्ट्रिक हेवी वाहनों को पेश करने के लिए तैयार हैं। ये वाहन पारंपरिक डीजल ट्रकों के बेहतर, पर्यावरण-संवेदनशील और लागत-प्रभावी विकल्प होंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल ट्रक उपलब्ध कराना है, बल्कि एक मजबूत चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित करना है, जिससे देश भर में इलेक्ट्रिक ट्रकिंग को अपनाना आसान हो सके। भारतीय ट्रक बेड़े में केवल 4% ट्रक हैं, लेकिन ये 30% से ज्यादा कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक ट्रकों की भूमिका पर्यावरण संतुलन में अत्यंत अहम होगी। खास बात यह है कि आज की तकनीक और घटती बैटरी लागत के कारण इलेक्ट्रिक हैवी वाहन अब डीजल विकल्पों के मुकाबले प्रतिस्पर्धी हो चुके हैं और वह भी किसी सरकारी सब्सिडी के बिना।
एनर्जी इन मोशन (EIM) को लॉन्च का विशेष अधिकार
इस साझेदारी से एनर्जी इन मोशन (EIM) को भारत में फोटॉन के इलेक्ट्रिक हेवी-ड्यूटी ट्रकों को असेंबल करने और बाजार में उतारने का विशेष अधिकार प्राप्त होगा। फोटॉन, BAIC ग्रुप की सहायक कंपनी है और वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक सेमी-ट्रक निर्माण में अग्रणी मानी जाती है। 2024 में कंपनी ने 6 लाख से अधिक कमर्शियल वाहनों की बिक्री दर्ज की और वह ट्रक, टिपर, बस और रेफ्रिजरेटेड वैन जैसे विविध सेगमेंट्स में अपनी मजबूत उपस्थिति रखती है। उल्लेखनीय है कि फोटॉन चीन की पहली कमर्शियल वाहन कंपनी है जिसे ऑटोनॉमस ड्राइविंग रोड टेस्ट लाइसेंस मिला है।
EIM पूरे देश में बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग नेटवर्क खड़ा करेगी
EIM का फोकस केवल ट्रक निर्माण नहीं, बल्कि पूरे देश में बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग नेटवर्क खड़ा करना भी है। इसके लिए कंपनी अपनी मूल संस्था रविंद्रा एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से रिन्यूएबल एनर्जी से बैटरियों को चार्ज करेगी। रविंद्रा एनर्जी लिमिटेड, EIM में 49.5% की हिस्सेदारी रखता है, जबकि शेष निवेश अन्य साझेदारों द्वारा किया गया है।
इस रणनीतिक कदम से भारत में इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स की स्वीकृति को बढ़ावा मिलेगा और देश की ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरणीय लक्ष्यों और सतत विकास की दिशा में एक अहम योगदान मिलेगा।
अगर आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, ई-रिक्शा, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि तो ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जहां विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए सही वाहनों का चुनाव कर उस पर चल रहे ऑफर और ऑनरोड कीमत की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY