एक एनजीओ दे रहा 24 घंटे यात्रियों को लाने-ले जाने की सुविधा
भारतीय कमर्शियल वाहनों में आजकल ई- रिक्शा का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ई-रिक्शा पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। इनमें ध्वनि और वायु प्रदूषण बिल्कुल नहीं होता। ई- रिक्शा में पैसेंजर कंफर्ट महसूस करते हैं। ऐसे में अमरनाथ यात्रा के दौरान थके-हारे श्रद्धालुओं को डोमेल से बालटाल के आधार शिविर तक इलेक्ट्रिक रिक्शा से लाने-ले जाने के लिए एक एजीओ ने अनूठी सेवा शुरू की है। यह सेवा एकदम मुफ्त है और 24 घंटे जारी रहती है। इस एनजीओ द्वारा यहां बैटरी से संचालित होने वाले इलेक्ट्रिक रिक्शा की सुविधा प्रदान की गई है। आइए, जानते हैं क्या है अमरनाथ यात्रा के दौरान फ्री ई- रिक्शा सर्विस और यात्रियों को इससे क्या मिल रही है सुविधा?
क्या है अमरनाथ में मुफ्त ई-रिक्शा फेसिलिटी?
बता दें कि कानपुर के एक गैर सरकारी संगठन (ngo) ने इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान कठिन चढ़ाई वाले रास्तों पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा मुहैया कराया है। इसे डोमेल से बालटाल के आधार शिवर तक और इसके बाद वापस आने के लिए तीर्थयात्रियों को मुफ्त ई-रिक्शा सर्विस शुरू की है। अमरनाथ यात्रा में दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र गुफा के दर्शन करने हजारों की संख्या में तीर्थयात्री भारत के कोने-कोने से पहुंचते हैं। पहाड़ी रास्ते में 24 km पैदल चलने के बाद अमरनथ बाबा की पवित्र गुफा तक पहुंचने में यात्री बुरी तरह थक जाते थे। थके हारे यात्री टट्टू किराये पर लेते रहे हैं। लेकिन ये महंगे भी पड़ते हैं। यात्री इस मार्ग में आसानी से पहुंच सकें और उन्हें राहत महसूस हो, इसे ध्यान में रखते हुए एनजीओ ने मुफ्त ई- रिक्शा सेवा शुरू की है। इससे तीर्थयात्रियों को जल्दी पहुंचने के साथ पैसे की बचत हो रही है वहीं उन्हे थकान नहीं होती है।
ई-रिक्शा में एक साथ 5 यात्री करते हैं सवारी
अमरनाथ यात्रा के दौरान ई- रिक्शा संचालन की फ्री सर्विस प्रदान करने वाले एनजीओ एक बार में 5 तीर्थयात्रियों को लाने- ले जाने की सुविधा प्रदान कर रहा है। अभी गुफा तक पहुंचने के लिए कठिन रास्ते में करीब 1 घंटे का समय लग जाता था लेकिन अब ई- रिक्शा सुविधा के कारण इसमें लगभग 10 मिनट का ही समय लग रहा है। इस संबंध में हरियाणा के रहने वाले एक यात्री ने बताया कि उसने ई- रिक्शा सेवा का लाभ लिया है, वह पहली बार अमरनाथ यात्रा करने आया है। गुफा से वापस आना बहुत ही थका देने वाला होता है लेकिन ई-रिक्शा से उसे राहत मिली है। यात्रियों को कहना था कि जिन्होंने भी यह सेवा शुरू की है वे धन्यवाद के पात्र हैं। उधर कानपुर के रहने वाले एक ई- रिक्शा चालक का कहना था कि वह अमरनाथ यात्रा के दौरान गुफा वाले रास्ते में एक दिन में 16 से 18 सवारियां ले जा सकता है। यह रास्ता करीब 5 km दूरी का है।
ई- रिक्शा को चार्ज करने की जगह कराई उपलब्ध
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को फ्री ई- रिक्शा सुविधा प्रदान करने वाले एनजीओ को श्राइन बोर्ड ने डोमेल में एक्सेस कंट्रोल गेट के पास स्टॉपेज-कम चार्जिंग प्वाइंट के लिए निशुल्क जगह उपलब्ध करवाई है।
पिछले साल शुरू हुई थी ई-रिक्शा सेवा
जिस रास्ते से गुफा से वापस आते समय यात्रियों के पैरों में छाले पड़ जाते थे, वह रास्ता ई- रिक्शा सुविधा के कारण सुगम हो गया है। हरियाणा के एक यात्री प्रदीप का कहना था कि इतनी लंबी दूरी पैदल तय करने में पैरों में छाले पड़ जाया करते थे लेकिन इस बार इस समस्या का समाधान ई- रिक्शा की सेवा से हो गया है। इधर ई- रिक्शा सेवा के मैनेजर संदीप अग्रवाल का कहना है कि पिछले साल इस सेवा के परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया था, इसमें सफलता मिलने पर इनकी संख्या बढ़ा दी गई।
पर्यावरण को नहीं होगा कोई नुकसान
ई- रिक्शा सेवा से अमरनाथ बर्फानी बाबा के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों को जो सुविधा दी जा रही है उससे पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। ये ई- रिक्शा एकदम शोररहित और जीरो एमिशन के हैं। इस सेवा से मार्ग में भंडारे की सेवा प्रदान करने वाले भी खुश है कि उन्हे बाबा के भक्तों की सेवा का और ज्यादा अवसर मिल सकेगा।
क्रिटिकल केयर एंबुलेंस सेवा भी है उपलब्ध
अमरनाथ यात्रा में यदि कोई बुजुर्ग या अन्य बीमार हो जाता है तो यहां तुरंत क्रिटिकल केयर एंबुलेंस सर्विस भी मुहैया कराई जाती है। यह सेवा हरियाणा के एक अमरनाथ भक्त ने कुछ साल पहले शुरू की थी जो यहां भंडारा भी आयोजित करते हैं। इनका कहना है कि किसी ना किसी तरह से बाबा के भक्तों की सेवा हो यही इच्छा रहती है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT