महानगर गैस लिमिटेड ने की सीएनजी प्रोत्साहन की घोषणा
देश में हरित ईंधन विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा सीएनजी भी प्रदूषण रहित फ्यूल है। सीएनजी से चलने वाले वाहनों संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। दिल्ली और दूसरे कई महानगरों में परंपरागत फ्यूल वाले वाहनों से लगातार बढ़ते पॉल्यूशन से मुक्ति पाने के लिए सीएनजी वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकारों के अलावा सीवी इंडस्ट्री भी सीएनजी को प्रोत्साहित कर रहे हैं। दिल्ली के बाद मुंबई मेट्रोपॉलिटिन क्षेत्र (Mumbai Metropolitan Area) में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने की दिशा में हाल ही आकर्षक ऑफर दिया गया है। यहां सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए महानगर गैस लिमिटेड कंपनी ने नई रेटोफिटेड सीएनजी कारों सहित अन्य सभी प्रकार के सीएनजी वाणिज्यक वाहनों के लिए मुफ्त ईंधन कार्ड योजना की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत सीएनजी कमर्शियल वाहनों के लिए 20,000 रुपये से लेकर 500,000 रुपये के मध्य मुफ्त ईंधन कार्ड वितरित किए जाएंगे। आइए,जानते हैं ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में क्या है यह अनूठी योजना और कैसे उठाएं इसका फायदा?
जानें, क्या है मुफ्त ईंधन कार्ड प्रोत्साहन योजना?
बता दें कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया में डीजल एवं पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के कारण प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है, इससे लोगों को सांस आदि कई तरह की तकलीफे उठानी पड़ती हैं। इस प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए महानगर गैस लिमिटेड ने मुफ्त ईंधन कार्ड प्रोत्साहन स्कीम शुरू की है। इसमें नई या रेटोफिटेड कार एवं अन्य सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों के लिए 20 हजार से 5 लाख रुपये तक के सीएनजी ईंधन कार्ड मुफ्त प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में एमजीएल के प्रबंध निदेशक आशु सिंघल ने कहा कि महानगर गैस लिमिटेड सीएनजी महोत्सव के तहत कंपनी मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में नए सीएनजी वाहन खरीदने वालों या मौजूदा पेट्रोल- डीजल वाहनों को गैस में बदलने के लिए प्रोत्साहन देगी। उन्होंने कहा कि यह योजना हरित और स्वच्छ ईंधन सीएनजी के अधिक से अधिक उपयोग के लिए शुरू की गई है।
कैसे और कितना मिलेगा फ्री ईंधन कार्ड का लाभ?
आप यदि मुंबई में रहते हैं और सीएनजी वाहनों का उपयोग करते हैं, तो महानगर गैस लिमिटेड की आकर्षक योजना मुफ्त ईंधन कार्ड का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए कारों के लिए इस ईंधन कार्ड की प्रोत्साहन की राशि 19,999 रुपये, छोटे एवं मध्यम और बड़े कमर्शियल वाहनों के लिए है, जो कि 3.5 टन से 10 और 15 टन तक के वाहन हैं। उनके लिए क्रमश: 200,000 रुपये, 3,5,0000 रुपये और अधिकतम 500,000 रुपये रहेगी। सीएनजी बसों के मालिक भी 300,000 रुपये तक के ईंधन कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
लाभार्थियों के लिए 310 आउटलेट्स बनाए
मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड ने मुफ्त ईंधन कार्ड सीएनजी प्रोत्साहन स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कुल 310 आउटलेट्स बनाए हैं। इसके अलावा वाणिज्यिक वाहन भी घाटकोपर और गोरेगांव में चुनिंदा बेस्ट बस डिपो में गैस भरने के लिए इनका उपयोग कर सकेंगे। सभी लाभार्थियों काे योजना का लाभ मिलेगा |
सीएनजी किट वितरकों के साथ की पार्टनरशिप
महानगर गैस लिमिटेड कंपनी ने सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जो मुफ्त ईंधन कार्ड प्रोत्साहन योजना शुरू की है उसे सफल बनाने के लिए सीएनजी किट वितरकों के साथ साझेदारी की है। इधर एमजीएल के एमडी आशु सिंघल ने कहा कि हमने सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ओईएम के साथ-साथ वाहनों को रेटोफिट करने के लिए सीएनजी किट वितरकों के साथ भी साझेदारी की है। इन्होंने उम्मीद जताई है कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा फायदा सीएनजी वाहन चालकों को होगा।
एमएलजी 10 लाख वाहनों के लिए एकमात्र वितरक
एमएलजी करीब 10 लाख वाहनों के लिए सीएनजी का एकमात्र वितरक है। इसमें 350,000 ऑटो रिक्शा, 45,000 कारें और 60 हजार से अधिक कैब एवं 3 हजार एलसीवी एवं 2600 पब्लिक बसें शामिल हैं।
सीएनजी फ्यूल के ये हैं फायदे
सीएनजी से वाहन चलाने के कई फायदे आपको मिलते हैं जो इस प्रकार हैं-:
- सीएनजी से वाहन अच्छी माइलेज प्रदान करता है।
- इस ईंधन से प्रदूषण नहीं फैलता यह कार्बन को कम करती है।
- सीएनजी के प्रयोग से वाहन के स्पार्क प्लग की लाइफ बढ़ती है।
- सीएनजी हवा से भी हल्की होने के कारण लीक होने की स्थिति में तुरंत हवा में फैल जाती है। इससे कोई हादसा होने का खतरा नहीं रहता।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT