Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
राकेश खंडेलवाल
26 दिसंबर 2024

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक तमिलनाडु संयंत्र में बैटरी असेंबली लाइन स्थापित करेगी

By राकेश खंडेलवाल News Date 26 Dec 2024

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक तमिलनाडु संयंत्र में बैटरी असेंबली लाइन स्थापित करेगी

इन हाउस बैटरी असेंबली प्लांट की स्थापना से मिलेंगे कई लाभ

ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड (Greaves Cotton Limited) की ई-मोबिलिटी इकाई ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Greaves Electric Mobility) तमिलनाडु के रानीपेट स्थित अपने प्लांट में इन हाउस बैटरी असेंबली लाइन स्थापित करेगी। कंपनी वित्तीय वर्ष 2027 तक इस प्लानिंग को कंप्लीट करने की योजना बना रही है। इन हाउस बैटरी असेंबली लाइन की स्थापना से कंपनी सहित सरकार व आम आदमी को फायदा मिलेगा। बैटरी की लागत कम होने से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में कमी आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।  हाल ही में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ने शेयरों के सार्वजनिक निर्गम के लिए अपने डॉक्यूमेंट सबमिट किए हैं। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट से कंपनी की प्लानिंग के बारे में जानते हैं।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इन ब्रांड के तहत बेचती है ईवी

बेंगलुरु बेस्ड ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड की शाखा है। यह एली, ग्रीव्स और इलेक्ट्रा ब्रांडों के तहत इलेक्ट्रिक और आईसीई तिपहिया वाहनों का निर्माण और बिक्री करती है। साथ ही एम्पीयर ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का निर्माण और बिक्री में संलग्न है। वर्तमान में कंपनी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाहरी सप्लायर्स से असेंबल बैटरी पैक खरीदता है। जिसकी लागत ज्यादा होती है। सामान्य: इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर व्हीकल की निर्माण लागत में बैटरी की लागत 35-40% तक होती है। जबकि इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए बैटरी पैक की लागत 54% है।

बैटरी खरीद लागत कंपनी के कुल व्यय के 25% से अधिक, अब घटाएगी लागत

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिथियम-आयन बैटरी को खरीदने के लिए बहुत अधिक राशि खर्च करती है। यह कंपनी के कुल व्यय का 25 प्रतिशत से अधिक तक होता है। अगर कंपनी इन हाउस बैटरी असेंबली प्लांट स्थापित करती है तो इसका लाभ सभी को मिलेगा। इन-हाउस बैटरी असेंबली की प्लानिंग कंपनी के लागत दक्षता में सुधार के प्रयासों का हिस्सा है।

कंपनी ने अपने डीआरएचपी में कहा, "कॉस्ट एफिशिएंसी, क्वालिटी कंट्रोल और सप्लाई चेन की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए, हम वित्तीय वर्ष 2027 तक अपने रानीपेट कारखाने में इन-हाउस बैटरी पैक असेंबली स्थापित करने की प्लानिंग कर रहे हैं।"

कंपनी ने कहा कि वह वैकल्पिक बैटरी प्रौद्योगिकियों के साथ बैटरी पैक विकसित करने में निवेश करने तथा लागत में कटौती, चार्जिंग समय को कम करने और दक्षता में सुधार के लिए नए फॉर्मूलेशन का मूल्यांकन करने की योजना बना रही है।

हर साल 4 लाख यूनिट उत्पादन का लक्ष्य

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की असेंबली लाइन की वार्षिक स्थापित क्षमता 4 लाख यूनिट होगी। असेंबली लाइन को मई 2026 में चालू करने की उम्मीद है। वहीं कमर्शियल उत्पादन जुलाई 2026 से शुरू हो जाएगा। कंपनी अपने प्रस्तावित आईपीओ से 1,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। साथ ही शुद्ध आय में से 82.9 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वह बैटरी असेंबली क्षमता स्थापित करने में करेगी।

कंपनी ने की 13 आपूर्तिकर्ताओं की पहचान

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने सेल की आपूर्ति के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया, चीन और भारत में 13 सप्लायर्स की पहचान की है, जो बैटरी पैक असेंबली लाइन के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराएंगे। हालांकि, ऑटोमेकर ने अभी तक सेल सप्लायर्स के साथ कोई निश्चित आपूर्ति व्यवस्था नहीं की है।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, टिपर, ट्रक, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top