स्वच्छ लॉजिस्टिक्स सेक्टर में क्रांति, 10,000 एलएनजी व ईवी ट्रकों की तैनाती का लक्ष्य
भारत में स्वच्छ और टिकाऊ लॉजिस्टिक्स को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए एस्सार ग्रुप के अधीन ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से पुणे के चाकन औद्योगिक क्षेत्र में तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) से चलने वाले ट्रकों के एक नए बेड़े को हरी झंडी दिखाई।
इस बेड़े का निर्माण ब्लू एनर्जी मोटर्स (BEM) द्वारा किया गया है, जो एलएनजी ट्रकों के अग्रणी निर्माता हैं। ग्रीनलाइन का यह कदम भारत में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जहां सड़क परिवहन देश के कुल कार्बन उत्सर्जन में लगभग 15% का योगदान देता है। इसमें 4 मिलियन से ज्यादा देश की सड़कों पर दौड़ने वाले डीजल ट्रक शामिल हैं।
10 हजार ट्रकों की तैनाती लक्ष्य, 1 मिलियन टन CO₂ में संभावित कटौती
ग्रीनलाइन की योजना अगले चरण में 10,000 से अधिक एलएनजी और ईवी ट्रकों को तैनात करने की है, जिन्हें देशभर में स्थापित एलएनजी फ्यूल स्टेशन, ईवी चार्जिंग पॉइंट्स और बैटरी स्वैपिंग सुविधाओं के नेटवर्क से सहायता मिलेगी। कंपनी का उद्देश्य इन माध्यमों से हर साल लगभग 1 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन में कटौती करना है।
ग्रीन लाइन के पास 650 ट्रकों का बेड़ा, 40 मिलियन किमी से अधिक दूरी की तय
वर्तमान में ग्रीनलाइन का 650 से अधिक ट्रकों का बेड़ा है जो एफएमसीजी (FMCG), ई-कॉमर्स, धातु एवं खनन, सीमेंट, तेल और गैस और रसायन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सेवाएं दे रहा है। इन ट्रकों ने अब तक 40 मिलियन किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है और 10,000 टन से ज्यादा CO₂ उत्सर्जन को पहले ही कम कर चुके हैं।
साझेदारी पर श्रीराम फाइनेंस की टिप्पणी
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक जीएम जिलानी ने कहा, “यह साझेदारी स्वच्छ ईंधन प्रौद्योगिकी में हमारा पहला निवेश है, जो हमारी जिम्मेदार फाइनेंसिंग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम एक ऐसा परिवहन इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं जो पर्यावरणीय अखंडता को आर्थिक व्यवहार्यता के साथ जोड़ता है।”
ग्रीनलाइन सीईओ का विजन
ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस के सीईओ आनंद मिमानी ने कहा, “हमारा बेड़ा विस्तार सिर्फ संख्या की बात नहीं है, यह प्रभाव की बात है। यह पहल भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर को टिकाऊ, आधुनिक और स्वच्छ मार्ग पर ले जाने के हमारे मिशन का हिस्सा है।”
हरित परिवहन के लिए नीति, पूंजी और नवाचार का संगम
इस पहल के माध्यम से भारत के सबसे प्रदूषणकारी क्षेत्रों में से एक सड़क लॉजिस्टिक्स को बदलने की एक संरचित और व्यावसायिक दृष्टिकोण सामने आया है। यह न केवल हरित गतिशीलता को गति देगा, बल्कि छोटे-बड़े सभी व्यवसायों के लिए ग्रीन लॉजिस्टिक्स को वित्तीय रूप से सुलभ भी बनाएगा।
यह साझेदारी भारत में उभरते ग्रीन ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम को मजबूती देती है, जिसमें शून्य-कार्बन लॉजिस्टिक्स, फाइनेंशियल इनक्लूजन, और नीति निर्माताओं का सहयोग तीनों मिलकर भविष्य के लिए देश की लॉजिस्टिक्स प्रणाली को नया आकार दे रहे हैं।
अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY