जानें, आप भी कैसे बढ़ा सकते हैं अपने ट्रक का माइलेज
भारत में आज भी अधिकांश वाणिज्यिक वाहन डीजल ओर पेट्रोल फ्यूल से संचालित हो रहे हैं, जबकि यह ईंधन लगातार महंगा होता जा रहा है। ऐसे में यदि आपके पास भी कोई कमर्शियल व्हीकल है तो उसकी माइलेज पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है। माइलेज बढ़िया होगी तो आपको हर दिन के हिसाब से जो बचत होगी वह महीने भर में हजारों का मुनाफा प्रदान कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ माइलेज कम होने पर आपको बचत होना तो दूर ट्रांसपोर्ट बिजनेस में घाटा होना शुरू हो जाएगा। महंगाई के इस युग में ट्रक खरीदना वैसे ही आसान काम नहीं है और खरीद लिया है तो उसे इस तरह से अपडेट रखें कि वह माइलेज सही देता रहे। किसी भी कैटेगरी का कमर्शियल वाहन हो उसकी तमाम खासियतों के साथ उसकी बढ़िया माइलेज का होना लाभप्रदता को बढ़ाता है। यहां ट्रक जंक्शन पर यह आर्टिकल सभी ट्रक व्यवसायियों के लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि इसमें माइलेज बढ़ाने की बहुत ही आसान टिप्स बताई गई हैं। इसे ध्यान से पढ़ें और शेयर करें।
ये हैं ट्रक माइलेज बढ़ाने के आसान टिप्स
भारत में ट्रक कैटेगिरी में जो भी वाहन हो उनकी अच्छी माइलेज हर ट्रक मालिक देखना चाहता है, ऐसे में यदि आपके पास भी किसी श्रेणी का ट्रक हैं तो उसकी माइलेज बढ़ाना आवश्यक है। यहां माइलेज बढ़ाने की कुछ खास टिप्स बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं :
1. ट्रक में एक ही फ्यूल का उपयोग करें
आपका ट्रक कम माइलेज दे रहा है तो इसकी एक खास वजह यह भी हो सकती है कि सही ईंधन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। कंपनी की ओर से जिस तरह के फ्यूल का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाए उसे ही डलवाएं। कई बार विज्ञापनों के भ्रम में आकर अन्य प्रकार के तेल डलवा लिया जाता है। इससे इंजन पर असर होता है और माइलेज घटती है। कंपनी वाहन निर्मित करते समय फ्यूल का निर्धारण भी करती है।
2. तेज रफ्तार से गाड़ी नहीं चलाएं
आप लोड के साथ गाड़ी चला रहे हो या खाली इन दोनों ही स्थितियों में ओवरस्पीड ठीक नहीं होती। तेज गति से गाड़ी चलाने पर आपके ट्रक का तेल जल्दी खत्म हो सकता है। वहीं इससे इंजन पर भी प्रेशर पड़ता है। इसके अलावा जब ट्रक को रोकना हो तो गति धीमी रखनी चाहिए, अचानक ब्रेक लगाना उचित नहीं है। सही तरीके से गाड़ी चलाने और ठीक से ब्रेक लगाने पर ही माइलेज बढ़ता है।
3. एक्स्ट्रा एक्सेसरीज का उपयोग नहीं करें
अधिकांश ट्रकों पर दिखावे के लिए कई प्रकार की अनावश्यक एक्सेसरीज लगवा ली जाती है। इससे माइलेज पर विपरीत असर पड़ता है। वहीं कुछ ड्राइवर केबिन की छत पर भारी वजन का सामान रखवा लेते हैं। इससे भी माइलेज कम हो जाती है। अपने ट्रक को मेनटेन रखें और एक्स्ट्रा एक्सेसरीज के इस्तेमाल से बचें।
4. AC का इस्तेमाल कम करें
यह जरूरी नहीं है कि सभी गाडियों में AC होता है, लेकिन जिन ट्रकों में एसी केबिन हो वे अनावश्यक एसी नहीं चलाएं। इससे ईंधन की खपत बढ़ती है। एसी का प्रयोग जितना कम हो उतना अच्छा। यदि कहीं ज्यादा देर तक ठहरना पड़े और गाडी का इंजन चल रहा है तो इससे भी माइलेज प्रभावित होता है। इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपकी गाड़ी अच्छी माइलेज प्रदान करेगी।
5. जीपीएस का करें उपयोग
आप अपने ट्रक का माइलेज बढ़ाना चाहते हैं तो जीपीएस का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। इससे ट्रैफिक भी अपडेट रहेगा और यदि डायवर्जन भी हो रहा है तो इसका पता पहले ही लग जाता है। जीपीएस से पता चलने पर अनावश्यक गलत रूट पर नहीं जाना पड़ेगा। इससे ईंधन की बचत होगी।
6. ट्रक के टायरों पर ध्यान दें
आपका ट्रक यदि सही माइलेज प्रदान नहीं कर पा रहा है तो इसका एक कारण टायरों की खराब कंडीशन भी हो सकता है। समय-समय पर टायरों में हवा भी चेक करते रहना चाहिए। स्पीड में कमी आने पर ईंधन की खपत बढ़ेगी। आजकल कई उपकरण ऐसे आ गए हैं जो टायरों की अच्छी तरह से जांच कर सकते हैं।
सम्बंधित खबर : जाने कैसे बदले अपने कमर्शियल व्हीकल्स को डीजल से इलेक्ट्रिक में
ट्रक जंक्शन करेगा आपकी मदद
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT