वाहन निर्यात के संबंध में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की रिपोर्ट जानिए
भारत की वाहन निर्माता कंपनियां देश के साथ-साथ विदेशी बाजारों में छाई हुई है। नए साल 2025 के पहले महीने जनवरी में देश की प्रमुख वाहन कंपनियों ने यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया कैटेगरी के निर्यात में शानदार ग्रोथ दर्ज की है, जो भारतीय ऑटो उद्योग के वैश्विक मंच पर अपनी स्थिति को और मजबूत करने का संकेत है। जनवरी में यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया सहित सभी प्रमुख श्रेणी के निर्यात में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी में कुल वाहन निर्यात पिछले साल जनवरी की तुलना में 40.2 प्रतिशत बढ़ गया। आइए, ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में जनवरी के दौरान हुए इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में जानते हैं।
तिपहिया वाहनों निर्यात 20 प्रतिशत अधिक
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने इस संबंध में आंकड़े सार्वजनिक किए हैं। इसके अनुसार जनवरी 2025 में 3 व्हीलर का निर्यात करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 23,859 यूनिट, यात्री वाहन निर्यात करीब 17 प्रतिशत बढ़कर 57,585 यूनिट और जबकि दोपहिया निर्यात 46.2 प्रतिशत बढ़कर 3,80,528 यूनिट रहा है।
घरेलू बाजार में मिली कम ग्रोथ
देश की ऑटो कंपनियों ने जहां निर्यात में वृद्धि हासिल की है, वहीं घरेलू बाजार में उन्हें मंदी का सामना करना पड़ा है। SIAM की रिपोर्ट के अनुसार यात्री वाहनों की खेप 3,99,386 (1.6 प्रतिशत की वृद्धि) यूनिट के साथ स्थिर रहीं। दोपहिया वाहनों की खेप 2.1 प्रतिशत बढ़कर 15,26,218 यूनिट और तिपहिया वाहनों की खेप में 7.7 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है, जो निर्यात प्रतिशत को देखते हुए कम है।
यूटिलिटी वाहनों के निर्यात में सबसे ज्यादा 61.5 प्रतिशत की बढ़त
रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2025 में यूटिलिटी वाहन के निर्यात में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई है जो करीब 61.5 प्रतिशत है। इस महीने दोपहिया श्रेणी में स्कूटर और मोटरसाइकल दोनों के निर्यात में इजाफा हुआ। स्कूटर में 23.5 प्रतिशत और मोटरसाइकल में 49.7 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। जबकि कार निर्यात में पिछले साल की तुलना में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। प्रमुख ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माताओं) के बीच मारुति सुजूकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया ने जनवरी के दौरान निर्यात संख्या में इजाफा देखा। बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने भी इस महीने निर्यात में वृद्धि देखी।
10 महीने के दौरान कुल निर्यात में 20 प्रतिशत की ग्रोथ
वित्तवर्ष 2024-25 के दस महीनों (अप्रैल-जनवरी) की बात करें तो इस अवधि में भारत से कुल वाहन निर्यात करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ा है। इसमें यात्री वाहन श्रेणी में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। दोपहिया श्रेणी में करीब 23 प्रतिशत की बढ़त और तिपहिया श्रेणी की बिक्री स्थिर रही।
अगर आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर भरोसा कर सकते हैं। यहां ट्रक, पिकअप, टिपर, ट्रेलर, टैंपो ट्रैवलर, मिनी ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर और इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध है। आप अपनी पंसद के अनुसार बेस्ट हैवी कमर्शियल वाहन चुन सकते हैं। साथ ही ऑफर, लोन व ईएमआई सुविधा के लिए ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY