जेके लक्ष्मी सीमेंट ने स्विचलैब्स ऑटोमोबाइल्स के साथ साझेदारी में ईवी लॉजिस्टिक्स की ओर उठाया बड़ा कदम
सीमेंट इंडस्ट्री में अग्रणी कुछ कंपनियां लॉजिस्टिक्स में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को शामिल कर कार्बन उत्सर्जन घटाने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने की दिशा में काम कर रही हैं। अब इनमें एक नया नाम जेके लक्ष्मी सीमेंट का शामिल हो गया है। हाल ही में जेके लक्ष्मी सीमेंट ने अपने लॉजिस्टिक्स संचालन में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की तैनाती का ऐलान किया है। इस पहल के तहत, राजस्थान के सिरोही स्थित जेके पुरम प्लांट और गुजरात के कालोल स्थित ग्राइंडिंग यूनिट के बीच अब माल का परिवहन इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा किया जाएगा। आइए, इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
स्विचलैब्स के साथ साझेदारी
कंपनी ने स्विचलैब्स ऑटोमोबाइल्स के साथ साझेदारी में यह पहल शुरू की है। यह सहयोग लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नई सोच और हरित तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया एक साहसिक कदम है। इससे न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी बल्कि संचालन की प्रभावशीलता भी बरकरार रहेगी।
पायलट प्रोजेक्ट की सफलता से मिली प्रेरणा
कंपनी की इस पहल को शुरू करने के पीछे एक बड़ी वजह सफल पायलट परियोजना रही, जिसमें यह देखा गया कि सीमेंट परिवहन में ईवी उपयोग से संचालन की दक्षता प्रभावित नहीं हुई और मापनीय स्तर पर कार्बन फुटप्रिंट में कमी आई। इस अनुभव को आधार बनाकर अब कंपनी बड़े स्तर पर ईवी एकीकरण की ओर बढ़ रही है।
स्थायित्व और नवाचार का मेल
जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं निदेशक अरुण शुक्ला ने कहा, "स्थिरता हमारी व्यावसायिक दृष्टि का अभिन्न हिस्सा है। स्विचलैब्स के साथ हमारी साझेदारी न केवल लॉजिस्टिक्स संचालन में नवाचार को दर्शाती है, बल्कि यह हमारे पर्यावरणीय दायित्वों को भी गंभीरता से निभाने की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह पहल हमें सीमेंट सेक्टर की लॉजिस्टिक्स व्यवस्था में अग्रणी बदलावकर्ता बनाती है।"
स्वच्छ परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम
जेके लक्ष्मी सीमेंट का यह कदम भारत सरकार के स्वच्छ और हरित परिवहन अवसंरचना के लक्ष्य के साथ भी पूरी तरह मेल खाता है। इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से न केवल लॉजिस्टिक्स की लागत और प्रदूषण दोनों कम होंगे, बल्कि यह औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला को भी अधिक टिकाऊ और जिम्मेदार बनाएगा।
135 साल पुरानी है जेके ऑर्गनाइजेशन की विरासत
135 साल पुराने जेके ऑर्गनाइजेशन का हिस्सा जेके लक्ष्मी सीमेंट ने 1982 में अपना सफर शुरू किया था और आज यह 16.5 मिलियन टन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता के साथ उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी भारत में एक मजबूत उपस्थिति रखती है। रेडी-मिक्स कंक्रीट, जिप्सम प्लास्टर, वॉल पुट्टी और AAC ब्लॉक्स जैसे उत्पादों के साथ, कंपनी निर्माण क्षेत्र में नवाचार और गुणवत्ता का दूसरा नाम बन चुकी है।
ईवी लॉजिस्टिक्स को अपनाना उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें कंपनी 2030 तक 30 मिलियन टन उत्पादन क्षमता हासिल करने के साथ-साथ हरित और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को भी अपनाना चाहती है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ऑटो रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते हैं।