काइनेटिक कम्युनिकेशन्स लिमिटेड के प्लांट में होगा हाई एफिशिएंसी वाली मोटरों का प्रोडक्शन
Kinetic Communication : इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और ईवी पावरट्रेन सॉल्यूशन्स में अग्रणी कंपनी काइनेटिक कम्युनिकेशन लिमिटेड ने पुणे में एक नए मोटर प्लांट का उद्घाटन किया और अपने ई-पॉवर शिफ्ट सेल्स मीट में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के लिए एल 3 (L3) किट लॉन्च की। इनका उद्देश्य उन्नत विनिर्माण क्षमताएं और प्रगतिशील ईवी समाधान प्रदान करके भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वृद्धि का समर्थन करना है। मोटर प्लांट का उद्घाटन और L3 किट का लॉन्च भारत में टिकाऊ मोबिलिटी को आगे बढ़ाने के लिए काइनेटिक कम्युनिकेशन लिमिटेड की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। ये विकास उन्नत विनिर्माण में कंपनी के निवेश और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशन प्रदान करने के प्रति उसके समर्पण को प्रदर्शित करते हैं। इलेक्ट्रिक वाहन परिदृश्य के भीतर नवाचार, दक्षता और पर्यावरणीय स्थिरता से प्रेरित भविष्य में योगदान करना कंपनी का लक्ष्य है।
एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है मोटर प्लांट
पुणे के चिंचवाड़ में नया मोटर प्लांट 3,000 वर्ग मीटर में फैला है और यह टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हील इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए उच्च दक्षता वाली ब्रशलेस डीसी (BLDC) और स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर्स (PMSM) का उत्पादन करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। इस सुविधा में स्टेटर और रोटर के लिए समर्पित असेंबली लाइनें, एक परीक्षण प्रयोगशाला और इन-हाउस वाइंडिंग क्षमताएं शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए ऊर्जा-कुशल अभ्यास भी शामिल हैं। प्लांट को बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार का समर्थन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो इस क्षेत्र की बढ़ती मांगों को पूरा करने में स्थिरता के प्रति काइनेटिक कम्युनिकेशन की प्रतिबद्धता पर जोर देता है।
संस्थापक अरुण फिरोदिया ने कहा
काइनेटिक कम्युनिकेशन लिमिटेड के संस्थापक अरुण फिरोदिया ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "यह सुविधा अभिनव पावरट्रेन सॉल्यूशन्स के माध्यम से परिवहन के भविष्य को आकार देने के हमारे दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करती है। उन्नत विनिर्माण तकनीकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक प्रथाओं के साथ जोड़कर, हम ऐसे उत्पाद बना रहे हैं, जो वाहन के प्रदर्शन को बढ़ाते हैं और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाते हैं।
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के लिए एल3 किट
काइनेटिक कम्युनिकेशन ने मोटर प्लांट के अलावा, ई-पॉवरशिफ्ट बिक्री मीट में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के लिए एल3 किट भी लॉन्च की है। यह किट तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बाजार क्षेत्र में प्रदर्शन और दक्षता को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई है। L3 किट इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की बढ़ती मांग के अनुरूप पर्यावरण के अनुकूल शहरी ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देती है। ई-पॉवरशिफ्ट बिक्री मीट में दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और लखनऊ सहित प्रमुख भारतीय बाजारों के डीलर पार्टनर और काइनेटिक की बिक्री टीम एक साथ आए। कंपनी के नेतृत्व ने नवाचार, स्थिरता और "मेक इन इंडिया" पहल पर जोर देते हुए अपना रणनीतिक रोडमैप साझा किया।
वाइस चेयरमैन अजिंक्य फिरोदिया की टिप्पणी
काइनेटिक ग्रुप के वाइस चेयरमैन अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, "एल3 किट का लॉन्च इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उन्नत और सस्टेनेबल सॉल्यूशन विकसित करने पर हमारे अटूट फोकस का एक उदाहरण है। यह लॉन्च ईवी बाजार में हमारी पकड़ को मजबूत करता है और शहरी गतिशीलता के लिए एक हरित भविष्य को बढ़ावा देने के हमारे लक्ष्य का समर्थन करती है।
अगर आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर भरोसा कर सकते हैं। यहां ट्रक, पिकअप, टिपर, ट्रेलर, टैंपो ट्रैवलर, मिनी ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर और इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध है। आप अपनी पंसद के अनुसार बेस्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी चुन सकते हैं। साथ ही ऑफर, लोन व ईएमआई सुविधा के लिए ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT