लोड सॉल्यूशन के लिए पढ़े ये कुछ जरूरी बातें
भारत में ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बहुत बड़ा है, देश में लाखों की संख्या में ट्रक सड़कों पर रोजाना दौड़ते हैं। ट्रक गांव देहात से लेकर छोटे शहरों और महानगरों में माल लाने ले जाने और इसे डिलीवर करने की प्रक्रिया को आसान बनाते है। ऐसे में आप भी एक ट्रक खरीदकर उससे अपने अच्छे खासे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन यदि आपने कोई ट्रक खरीद लिया है और आपको ट्रक के लिए लोड नहीं मिल पा रहा है तो आपका चिंतित होना भी लाजिमी है। ट्रक की ईएमआई कैसे भरी जाएगी, आगे क्या होगा? इस तरह से परेशान रहेंगे तो कैसे बिजनेस कर पाएंगे? इसके लिए ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में आपको पूरी तरह से पारंगत होना जरूरी है। ट्रक मालिक ट्रक से ज्यादा कमाई तभी कर पाते हैं, जब उन्हें लोड मिलने की कोई समस्या नहीं होती। इसके लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। यानि आपको इस बिजनेस की तह तक जाना होगा। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में ट्रक ट्रांसपोर्टर्स के लिए लोड उपलब्ध कराने की कुछ खास टिप्स की जानकारी दी जा रही है।
सबसे पहले ट्रांसपोर्ट कमीशन एजेंटों से मिलें
आप यदि छोटे से कमर्शियल व्हीकल से लेकर ट्रक खरीद कर ट्रांसपोर्ट बिजनेस कर रहे हैं या करना चाहते है, तो लोड प्रोवाइड करने के लिए आप क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट बिजनेस कमीशन एजेंट्स से अवश्य मिले। इससे आपको शॉर्ट अथवा लांग रूट पर निश्चित रूप से बिजनेस मिलेगा। यही नहीं लंबे समय तक यह रेगुलर भी हो सकता है।
संचार साधनों का करें इस्तेमाल
अपने ट्रक बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको आधुनिक संचार साधनों का इस्तेमाल करना होगा। इससे आपका ट्रक बिना लोड के कभी खाली नहीं रहेगा। इनमें सबसे पहला है कॉल कॉलिंग लीड यानि उस नंबरों पर कॉल करना जो लॉजिसि्टक्स बिजनेस से संबंधी हैं। इन नंबरों पर आप अपनी गाड़ी लगवाने के लिए पूछ सकते हैं। इसके बाद हो सकता है आपको एक बार नेगटिव जवाब मिले लेकिन अगली बार आपको रेस्पांस अच्छा अवश्य मिलता है। इसी तरह जहां लॉजिसि्टक्स नेटवर्किंग का एरिया ज्यादा हो वहां संपर्क करें। कई कंपनी प्रोडक्ट विशेष की सेल करती है और उसे माल डिलीवर करने के लिए ट्रकों की जरूरत होती है। ऐसे में इस तरह की कंपनियों का भी नेटवर्क गूगल से खगाल सकते हैं। इसके अलावा लिंक्डइन, इंस्ट्राग्राम पर गाड़ी के लिए लोड प्रोवाइड कराने के लिए जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा एक ऐसी वेबसाइट तैयार करें जो यूजर फ्रेंडली और ट्रांसपोर्ट मार्केट फ्रेंडली हो।
एक दो कस्टमर के भरोसे नहीं रहें
ट्रक व्यवसाय में कभी भी एक या दो कस्टमर के भरोसे नहीं रहना चाहिए। यदि ऐसा होता रहा तो आपके ट्रक की लागत और ईएमआई निकलना भी मुश्किल होगा। बेहतर यही होगा कि आप ज्यादा से ज्यादा उन ट्रांसपोर्टर्स के संपर्क में रहें जो कई सालों से इस बिजनेस में हैं। इनसे बिजनेस के अनुभव का ज्ञान भी सीखने को मिलता हैं।
मैन्युफैक्चरिंग एंजेंसियों से संपर्क में रहें
आपने ट्रक खरीदा है लेकिन इसके लिए नियमित रूप से लोड नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए आपको ऐसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से संपर्क करना होगा जो ज्यादा सप्लाई होने वाले वस्तुओं का निर्माण करती हैं। उदाहरण के लिए निर्माण सामग्री जैसे ईंट, बालू रेत, सरिया, गिट्टी, सीमेंट आदि ऐसी वस्तुएं हैं, जो सबसे ज्यादा सप्लाई होने वाली हैं। इनमें भले ही प्रॉफिट कम हो लेकिन कैश बिजनेस मिलता है।
कॉरपोरेट कंपनियां में है ज्यादा प्रॉफिट
यदि आप किसी कॉरपोरेट कंपनी के साथ इनके माल को ट्रांसपोर्ट करने के बिजनेस से जुड़ते हैं तो इससे आपको अन्य कंपनियों के बजाय करीब डेढ़ गुना ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है। हां, पेमेंट में इन कंपनियों में थोड़ी देरी हो सकती है। इन कंपनियों में पतंजलि, लुपिन, गोदरेज, सनफार्मा, हिन्दुस्तान लीवर आदि कई बड़ी कंपनियां हो सकती हैं।
ई -कॉमर्स कंपनियों से जुड़ें
आपको मालूम है कि कोविड के बाद लगातार ई-कॉमर्स कंपनियां व्यापक स्तर पर बिजनेस कर रही हैं। आपके पास यदि थ्री व्हीलर, पिकअप या मिनी ट्रक है, तो ई-कॉमर्स कंपनियों के पार्सल एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम आसानी से मिल जाएगा। क्योंकि इन्हे ज्यादातर ऐसे कमर्शियल व्हीकल की जरूरत होती है, जो लास्ट मील डिलीवरी आसानी से कर सके। गौरतलब है कि ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ ट्रांसपोर्ट बिजनेस करने का एक फायदा यह भी होता है कि इनमें सीमित दायरे यानि इंटरसिटी या एक शहर से दूसरे नजदीकी शहर या कस्बों तक ही सप्लाई करनी होती है। इससे आपको टोल टैक्स आदि के भुगतान जैसी समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ता है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT