इस कारण से बंद हुए देश के लाखों FasTag, जानें अब क्या है उपाय?
अगर आपका भी fastag खाता बंद हो चुका है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। बता दें कि सरकार ने एक अप्रैल 2024 से बिना केवाईसी वाले FasTag खातों को बंद कर दिया है। बिना केवाईसी वाले लाखों FasTag खाते बंद होने से अब बहुत से लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई कि अब वो क्या करें..? अगर आप भी fastag इस्तेमाल करते हैं और आपका FasTag बंद हो चुका है तो हो सकता है यह केवाईसी न होने की वजह से हुआ हो। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, यह समझने के लिए हमारे साथ बने रहें।
ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम आपको FasTag केवाईसी करने के तरीके, बंद होने पर नया FasTag खाता खुलवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
पहले चेक कर लें फास्टेग केवाईसी स्टेटस
सबसे पहले आप अपना FasTag केवाईसी स्टेटस जरूर चेक करें। फास्टेग केवाईसी चेक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करें।
- सबसे पहले एनपीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर What We Do ऑप्शन मिलेगा, जिसमें NETC फास्टैग का विकल्प मौजूद है, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
- इस पेज में आपको Check your NETC Fastag के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब एक और नया पेज खुलकर सामने आएगा।
- Fastag Status चेक करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर या Fastag Id का विकल्प चुन सकते हैं।
- नंबर और कैप्चा भरें।
- चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने fastag का स्टेटस आ जाएगा।
Fastag बंद होने पर क्या करें?
अगर आपका FasTag बंद हो चुका है तो सर्विस प्रोवाइडर बैंक से संपर्क करें। पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की मदद से आपका केवाईसी किया जा सकता है। अगर केवाईसी नहीं हो पाती है तो आप नया FasTag खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप सबसे कम चार्ज लेने वाले FasTag बैंक की लिस्ट चाहते तो ट्रक जंक्शन पर इस खबर को जरूर पढ़ें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक आदि सबसे कम fastag शुल्क लेने वाले बैंक हैं।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT