Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
राकेश खंडेलवाल
23 दिसंबर 2024

लोहिया ऑटो ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ब्रांड “योद्धा”

By राकेश खंडेलवाल News Date 23 Dec 2024

लोहिया ऑटो ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ब्रांड “योद्धा”

योद्धा ब्रांड के तहत L5 कैटेगरी में ई5 पैसेंजर और ई5 कार्गो जैसे मॉडल्स की होगी बिक्री 

लोहिया ग्लोबल के एक हिस्से लोहिया ऑटो ने अपने ईवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपने नए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ब्रांड 'योद्धा' को लांच किया है। इस नए ब्रांड को ईवी एक्सपो 2024-भारत मंडपम में प्रदर्शित किया गया है। 'योद्धा' ब्रांड के तहत शुरुआती दौर में एल5 कैटेगरी के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की जाएगी जिसकी शुरुआत इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर योद्धा हमसफर से हो चुकी है। इस कैटेगरी में ई5 पैसेंजर और ई5 कार्गो जैसे मॉडल शामिल हैं। लोहिया इस ब्रांड के जरिए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहता है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट से लोहिया के नए ब्रांड 'योद्धा' के बारे में विस्तार से जानते हैं।

लोहिया के L5 इलेक्ट्रिक वाहन 4 घंटे में होंगे फुल चार्ज

‘योद्धा’ अपने पोर्टफोलियो के विस्तार से ई3डब्ल्यू सेगमेंट की विविध जरूरतों को पूरा करेगा। इसका पहला एल5 यात्री इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन (ई5 पैसेंजर) “योद्धा हमसफर” की शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह ई5 पैसेंजर को शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आवागमन के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें ज्यादा जगह और दक्षता पर ध्यान दिया गया है। इसमें 10 किलोवॉट आर की बैटरी है, जो कि सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसे 4-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, ई5 कार्गो लॉजिस्टिक्स के लिए एक भरोसेमंद और टिकाऊ सॉल्यूशन्स प्रदान करता है।

20 करोड़ रुपए का होगा निवेश

“योद्धा” को उन मेहनतकश लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन चलाकर गुजारा करते हैं। एक योद्धा बनकर अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं और जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। कंपनी योद्धा ब्रांड पर 20 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ब्रांड ने साल 2027 तक एल3 और एल5 कैटिगरी में 3 लाख यूनिट बिक्री का लक्ष्य तय किया है। शुरुआती फेज में अगले 6 महीने में ई5 पैसेंजर और ई5 कार्गो के कई मॉडल आएंगे।

नेटवर्क के विस्तार के लिए यह है कंपनी की प्लानिंग

लोहिया ऑटो ब्रांड के तहत वर्तमान में इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर वाहनों की बिक्री की जा रही है। अब कंपनी ‘योद्धा’ ब्रांड के तहत प्रीमियम तिपहिया वाहन बनाएगी और बाजार में एक अलग पहचान स्थापित करेगी। साथ ही वितरण नेटवर्क को भी मजबूत करेगी। इस संबंध में लोहिया के सीईओ आयुष लोहिया का कहना है कि कंपनी महानगरीय, टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए वितरण नेटवर्क का विस्तार कर रही है। ब्रांड का लक्ष्य मार्च 2025 तक 150 डीलरों का नेटवर्क स्थापित करना है। इसे दीपावली तक 200 डीलरों तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि योधा ब्रांड को लोहिया ब्रांड के वाहनों के समान शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा। योद्धा वाहनों का निर्माण उत्तराखंड के काशीपुर स्थित संयंत्र में भी किया जाएगा, जिसकी वार्षिक क्षमता एक लाख वाहनों से अधिक की है। यह निर्माण संयंत्र 3 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है।

लोहिया के बारे में… 

लोहिया ग्लोबल एक प्रमुख औद्योगिक समूह है। यह एक्सपोर्ट, सोलर एनर्जी, हैंडक्राफ्ट, रियर एस्टेट और इलेक्ट्रिक व्हीकल सहित कई सेक्टर से जुड़ा हुआ है और इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़ा नाम है। लोहिया ने अब योद्धा ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत कदम उठाया है।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रमुख ईवी मेकर में महिंद्रा, कायनेटिक, बजाज, पियाजियो, लोहिया, ओएसएम, यूलर, अल्टिग्रीन आदि शामिल है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर बेस्ट ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top