मैजेंटा ईवी दिसंबर 2022 तक हैदराबाद सहित दक्षिण भारत में करेगी प्रवेश
इन दिनों पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल और ईवी मिशन को बढ़ाने का एक अभियान चल रहा है। इसी के तहत मैजेंटा ईवी ने ईवीईटी ई मोबिलिटी प्लेटफार्म के विस्तार के लिए बंगलुरू के बाद अब मुंबई और चेन्नई के बाजारोंं में प्रवेश किया है। बता दें कि मैजेंटा ईवी का मुख्य उद्देश्य अगले 3-4 महीनों में 500 से अधिक यूनिट्स को रोल आउट करना है। मुंबई की कंपनी नये बाजारों में एल-5 केटेगरी में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पेश करेगी। मैजेंटा की ओर से ईवीईटी ने बेंगलुरू में लांच होने के बाद हर माह करीब दो गुना वृद्धि देखी है। अगले चरण में मैजेंटा ईवी दिसंबर 2022 तक हैदराबाद से शुरू होकर दक्षिणी बाजार में प्रवेश करेगी। आइए, आपको बताते हैं कि मैजेंटा के इस नये कदम से क्या-क्या लाभ पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों में मिलेेंगे?
कार्बनमुक्त पर्यावरण में होगा मददगार
यहां बता दें कि मैजेंटा ईवी ग्रुप की ओर से मुंबई और चेन्नई में अपने इलेक्ट्रिक फ्लीट के साथ एंड टू एंड लॉजिस्टिक्स सेवाओं को लांच करना कंपनी के लिए भी उत्साहवर्धक है। इसी संदर्भ में मैजेंटा ईवी ग्रुप के सह संस्थापक डेरिल डायस ने कहा है कि हमें लॉजिस्टिक्स सेवाओं को लांच करने पर गर्व है। नये बाजारों के साथ हमारा लक्ष्य अपने ईवी फ्लीट के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल और वितरण सेवाएं प्रदान करने के लिए व्यवसायों और पड्रौस के स्टोर के साथ साझेदारी करना है, जो शहरों में प्रदूषण को कम करने के लिए कार्बन से रहित पारिस्थितिकी संतुलन में मदद करेगा।
कार्गो के परिवहन के लिए उपयुक्त ईवीईटी बेड़ा
बता दें कि मैजेंटा ईवी का ईवीईटी बेड़ा मध्यम और हैवी आकार के कार्गो के परिवहन के लिए उपयोग किया जाता है। इससे बचत होती है। एक इलेक्ट्रिक वाहन की चलने की लागत औसतन 1.5 से 2 किलोमीटर होती है जबकि पेट्रोल वाहन का संचालन करीब 8 से 9 प्रति किलोमीटर है। इसके अलावा इनकी यह भी विशेषता है कि ये वाहन कंपनी में ही डिजायन किए गए हैं। मैजेंटा ईवी का वाहन बेड़ा ईवीईटी के स्वामित्व वाली फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम पर चलता है। इसमें ड्राइवरों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल बनाया जाता है। प्रमाणन कार्यक्रम के माध्यम से ट्रैक और ट्रेस,समर्पित सेवा समर्थन एवं परिचालन सक्षमता के लिए वास्तविक समय एवं डेटा प्रदान करता है।
मैजेंटा को स्टार्टअप प्रोग्राम का समर्थन
यहां बता दें कि मैजेंटा ईवी को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अपने उन्नत प्रोद्योगिकी प्लेटफार्म को और अधिक मजबूत बनाने के लिए माईक्रोसाफ्ट स्टार्ट अप प्रोग्राम का समर्थन प्राप्त है। वर्ष 2020 में मैजेंटा ने जैन एंजेल नेटवर्क और लेट्स वेंचर से प्री सीरिज फंडिंग जुटाई थी। इसके बाद मई 2021 में मैजेंटा ग्रुप ने घोषणा की थी कि उसने प्रसिद्ध भारतीय अमेरिकी परोपकारी, अरबपति और उद्यमी, डॉक्टर किरण पटेल द्वारा अपनी सीरिज ए फंडिंग को बंद कर दिया है। वर्ष 2022 में यह ग्रुप सीरिज बी फंडिंग बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT