ICE और CNG वाहनों पर सख्ती के कारण कंपनियां बदल रहीं रणनीति
भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी मैजेंटा मोबिलिटी ने लॉजिस्टिक्स टेक कंपनी मूवर (MOVER) के साथ मिलकर साझेदारी की है। इस समझौते के तहत मैजेंटा, MOVER के लिए 250 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) तैनात करेगी। शुरुआत में ये वाहन दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में अंतिम-मील डिलीवरी के लिए काम करेंगे। यह साझेदारी सिर्फ वाहनों की तैनाती नहीं है, बल्कि यह स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल लॉजिस्टिक्स की दिशा में एक बड़ा कदम है। आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
इन नियमों के कारण बदलाव की जरुरत
दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में अब ICE (डीजल/पेट्रोल) और CNG वाहनों पर सख्त नियम लागू हो रहे हैं। इन नियमों के चलते लॉजिस्टिक्स कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से रुख कर रही हैं। MOVER, जो SME और डायरेक्ट-टू-कस्टमर ब्रांड्स के लिए डिलीवरी सेवाएं देता है, अब मैजेंटा के ईवी को अपने नेटवर्क में जोड़ रहा है।
जानिए साझेदारी में कौन क्या करेगा?
इस साझेदारी में मैजेंटा मोबिलिटी EV की तैनाती, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और मेंटेनेंस की पूरी जिम्मेदारी संभालेगी। जबकि MOVER अपने डिलीवरी नेटवर्क में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाएगी और लॉस्ट माइल डिलीवरी को ग्रीन बनाएगी।
क्या कहते हैं दोनों कंपनियों के प्रमुख लोग
मैजेंटा मोबिलिटी के सीईओ मैक्ससन लुईस ने कहा, "यह साझेदारी लॉजिस्टिक्स के भविष्य का रास्ता दिखाती है। हम साबित कर रहे हैं कि स्थिरता और स्केलेबिलिटी एक साथ चल सकते हैं।" MOVER के सीईओ प्रवीण यादव ने कहा, "इस साझेदारी से हमारा ग्रीन डिलीवरी नेटवर्क मजबूत होगा और प्रदर्शन में भी सुधार होगा।"कक
देश के बड़े और टियर 2 शहरों में पहुंच की प्लॉनिंग
दोनों कंपनियों की प्लानिंग है कि अगले 24 महीनों में यह साझेदारी देश के सभी बड़े शहरों और फिर टियर-2 शहरों तक पहुंचाई जाए। इससे लॉजिस्टिक्स सेक्टर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और बढ़ावा मिलेगा और राष्ट्रीय डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों में भी मदद मिलेगी।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रमुख ईवी मेकर में महिंद्रा, कायनेटिक, बजाज, पियाजियो, ओएसएम, यूलर, अल्टिग्रीन आदि शामिल है। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टिपर से लेकर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक तक विभिन्न ईवी श्रेणियां शामिल है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर बेस्ट ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY