जानें, महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस की कीमत, माइलेज और पेलोड लोडिंग कैपेसिटी
अगर आप अपने ट्रक बिजनेस के लिए कम बजट में बेहतरीन पिकअप खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक पिकअप ही खरीदें। स्माल कमर्शियल व्हीकल (SCV) सेगमेंट के अंतर्गत यह पिकअप आधुनिक तकनीकी समाधानों के साथ महिंद्रा (Mahindra) हाउस से आता है। चार चक्के वाले इस पिकअप की माइलेज, लोडिंग क्षमता और ट्रांसमिशन का कोई जवाब नहीं है। इसकी जीवीडब्ल्यू 2.7 टन है पेलोड क्षमता 1200 Kg है। यह पिकअप ईंधन की बचत ज्यादा लाभ प्रदान करता है। इसकी उपयोगिता ई कॉमर्स पार्सल, कैरेट्स, मार्केट लोड, गिट्टी और रोडिय़ों सहित अन्य कई सामानों के परिवहन में किया जाता है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको इस पिकअप की स्पेसिफिकेशंस, कीमत, माइलेज, इंजन आदि की पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस पिकअप की स्पेसिफिकेशंस
इस पिकअप की अनेक स्पेसिफिकेशंस हैं जो इस प्रकार हैं-:
- यह पिकअप आधुनिकतम तकनीक से बनाया गया है, इसका इंजन शक्तिशाली है जो हर प्रकार के कार्यों को अंजाम दे सकता है।
- यह पिकअप 17.2kmpl की माइलेज प्रदान करता है।
- इसका केबिन बड़ा है जो लंबी सवारी के दौरान आराम प्रदान करता है।
- इसके ईंधन टैंक की क्षमता 45 लीटर की है। इसकी लोड बॉडी की केपिसिटी कई प्रकार के लोड के लिए अधिक उपयोगी है।
- इसे भारतीय ग्राहक मुख्य रूप से सुविधाजनक पिकअप के रूप में पसंद करते हैं।
- यह छोटे व्यावसायिक कार्यों में ज्यादा उपयोग किया जा सकता है। इससे एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल डिलीवरी में आसानी रहती है।
इंजन क्षमता
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) मैक्सिट्रक प्लस पिकअप में 4 सिलेंडर का पावरफुल इंजन आता है। यह इंजन एमडी 2 डीआईसीआर 2.5 एल टीबी इंजन के साथ 65 एचपी की पावर प्रदान करता है। वहीं इस पिकअप में 195 एनएम का टॉर्क बनता है जो कई कार्यों को प्रभावी तरीके से पूर्ण करने में सक्षम है। इंजन 2523 सीसी क्षमता का है।
केबिन
महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक पिकअप में 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ केबिन है। इसके केबिन में पर्याप्प्त स्पेस है जो लंबी सवारी के दौरान ड्राइवर को सुविधा और आराम प्रदान करता है। इसमें ड्राइवर के अलावा एक अतिरिक्त सीट है। केबिन का प्रकार डे केबिन के रूप में है और यह डेक बॉडी के साथ है। इसमें केबिन विद चेचिस है।
ट्रांसमिशन
इस पिकअप में मैनुअल ट्रांसमिशन है। स्टीयरिंग पावर टाइप है। सिंगल प्लेट ड्राई क्लच है। 5 फॉरवर्ड गियर के अलावा एक रिवर्स गियर है।
सस्पेंशन
महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक पिकअप का फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन ये दोनों रिजिड लीफ स्प्रिंग टाइप में आते हैं।
व्हीलबेस और ब्रेक्स
इस पिकअप का व्हीलबेस 3150 एमएम का है। यह 4925 एमएम लंबाई, 1700 एमएम चौड़ाई और 1825 एमएम ऊंचाई के साथ आता है। इस ट्रक में डिस्क और ड्रम ब्रेक आते हैं।
टायर साइज
इस पिकअप में चार टायर आते हैं। इनका साइज 195, 80 आर 15 एलटी है। टायर काफी मजबूत हैं जो ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी बाधारहित काम करते हैं।
कीमत
महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक पिकअप की कीमत 6.90 लाख से 7.26 लाख रुपये है जो कि ग्राहकों की आसान पहुंच में है।
वेरिएंट
महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस 3150/ बीएस-6 ।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckY