Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
23 जनवरी 2023

महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक Vs टाटा ऐस एच टी प्लस मिनी ट्रक : कम खर्च में ज्यादा कमाई का वादा

By News Date 23 Jan 2023

महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक Vs टाटा ऐस एच टी प्लस मिनी ट्रक : कम खर्च में ज्यादा कमाई का वादा

महिंद्रा जीतो OR टाटा ऐस HT+ मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत में तुलना

भारत में किसी भी भारी वस्तु को स्थान से दूसरे पर लाने ले जाने के लिए सड़क परिवहन का ही इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप व्यापारी हैं या फिर आपका खुद का कारोबार है जिसमें रोजाना आपको भारी सामान को एक इलाके से दूसरे इलाके में ले जाना होता है, तो ऐसे में आपके लिए सबसे बेस्ट मिनी ट्रक हो सकता है। आपको बता दें मिनी ट्रक बड़े ट्रकों के मुकाबले आपको काफी कम कीमत में मिल जाते हैं और इनमें इस्तेमाल किए जाने वाला छोटा टर्निंग रेडियस शहरी इलाकों में माल डिलीवर करने के लिए ही निर्मित किया जाता है। इनका छोटा साइज होने की वजह से भी ये भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय बने हुए हैं। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई मिनी ट्रक है, लेकिन कम दाम में जबरदस्त फीचर्स और कमाल का माइलेज देने वाले मिनी ट्रकों की जब बात आती है, तो इसमें सबसे पहले महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक और टाटा ऐस एच टी प्लस मिनी ट्रक का नाम आता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक or टाटा ऐस एच टी प्लस मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत का कम्पेरिजन करेंगे।

महिंद्रा जीतो Vs टाटा ऐस HT प्लस मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

यदि हम देश के इन दो पॉपुलर मिनी ट्रकों के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करते हैं, तो महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक में आपको 1 सिलेंडर डीआई वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 35 हॉर्स पावर जेनरेट करता है,इसकी अधिकतम टॉर्क 16 एनएम है। वहीं टाटा ऐस HT प्लस मिनी ट्रक में आपको 2 सिलेंडर 800 सीसी कॉमन रेल इंजन देखने को मिलता है जिसकी 35 हॉर्स पावर और अधिकतम टॉर्क 85 एनएम है। महिंद्रा मिनी ट्रक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, वहीं टाटा के इस मिनी ट्रक में 30 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। यदि इनके पेलोड और जीवीडब्ल्यू की तुलना करते है, तो महिंद्रा जीतो 600 किलोग्राम पेलोड और 1345 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। वहीं टाटा ऐस HT Plus में आपको 900 किलोग्राम पेलोड क्षमता और 1950 किलोग्राम इसका जीवीडब्ल्यू मिलता है। Mahindra अपने इस महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक के साथ 29.1 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है। वहीं (टाटा मोटर्स) TATA Motors के इस टाटा ऐस एच टी प्लस मिनी ट्रक में 16 से 18 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।

टाटा ऐस HT प्लस Vs महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक का बॉडी लुक

अगर हम इन दो बेस्ट मिनी ट्रकों के बॉडी और लुक का कंपेयर करते हैं, तो ये दोनों देखने में लगभग एक ही जैसे लगते हैं। कंपनियों ने अपने इन दोनों ही मिनी ट्रकों को काफी आकर्षक डिजाइन दिया है। पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इन्हें पसंद कर लेता है। इन दोनों के फ्रंट में एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड देखने को मिलती है। टाटा ऐस मिनी ट्रक डबल वाइपर के साथ आता है, वहीं महिंद्रा जीतो में सिंगल वाइपर दिया गया है। यदि इनके बॉडी साइज की बात करें, तो महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक को 3281 एमएम लंबाई, 1498 एमएम चौड़ाई और 1750 एमएम ऊंचाई के साथ 2250 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं टाटा ऐस HT प्लस को 4075 एमएम लंबाई, 1500 एमएम चौड़ाई, 1858 एमएम ऊंचाई और 2250 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। दोनों ही मिनी ट्रक 4 चक्के में आते है, लेकिन इनके टायरों का साइज अलग अलग है। टाटा ऐस मिनी ट्रक में 155 R13 LT 8PR रेडियल ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर देखने को मिलते है। वहीं महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक R12 फ्रंट और रियर टायर के साथ आता है।

महिंद्रा जीतो Vs टाटा ऐस HT प्लस मिनी ट्रक के फीचर्स

महिंद्रा OR टाटा के यदि इन दोनों मिनी ट्रकों के फीचर्स को आपस में कंपयेर करते हैं, तो महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक में Manual Steering के साथ 4 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स मिलता है। वहीं टाटा ऐस HT PLUS मिनी ट्रक में मैकेनिकल स्टीयरिंग के साथ GBS 65-5/5.07 गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। महिंद्रा का मिनी ट्रक पार्किंग ब्रेक के साथ Drum Brakes ब्रेक्स में आता है, वहीं टाटा मिनी ट्रक पार्किंग ब्रेक के साथ फ़्रंट - डिस्क ब्रेक; रियर - ड्रम ब्रेक ब्रेक में आता है। यदि इनके सस्पेंशन की बात करें, तो महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक में IFS फ्रंट सस्पेंशन और Semi-trailing arm रियर सस्पेंशन देखने को मिलता है। वहीं टाटा ऐस एच टी प्लस मिनी ट्रक को Parabolic leaf spring फ्रंट सस्पेंशन और Semi-elliptical leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है।

महिंद्रा जीतो Vs टाटा ऐस HT प्लस मिनी ट्रक की कीमत

महिंद्रा और टाटा मोटर्स दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधा के साथ साथ उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखती है, ये दोनों ही कंपनियां किफायती कीमत में अपने वाहन लॉन्च करती आई है। Mahindra & Mahindra ने अपने महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 4.29 लाख से 4.99 लाख रुपये रखी है। वहीं Tata Motors ने अपने टाटा ऐस एच टी प्लस मिनी ट्रक का प्राइस 6.49 लाख से 6.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखा है। यदि आपने अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों में से किसी एक को पसंद कर लिया है और आप इस मिनी ट्रक को खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा ऐस HT प्लस Vs महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक वेरिएंट और प्राइस

महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक में आपको 4 वेरिएंट देखने को मिलते हैं।

टाटा ऐस एच टी प्लस मिनी ट्रक में आपको कोई वेरिएंट देखने को नहीं मिलता है।

महिंद्रा जीतो Vs टाटा ऐस HT प्लस मिनी ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 महिंद्रा जीतो OR टाटा ऐस HT Plus में सस्ता मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन दोनों व्हीकल्स में से सस्ता महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.29 लाख से 4.99 लाख रुपये रखी गई है।
 
Q.2 महिंद्रा जीतो OR टाटा ऐस HT Plus में अधिक पेलोड वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans देश के इन दो बेस्ट मिनी ट्रक में ज्यादा पेलोड वाला टाटा ऐस एच टी प्लस मिनी ट्रक है, इसकी पेलोड कैपेसिटी 900 किलोग्राम है।
 
Q.3 महिंद्रा जीतो OR टाटा ऐस HT Plus में ज्यादा माइलेज वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन दोनों में अधिक माइलेज महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक का है, इसमें 29.1 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।
 
Q.4 महिंद्रा जीतो OR टाटा ऐस HT Plus में ज्यादा जीवीडब्ल्यू वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन दोनों बेस्ट मिनी ट्रकों में अधिक GVW टाटा ऐस HT Plus मिनी ट्रक का है, इसका 1950 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।
 
Q.5 महिंद्रा जीतो OR टाटा ऐस HT Plus में अधिक टॉर्क वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन मिनी ट्रकों में अधिक टॉर्क वाला टाटा ऐस एच टी प्लस मिनी ट्रक है, इसकी अधिकतम टॉर्क 85 NM है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

प्रतिक्रिया साझा करें
Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks