Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
इस आरटीओ ऑफिस ने 2 सप्ताह में वसूला 1 करोड़ का जुर्माना, आप भी हो जाएं सतर्क नए साल 2025 से महंगे हो जाएंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल वाहन खुशखबरी : 25 नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन, कम कीमत पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा Sany इंडिया ने हैवी कमर्शियल व्हीकल मार्केट के लिए बनाई नई रणनीति, दुबे करेंगे लीड काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए एडवांस मोटर प्लांट का किया उद्घाटन सन मोबिलिटी ने भारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मॉड्यूलर बैटरी-स्वैपिंग तकनीक लांच की एमजीएल ने नवगति के साथ की साझेदारी, वाणिज्यिक वाहनों को सीएनजी में बदला जाएगा टाटा मोटर्स ने वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा के लिए पुणे में शुरू किया नया प्लांट
24 अप्रैल 2023

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल Vs मारुति सुजुकी सुपर कैरी : जानें, कौनसा है अधिक प्रॉफिटेबल मिनी ट्रक

By News Date 24 Apr 2023

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल Vs मारुति सुजुकी सुपर कैरी : जानें, कौनसा है अधिक प्रॉफिटेबल मिनी ट्रक

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल Vs मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की संपूर्ण तुलना

भारत में ट्रकों की अलग-अलग केटेगरी आती है जिसमें मिनी ट्रक भी शामिल है। मिनी ट्रक का उपयोग मार्केट लोड, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स से लेकर कई प्रकार के सामान के परिवहन के लिए किया जाता है। कम बजट के दायरे में उपलब्ध होने और ज्यादा कार्य कुशलता के कारण मिनी ट्रकों की 2023 में भी लगातार मांग बनी हुई है। इन ट्रकों की सबसे बड़ी विशेषता इंट्रासिटी और इंटरसिटी ट्रांसपोर्टेशन है। यूं तो कई जानी-मानी ट्रक निर्माता कंपनियां भारतीय ट्रक बाजार में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश करती रहती है लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी कंपनी के मिनी ट्रक खास स्पेसिफिकेशंस और एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ में देखने को मिल जाते हैं। यहां इनके लोकप्रिय प्रोडक्ट महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक के बीच तुलना की जा रही है। महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक 1450 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू और 715 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है। वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक 1600 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू और 625 किलोग्राम पेलोड क्षमता के साथ आता है। वहीं महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल के इंजन से अधिकतम टॉर्क 48 NM जनरेट होता है, जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का इंजन अधिकतम टॉर्क 85 NM उत्पन्न करता है। बता दें दोनों ही मिनी ट्रक 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले कमर्शियल व्हीकल है। इनमें कई समानताएं हैं, तो कई स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में काफी अंतर भी है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में  महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक V/s मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की संपूर्ण कंपेयरिंग की जा रही है। 

इंजन डिजाइन और परफॉर्मेंस के आधार पर तुलना

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल और मारुति सुजुकी सुपर कैरी के इंजन का कंपेयरिंग की जाए तो महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक में आपको सिंगल सिलेंडर, वाटर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 23.19 हॉर्स पावर जनरेट करता है। वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में  4 सिलेंडर और मल्टी प्वाइंट फ्यूल इंजेक्शन, जी 12 बी टेक्निक इंजन मिलता है जो 65 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इसके इंजन की कैपेसिटी 1196cc है।

स्टीयरिंग और गियरबॉक्स कंपेयर

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक में 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स स्पीड का गियरबॉक्स आता है। इसमें मैन्युअल स्टीयरिंग है जो मॉडल रैक एवं पिनयन टाइप है। वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स स्पीड का गियरबॉक्स आता है। यह मॉडल रैक और पिनयन गियर के साथ मैन्युअल स्टीयरिंग को फॉलो करता है।

केबिन कंपेयरिंग

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक के केबिन लगभग एक समान आते हैं। ये डेक बॉडी आप्शन व्हीलर में हैं और चेचिस के साथ हैं। दोनो के केबिन डे केबिन के रूप में निर्मित किए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर जानें इनके बीच अंतर

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना -:

  • महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक उच्च प्रदर्शन करता है, कंपनी ने इसे बेहतर ढंग से डिजायन किया है। दूसरी ओर मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की भी उच्च गुणवत्ता और बेहतर परफॉर्मेंस है।

  • महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक की माइलेज 29.1 kmpl है और यह ईंधन की बचत करने वाला ट्रक है। इसी तरह मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की  शानदार माइलेज 23.24 kmpl है जो तुलनात्मक रूप महिंद्रा जीतो प्लस से कम है।

  • महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक के ईंधन टैंक की कैपेसिटी 10.5 लीटर है जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक 70 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक सहित आता है।

  • महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक को 2500 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है, वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का व्हीलबेस 2110 mm है।

  • महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक का कर्ब वेट 688 किलोग्राम है, जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का कर्ब वेट 975 किलोग्राम है।

  • महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के अलावा ड्रम/ डिस्क ब्रेक आते हैं। वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ वेंटिलेटेड डिस्क और ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

  • महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक में फ्रंट सस्पेंशन  Mcpherson strut with coil spring और रियर सस्पेंशन Semi-trailing arm में आता है। वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में Mcpherson strut with coil spring फ्रंट सस्पेंशन और Semi-trailing arm रियर सस्पेंशन आता है।

दोनों मिनी ट्रकों में ये हैं कुछ समानताएं

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में कई समानताएं देखने को मिलती है, जैसे ये दोनों 4 चक्के के मिनी ट्रक हैं। दोनों में ड्राइवर सीट के अलावा 1 अन्य पैसेंजर की सीट आती है। दोनों ही मिनी ट्रकों में ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम आता है।

प्राइस कंपेयर 

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 4.29 लाख से 4.59 लाख रुपये है। वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 5.60 लाख से 6.05 लाख रुपये रखी गई है।

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल Vs मारुति सुजुकी सुपर कैरी Faq-

महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की पूरी तुलना के बाद अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -:

सवाल-1 . महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी में कौनसा मिनी ट्रक सस्ता है?

जवाब- इन दोनो मिनी ट्रकों में महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक सस्ता है ,इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.29 लाख से 4.59 लाख रुपये रखी गई है। 

सवाल-2. महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में किसकी माइलेज ज्यादा है?

जवाब- महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक अधिक माइलेज के साथ आता है। इसमें आपको  29.1 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। 

सवाल-3. महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी  ट्रक में किसकी जीवीडब्ल्यू अधिक है?

जवाब- इन दोनों मिनी ट्रकों में मारुति सुपर कैरी मिनी ट्रक की जीवीडब्ल्यू ज्यादा है, यह 1600 किलोग्राम है। 

सवाल-4. महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी  ट्रक में किसकी पेलोड कैपेसिटी ज्यादा है?‌

जवाब- इनमें महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक की पेलोड कैपेसिटी अधिक है जो कि 715 किलोग्राम है।

सवाल-5. महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल OR मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में बड़ा व्हीलबेस किसका है?

जवाब- इनमें महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल मिनी ट्रक का व्हीलबेस अधिक है, इस मिनी ट्रक को 2500 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top