Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
टाटा मोटर्स और टाटा पावर की बड़ी छलांग : 131 मेगावाट की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना का ऐलान! गलत ई-चालान कटने पर जानें जुर्माने से बचने का कानूनी तरीका महिंद्रा समूह की टॉप लीडरशिप में बदलाव मोंट्रा और मैजेंटा ने मिलाया हाथ, एविएटर E350L इलेक्ट्रिक वाहन होंगे तैनात ZF इंडिया की डील : भारत के अग्रणी सीवी निर्माता को होगी इलेक्ट्रिक एक्सल की आपूर्ति दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गुरुग्राम में 64 KM कैरिजवे के नवीनीकरण की शुरुआत 1 जुलाई से लागू होंगे नए ट्रैफिक नियम : रेडार बेस्ड स्पीड मॉनिटरिंग डिवाइसेज होंगे अनिवार्य दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेगिस्‍तान से गुजरेगा यह एक्‍सप्रेसवे, जानिए खासियत
राकेश खंडेलवाल
3 अप्रैल 2025

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन सेगमेंट में एक बार फिर लीडर

By राकेश खंडेलवाल News Date 03 Apr 2025

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन सेगमेंट में एक बार फिर लीडर

MLMML वित्त वर्ष 25 में भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी बनी, लगातार चौथे वर्ष में टॉप पोजीशन बरकरार

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की सहायक कंपनी महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (MLMML) ने वित्त वर्ष 25 में एक बार फिर भारत में इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी नंबर 1 पोजीशन को बनाए रखा है। यह लगातार चौथा साल है जब कंपनी ने इस सेगमेंट में अपनी लीडरशिप कायम रखी है। कंपनी की इस सफलता का मुख्य श्रेय इसके प्रमुख ब्रांड्स ट्रेओ (Treo) और जोर ग्रैंड (Zor Grand) को जाता है, जिन्होंने एल5 श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में अहम भूमिका निभाई है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड की इस उपलब्धि के बारे में जानें।

L5 ईवी सेगमेंट में 37.3 प्रतिशत मार्केट शेयर

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड ने L5 श्रेणी में 37.3% की मार्केट शेयर हासिल कर एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इसके परिणामस्वरूप, इस सेगमेंट में 24.2% की वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष की 16.9% से काफी बेहतर है। कंपनी ने 2 लाख से अधिक कमर्शियल EVs बेचकर इतिहास रचा है और इस उपलब्धि के साथ भारत की पहली कंपनी बन गई है, जिसने इतनी बड़ी संख्या में कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है।

Treo और Zor Grand की जबरदस्त सफलता

महिंद्रा के ट्रेओ (Treo) ब्रांड की 1 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी है, यह भारत का सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक ऑटो बन चुका है। यह ब्रांड अर्बन और सेमी-अर्बन ट्रांसपोर्टेशन में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के मजबूत एडॉप्शन को प्रदर्शित करता है। इसके अलावा, जोर ग्रैंड (Zor Grand) भी अपने कमर्शियल उपयोग और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा जा रहा है।

मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार का मिला लाभ

वित्तवर्ष 25 में कंपनी ने अपनी उत्पाद श्रृंखला को और मजबूत किया है। इसमें शामिल हैं :

  • मेटल बॉडी के साथ ट्रेओ : यह मजबूत कमर्शियल एप्लिकेशंस के लिए अधिक ड्यूरेबिलिटी प्रदान करता है।
  • महिंद्रा जीओ : यह कंपनी का पहला 4-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (SCV) है, जो अंतिम-मील कार्गो डिलीवरी और अर्बन मोबिलिटी को सपोर्ट करता है।

ये सभी उत्पाद MLMML की स्थिरता और कॉस्ट-इफेक्टिव ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशंस प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

विविध फ्यूल ऑप्शन्स के साथ लास्ट-माइल मोबिलिटी सॉल्यूशंस

एमएलएमएमएल के पोर्टफोलियो में थ्री और फोर-व्हीलर पैसेंजर और कार्गो व्हीकल्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, सीएनजी, और डीजल-पावर्ड ऑप्शंस कवर हैं। जीओ 4-व्हीलर एससीवी, अल्फा और जीतों रेंज अपनी फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं।

एमएलएमएमएल की निरंतर सफलता और नवाचार

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड की सफलता उसकी नवाचार, स्थिरता और बाजार विस्तार की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन उद्योग में कई मील के पत्थर हासिल किए हैं और भारत में अपने क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित किया है। इसके उत्पादों ने न केवल एक नई दिशा दी है बल्कि बाजार में ईवी की बढ़ती स्वीकार्यता को भी प्रदर्शित किया है।

इस तरह, महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड ने अपनी उत्कृष्टता को साबित करते हुए भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूती से स्थापित किया है।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप, ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top