Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
ट्रैफिक पुलिस का शानदार ऑफर! गाड़ी के चालान पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट नेशनल हाईवे के नियमों में संशोधन : अब इन वाहनों को नहीं देना होगा टैक्स महिंद्रा की नई पिकअप “वीरो” की लांचिंग शीघ्र, पहली बार CV में मिलेगा PV का इंजन पीएम ई-ड्राइव स्कीम लांच - दो साल में 28 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी भारतीय ऑटो उद्योग सेक्टर 2047 तक 134 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर होगी फाड़ा 3 व्हीलर सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 1,05,478 यूनिट्स बेचे
सौरजेश कुमार
30 जुलाई 2024

महिंद्रा ने पेश किया नया ई-अल्फा प्लस रिक्शा, मिलेगी लॉन्ग-लाइफ बैटरी और रेंज

By सौरजेश कुमार News Date 30 Jul 2024

महिंद्रा ने पेश किया नया ई-अल्फा प्लस रिक्शा, मिलेगी लॉन्ग-लाइफ बैटरी और रेंज

महिंद्रा ई अल्फा प्लस रिक्शा नए वेरिएंट के साथ लांच

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने हाल ही में ई-अल्फा प्लस रिक्शा के साथ एक नए लॉन्च की घोषणा की। जिसमें एक नई लॉन्ग-लाइफ बैटरी और शक्तिशाली मोटर प्रदान की गई है। यह मॉडल जबरदस्त बैटरी पैक, हाई पावर और बढ़ी हुई लोड क्षमता के साथ के साथ लांच किया गया है। जिसमे एक बड़ा इंटीरियर दिया गया है जो 4 यात्रियों को आराम से ले जा सकता है। वारंटी की बात करें तो इस ई-रिक्शा के चार्जर, बैटरी और गाड़ी पर कुल 18 महीने की वारंटी प्रदान की गई है। साथ ही अच्छी बात यह है कि महिंद्रा अपने वाहन खरीददार को दुर्घटना बीमा भी प्रदान करता है। महिंद्रा ई-अल्फा प्लस के ड्राइवर को कंपनी 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा प्रदान करती है। 

पावरफुल परफॉर्मेंस, टॉर्क क्षमता और चार्जिंग टाइम

महिंद्रा ई-अल्फा प्लस रिक्शा में 150 एएच लेड एसिड बैटरी दिया गया है और इसमें 1.2 किलोवाट पीएमएसएम मोटर भी दिया गया है। इसका मोटर आरपीएम 2600 है जिससे इसकी शक्तिशाली मोटर उच्च लोडिंग कैपेसिटी को सपोर्ट करती है। वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो लगभग 10-12 घंटे का चार्जिंग टाइम में यह ई रिक्शा फुल चार्ज हो जाता है।

इसमें तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं निम्न (LOW), मध्यम (Medium) और उच्च (High)। इन 3 ड्राइविंग मोड के साथ, आप ई-अल्फा प्लस मॉडल के टर्नअराउंड टाइम में सुधार ला सकते हैं और अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं। इसका बेहतर बैटरी पैक इंटरसिटी और इंट्रासिटी यात्रा को आसानी से कवर कर सकता है। यह ई रिक्शा 100 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है और इस मॉडल को सड़कों पर अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है।

अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस और सेफ्टी फीचर्स 

लोडिंग स्थिति में महिंद्रा का यह ई रिक्शा 127 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस बनाए रखता है। जबकि सामान्य स्थिति में इसका 132 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस है। यह इलेक्ट्रिक अल्फा प्लस रिक्शा भीड़भाड़ वाले शहरों और उच्च-यातायात क्षेत्रों को नेविगेट करने के लिए 3500 मिमी मोड रेडियस और 5-डिग्री ग्रेडेबिलिटी के जरिए फ्लाईओवर आदि पर भी आसनी से सवारी कर सकता है।

वहीं महिंद्रा ई-अल्फा प्लस के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा ई-अल्फा प्लस ई-रिक्शा में सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स प्रदान किए गए हैं।  यह रिक्शा हाई स्टेबिलिटी प्रदान करने के साथ एक बेहद मजबूत मेटल बॉडी और चेसिस के साथ आता है। साथ ही बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शक्तिशाली ब्रेक और ट्रांसमिशन सिस्टम दिए गए हैं।

महिंद्रा ई-अल्फा प्लस के अन्य स्पेसिफिकेशन

816 किलोग्राम GVW और 436 किलोग्राम कर्ब वेट के साथ आने वाला यह ई-अल्फा प्लस रिक्शा स्वरोजगार के लिए या बिजनेस के लिए काफी उपयोगी हो सकता है। इसकी कुल लंबाई 2780 मिमी, कुल चौड़ाई 995 मिमी और कुल ऊंचाई 1765 मिमी है। यह 2168 मिमी के व्हीलबेस के साथ आता है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us