Detect your location

Select Your location

एरो इको ई रिक्शा : किफायती दाम में 100 से 120 km की रेंज इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सब्सिडी 2023: इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलेगी 50% तक सब्सिडी भारत की टॉप 5 ट्रक निर्माता कंपनियां : जानें, टॉप 5 ट्रक कंपनियों के बारे में राजहंस डिलीवरी वैन: 1000 वॉट की पावरफुल मोटर का बेस्ट 3 व्हीलर टाटा सिग्ना 2821.के आरएमसी एसटीडी 6एस : 28 टन जीवीडब्ल्यू में पावरफुल इंजन वाला ट्रांजिट मिक्सर टीवीएस किंग डीलक्स Vs अतुल रिक CNG ऑटो रिक्शा : स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना SML इसुजु सरताज जीएस 5252 Vs अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर : जानें कौनसा ट्रक है अधिक प्रॉफिटेबल टीवीएस किंग डीलक्स Vs पियाजियो आपे प्लस , ज्यादा कमाई, ज्यादा सीटर और सुपर माइलेज

महिंद्रा ने ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए चार्ज + ज़ोन के साथ की साझेदारी

News Date 28 Oct 2022

महिंद्रा ने ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए चार्ज + ज़ोन के साथ की साझेदारी

​चार्ज+ ज़ोन ने 25,00 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ हाथ मिलाया

चार्ज प्लस जॉन आधुनिक तकनीक से संचालित भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग नेटवर्क कंपनी है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए इसने महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ हाथ मिलाया है। इसका लाभ महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी के नेटवर्क विस्तार के रूप में  एमएंडएम को मिलेगा। इन दोनों समूहों के बीच हुए समझौते के तहत चार्ज + जोन वर्ष 2023 के अंत तक महिंद्रा के साथ मिल कर देश के 25 शहरों में करीब 10,000Km लंबे हाइवे पर 25,00 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करेगा। वहीं इस नये समझौते से चार्ज+जॉन और महिंद्रा एंड महिंद्रा और इसकी सहयोगी कंपनियों को विभिन्न स्थानों पर फास्ट डीसी चार्जर्स की स्थापना करने, कमीशन एवं रखरखाव आदि का पता लगाने में भी मदद मिलेगी। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको इन कंपनियों की साझेदारी को लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी जनवरी 2023 तक 456 रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल रोलआउट

बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माण में तेजी से आगे आ रही महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी जनवरी 2023 तक अपनी 456 रेंज के साथ सभी इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 400 को रोलआउट करेगी। यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं के लिए एक मजबूत, सुलभ एवं किफायती और विश्वसनीय मोबिलिटी वाला नेटवर्क सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है। चार्ज+ जॉन के साथ इसकी साझेदारी भी इसी का एक हिस्सा है। इससे पहले इसी महीने 19 अक्टूबर 2022 को इसने ईवी चार्जिंग कंपनी के साथ साझेदारी की। अब नई साझेदारी से सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल उपयोगकर्ताओं को इसके विस्तारित नेटवर्क का लाभ मिल सकेगा। 

साझेदारी से ​चार्ज+ ज़ोन कंपनियोंं ने जताई खुशी 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स नेटवर्क विस्तार के लिए चार्ज+ जॉन एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा इन दोनों के बीच हुई साझेदारी को लेकर दोनों की कंपनियों में खुशी का माहौल है। चार्ज+ जॉन के संस्थापक और सीईओ कार्तिकेय हरियानी ने कहा है उनकी कंपनी एक बेहतर ग्रीन वातावरण वाली ग्रीन मोबिलिटी की ओर आगे बढऩे में विश्वास रखती है। यह साझेदारी इसी का एक वसीयतनामा है। यह साझेदारी हमें सभी के लिए ईवी एक्सेबिलिटी के अपने दृष्टिकोंण का विस्तार करने में सझम बनाती है। इस साझेदारी से ना सिर्फ इलेक्ट्रिक एसयूवी के उपयोगकर्ताओं को लाभ मिलेगा बल्कि देश भर में फास्ट चार्जिंग प्वाइंट तक इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वालों की पहुंच आसान होगी। पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संतुलन मेंं मदद मिलेगी। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसीडेंट विजय नाकरा ने कहा है कि चार्ज + जॉन के साथ उनकी साझेदारी सभी ग्राहकों को मजबूत इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर साल्यूशंस उपलब्ध कराएगी। उनकी कंपनी भारत में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से के लिए एक्सपर्ट इलेक्ट्रिक समाधान लाएगी। इसी के साथ जल्द ही महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई एक्सयूवी 400 ईवी भी लांच होगी। 

20 से 30 मिनट में 80 से 100 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फुल चार्ज

कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक फोरव्हीलर्स को चार्ज करने के लिए चार्ज+ जॉन के द्वारा विकसित किए गए ये रैपिड डीसी चार्जिंग स्टेशन करीब 20 से 30 मिनट में 80 से 100 प्रतिशत तक प्रोटोकॉल के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी के आकार के आधार पर फुल चार्ज करने में सक्षम हैं। ईवी चार्जिंग नेटवर्क विस्तार से अन्य इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वालों को भी नेटवर्क एक्सेस करने का लाभ मिलेगा। 

जानें, चार्ज+ जॉन नेटवर्क के बारे में 

बता दें कि चार्ज + जॉन का ईवी चार्जिंग नेटवर्क बहुत बड़ा है। इसने ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए एक सक्रिय बी-2 बी और बी-2 सी नेटवर्क तैयार किया है। इनमें 650 ईवी चार्जिंग स्टेशनों में 1450 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए गए हैं जो रोजाना लगभग 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करते हैं। कंपनी ने हाल ही में गुजरात और महाराष्ट्र के नेशनल हाइवे के किनारे 20 मानव रहित ऐप से संचालित सुपरफास्ट ईवी चार्जिंग प्वाइंट का नेटवर्क स्थापित करके भारत में 1,000 केएम से अधिक नेशनल हाइवेज का विद्युतीकरण कार्य भी पूरा कर लिया है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक