Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
17 Apr 2023
Automobile

मारुति सुपर कैरी 2023 : मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया नया सुपर कैरी मिनी ट्रक, अब बचत के साथ ज्यादा कमाई

By News Date 17 Apr 2023

मारुति सुपर कैरी 2023 : मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया नया सुपर कैरी मिनी ट्रक, अब बचत के साथ ज्यादा कमाई

मारुति सुजुकी सुपर कैरी की अब तक 158,000 यूनिट्स की बिक्री

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने मिनी ट्रक “सुपर कैरी” का अपग्रेड वर्जन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस मॉडल के इंजन की बराबरी करना इस सेगमेंट में लगभग नामुमकिन है। इसके अलावा कंपनी ने एक नया CNG कैब चेसिस वैरिएंट भी पेश किया है, जो खरीदारों को स्पेसिफिक एप्लिकेशन के आधार पर अपनी सुपर कैरी को कॉस्टमाइज करने की अनुमति देता है।

आपको बता दें, मारुति सुजुकी ने 1 सितंबर, 2016 को भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में अपनी मारुति सुपर कैरी को पेश किया था। अब कंपनी ने 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर, K सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन से चलने वाली नई मारुति सुपर कैरी को पेश किया है, जो 59.4kW (80.7ps) की अधिकतम पावर जनरेट कर सकती है। यह पेट्रोल में 2900 RPM पर 6000 RPM और 104.4Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। जबकि इसके मौजूदा मॉडल में 54 kW और 98 NM टॉर्क है। इसके सीएनजी मॉडल में 6000 RPM पर 52.7 kW (71.6 ps) और 2800 RPM पर 95 Nm विकसित करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह वही पॉवरप्लांट है जिसका उपयोग वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनो और आगामी फ्रोंक्स में किया जाता है।

इसके अलावा कंपनी ने मारुति सुपर कैरी के नए इंजन को अपग्रेडेड फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा है, जो बेहतर ग्रेडेबिलिटी प्रदान करता है। मौजूदा मॉडल की तुलना में आसान ड्राइव अप स्टीपर ग्रेडिएंट को सक्षम बनाता है। जबकि पेट्रोल सुपर कैरी की अधिकतम पेलोड क्षमता 740 किलोग्राम है, इसके सीएनजी मॉडल की पेलोड कैपेसिटी 625 किलोग्राम है।

नई सुपर कैरी के लॉन्च के साथ, मारुति सुजुकी ने अपना एक नया सीएनजी कैब चेसिस वेरिएंट भी पेश किया है जिसकी कीमत 615,500 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है। मिनी ट्रक सीएनजी डेक (630,500 रुपये), पेट्रोल डेक (530,500 रुपये) और पेट्रोल कैब चेसिस (515,500 रुपये) में उपलब्ध है। 

मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स, सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, शशांक श्रीवास्तव ने इस नए लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि, "भारतीय मिनी ट्रक ग्राहकों की यूनिक आवश्यकताओं के लिए निर्मित सुपर कैरी को कमर्शियल व्हीकल में अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है, 2016 में लॉन्च होने के बाद से 150,000 से अधिक यूनिट्स इसकी बेची जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि नई सुपर कैरी ग्राहकों को एक्सीलेंट वैल्यू प्रस्ताव देना जारी रखेगी। हमें विश्वास है कि यह हमारे कमर्शियल ग्राहकों के लिए एक आदर्श साथी और उनकी सफलता में भागीदार बनेगी।

मारुति सुजुकी, अपने एकमात्र कमर्शियल व्हीकल के साथ, वर्तमान में भारत के सीवी बाजार का 4% हिस्सा है, जिसने वित्त वर्ष 2023 में 962,468 यूनिट्स की कुल बिक्री की है। वित्त वर्ष 2023 में कुल 38,006 सुपर कैरी बेचे गए है, जो वित्त वर्ष 2022 की 33,812 यूनिट्स की तुलना में 12.40% अधिक है। इसके अलावा सितंबर 2016 में सुपर कैरी के लॉन्च से लेकर मार्च 2023 के अंत तक, सुपर कैरी की कुल 157,959 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

नई सुपर कैरी के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइज़र सिस्टम, बेहतर संचालन के लिए हल्का और बड़ा स्टीयरिंग व्हील, बेहतर गियरशिफ्ट और बेहतर राइड कम्फर्ट शामिल है। मिनी ट्रक का सीएनजी वेरिएंट 5 लीटर आपातकालीन पेट्रोल टैंक होने के अपने यूनिक प्रस्ताव को बनाए रखता है। सुपर कैरी, जिसे विशेष रूप से मारुति सुजुकी के 370 से अधिक कमर्शियल आउटलेट्स के माध्यम से पूरे भारत में 270 से अधिक शहरों में बेचा जाता है, ई-कॉमर्स, कूरियर, एफएमसीजी और सामान डिस्ट्रीब्यूशन सहित कई अनुप्रयोगों में देखा जाता है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us