Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
19 Sep 2022
Automobile

मारुति सुजुकी ने सीट बेल्ट ठीक करने के लए सुपर कैरी की 5002 यूनिट को रिकॉल किया

By News Date 19 Sep 2022

मारुति सुजुकी ने सीट बेल्ट ठीक करने के लए सुपर कैरी की 5002 यूनिट को रिकॉल किया

मारुति सुजुकी ने लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी को किया रिकॉल

भारत की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने अपने लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की 5002 यूनिट को सीट में संभावित खराबी के कारण वापस मंगवाया है। कंपनी के अनुसार इस वाहन में चालक के साथ वाली सीट की बेल्ट बकल ब्रैकेट से जुड़े बोल्ट के निरीक्षण और टॉर्किंग के लिए इसे रिकॉल किया जा रहा है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में मारुति सुजुकी के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी सीएनजी को रिकॉल करने के कारणों सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

एलसीवी सुपर कैरी के लांच के बाद से तीसरा रिकॉल 

एलसीवी सुपर कैरी के लांच के बाद से यह तीसरा रिकॉल है। इससे पहले 3 अक्टूबर 2018 को डीजल इंजन वाले मॉडल की 640 इकाइयों को ईंधन पंप असेंबली सामग्री के संभावित क्षरण दोष की जांच के लिए रिकॉल किया गया था। वहीं 2 महीने बाद 26 दिसंबर 2018 को, डीजल सुपर कैरी की 5,900 इकाइयों को ईंधन रिसाव की संभावना का पता लगाने के लिए वापस  मंगवाया गया था। 

सुपर कैरी वाहन मालिकों को सूचना भेजी

मारुति सुजुकी कंपनी काे संदेह है कि सीट के बोल्ट टॉर्किंग में कोई संभावित दोष है जो लंबे समय में ढीला हो सकता है। ऐसे में प्रभावित वाहन मालिको को मुफ्त निरीक्षण और मरम्मत के लिए कंपनी की अधिकृत वर्कशॉप से नोटिस सूचना भेजी जा रही है। इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण 4 मई से 30 जुलाई, 2022 के बीच हुआ है।

मारुति सुजुकी ने इस साल अब तक 24,899 इकाइयों को किया रिकॉल 

यहां आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने इस साल अब तक 24,899 इकाइयों को रिकॉल किया है। इसमें 5002 यूनिट्स का नवीनतम वाहन रिकॉल शामिल है। वाहनों के रखरखाव और इसकी रिम साइज मार्किंग की जांच की जा सके। विदित रहे कि इसमें 6 अप्रैल को ईको वैन के पेट्रोल/ सीएनजी वेरिएंट की 19,731 इकाइयां का रिकॉल शामिल हैं। इससे व्हील रिम साइज मार्किंग की जांच हो सकेगी। अगस्त 2023 एयरबैग कंट्रोल यूनिट में खराबी की संभावना की जांच के लिए टूर एस सेडान की 166 इकाइयां रिकॉल की थी। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी इंडिया 2012 से अब तक कुल 731,259 इकाइयों का रिकॉल किया है।

सुपर कैरी सीएनजी मॉडल की बिक्री में जोरदार वृद्धि

मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी मॉडल की बिक्री ने बाजार में एक नई गति प्रदान की है। अप्रैल से अगस्त तक की 1700 इकाइयों की बिक्री पहले से ही वित्त वर्ष 2022 की 33,812 इकाइयों का 50 प्रतिशत है।

मारुति सुपर कैरी की 5 साल की बिक्री पर एक नजर

यहां मारुति सुपर कैरी की वित्त वर्ष 2017 से चालू वित्त वर्ष 2023 तक की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर इसकी कुल बिक्री के बार में आपको जानकारी दी जा रही है। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 में 900 इकाइयों की सेल की गई। इसके अगले वित्त वर्ष में यह बिक्री 10,033 इकाइयों तक पहुंच गई। वित्त वर्ष 2019 में यह बिक्री दोगुना से भी अधिक यानि 23,874 इकाइयां हो गई। वहीं वित्त वर्ष 2020 में 2019 की तुलना में घट कर 21,778 इकाइयां रह गई। इसके अगले वर्ष 2021 में मारुति सुपर कैरी की बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई जो 29,556 इकाइयां हो गई। वर्ष 2022 में मारुति सुपर कैरी की 33,812 इकाइयां बेची गईं। इसके बाद चालू वित्त वर्ष 2023 में अप्रैल से अगस्त तक 17,004 यूनिट्स की सेल हुई। इस तरह से 2017 से लेकर अगस्त 2022-23 तक 136,957 इकाइयों की बिक्री की गई है।

मारुति सुपर कैरी मिनी ट्रक की 600 इकाइयों का निर्यात

मारुति सुजुकी के सुपर कैरी मिनी ट्रक के निर्यात की बात करें तो वर्ष 2016 में कुल 300 इकाइयों का दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया को निर्यात किया गया। दिलचस्प यह है कि मारुति सुजुकी ने सुपर कैरी को भारतीय बाजार में पेश करने से पहले ही विदेशी बाजार में इसकी बिक्री शुरू कर दी थी। मारुति सुजुकी ने सुपर कैरी को 1 सितंबर 2016 को 4 लाख  30,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया था। सुपर कैरी प्रोजेक्ट में कंपनी ने स्वदेशी बाजार में वाहन विकास के लिए करीब 300 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था।

मारुति सुपर कैरी स्पेफिकेशन्स

यहां बता दें कि मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक 54 केडब्ल्यू पावर और 98 एनएम का टार्क देता है। इसमें एक डेक एरिया है जो 2183 एमएम लंबा और 1488 एमएम चौड़ा है। इसके साथ ही 740 केजी तक की इसमें पेलोड क्षमता है। अन्य उत्पाद हाइलाइ्टस रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और बेहतर गतिशीलता के लिए हल्का स्टीयरिंग व्हील है। ग्राउंड क्लीयरेंस 175 एमएम है जबकि मैकफर्सन स्ट्रटस के साथ आगे और पीछे लीफ स्प्रिंग सहित मजबूत सस्पेंशन है। वर्तमान में मारुति सुजुकी का यह मॉडल देश के 237 से अधिक देशों में फैला हुआ है। वहीं मारुति सुजुकी के 335 कमर्शियल आउटलेट्स हैं जहां से इसकी बिक्री ग्राहकों के लिए आसान है।

28 लाख गाड़ियाें में से 16 लाख भारत में निर्मित

मारुति ने अपनी भागीदार पेरेंट कंपनी सुजुकी कॉरपोरेशन के ओवर ऑल वैश्विक बिजनेस में जबरदस्त वृद्धि हासिल की है। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने सालाना आम बैठक में जानकारी दी कि सुजुकी के कुल वैश्विक उत्पादन में मारुति की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी। जबकि पिछले साल यह हिस्सेदारी 60 प्रतिशत थी। मारुति अब सुजुकी जापान का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। सुजुकी ने वित्त वर्ष 2022 में कुल 28 लाख गाड़िया तैयार की जिसमें 16 लाख यानी 60 प्रतिशत गाड़ियों का निर्माण भारत में हुआ। साथ ही भार्गव ने संकेत दिए कि मारुति सुजुकी इंडिया में संगठन के स्तर पर बदलाव संभव है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us