Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
फाडा रिपोर्ट 2025 : जून में 73,367 कमर्शियल वाहनों की बिक्री, टाटा ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन Transport News : कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स सिस्टम में बदलाव, जानें नया नियम FADA रिपोर्ट : जून 2025 में थ्री व्हीलर बिक्री 1,00,625 यूनिट पहुंची, बजाज और महिंद्रा सबसे आगे TrucksUp ने लॉन्च की Safety 360 सेवा, अब डिजिटल ऑनबोर्डिंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित पुरानी गाड़ियां अब नहीं होगी सीज! फ्यूल न देने का फैसला वापस अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, खुल गया नया एक्सप्रेसवे वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची अशोक लेलैंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में घरेलू और निर्यात बाजार में 12,161 यूनिट की बिक्री
15 दिसंबर 2021

मुरुगप्पा ग्रुप ईवी बाजार में ई-ऑटो और कार्गो थ्री-व्हीलर लांच करेगा

By News Date 15 Dec 2021

मुरुगप्पा ग्रुप ईवी बाजार में ई-ऑटो और कार्गो थ्री-व्हीलर लांच करेगा

मुरुगप्पा ग्रुप : थ्री व्हीलर ऑटो की लांचिंग से होगी शुरूआत  

भारत में 121 साल पुराने मुरुगप्पा ग्रुप ने मोंट्रा ब्रांड के सहयोग से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में काम करने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत मुरुगप्पा ग्रुप मौजूदा मोंट्रा ब्रांड का इस्तेमाल लास्ट माइल डिलीवरी और पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल सेगमेंट में करेगा। बता दें कि टीआई साइकिल्स ऑफ इंडिया मुरुगप्पा समूह का ही हिस्सा है इसने अपने मौजूदा मोंट्रा ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicles) बाजार में प्रवेश करने का निर्णय लिया है। 

लास्ट माइल कम्यूट के तहत टीआईआई तीन पहिया इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ बाजार में होगा। इसकी विधिवत घोषणा करते हुए ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया के एमडी वेल्लयन सुब्बैया ने कहा है कि हम अपनी साइकिल ऑटोमोटिव बॉडी/ कंपोनेंट्स और मैन्युफैक्चरिंग व्यवसायों के माध्यम से मोबिलिटी उद्योग का एक अभिन्न अंग रहे हैं। यहां जानते हैं मोंट्रा ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक बाजार में प्रवेश करने के पीछे इन कंपनियों का वास्तविक मकसद क्या है? 

जानें, मुरुगप्पा ग्रुप के बारे में 

मुरुगप्पा ग्रुप के बारे में बता दें कि यह चेन्नई का एक उद्योग है। इसके संस्थापक ए.एम.एम. मुरुगप्पा चेटियर हैं। इसकी स्थापना 1900 में हुई थी। कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में है। वर्ष 2020 के अनुसार इसके कर्मचारियों की संख्या 51,000 है। इसकी अन्य सहयोगी कंपनियों में चोलामंडलम, इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी हैं। 

क्या है मोंट्रा ब्रांड कंपनी 

यहां बता दें कि वर्ष 2011 में टीआई साइकिल ऑफ इंडिया ने अपना स्वयंका प्रदर्शन साइकिल ब्रांड मोंट्रा के रूप में लांच किया। यह कंपनी भारत में डिजायनऔर निर्मित पहली हाई एंड परफॉर्मेंस बाइक है। हाई एंड साइकिलों की मोंट्रा रेंज अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन बाइकिंग मानकों के समान ही बनाई गई है। मोंट्रा भारत को पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई कार्बन फ्रेम बाइक, मोंट्रा टेक्नो देने वाली पहली कंपनी है थी। वर्ष 2012 के आरंभ में मोंट्रा ने देश में भारत की पहली टाइटेनिक बाइक, मोंट्रा कंट्री टाइटेनियम लांच की। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन  या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks