10 लाख करोड़ रुपए की लागत से भारत में बनेगा अमेरिका की सड़कों जैसा नेशनल हाईवे
National Highway in Bihar and Jharkhand : अब भारत में अमेरिका की सड़कों जैसा नेशनल हाइवे बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने हाल ही में 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला किया है। इससे भारत का अब और तेजी से विकास होगा। कम समय में अधिक दूरी का सफर तय किया जा सकेगा और कनेटीविटी बढ़ेगी जिसका फायदा लोगों को होगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार की ओर से देशभर में दो साल में 10 लाख करोड़ रुपए के हाईवे प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इसके तहत बिहार और झारखंड में परियोजनां शुरू की जाएंगी। भारत में नेशनल हाइवे अमेरिका की सड़कों की तर्ज पर बनाए जाएंगे जिसका देश के लोगों को फायदा मिलेगा।
नेशनल हाइवे की मजबूती के लिए 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का है प्लान-
देश में मजबूत हाइवे बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने अगले दो सालों में 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश करने का प्लान तैयार किया है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि हम पूर्वोत्तर क्षेत्र पर विशेष देंगे, जहां की सड़कें अमेरिका की सड़कों के जैसी होंगी। गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अगले दो सालों में देश के बुनियादी ढांचे में आमूलचूक परिवर्तन किया जाएगा जिससे कि यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ के बराबर हो जाएं। उन्होंने कहा कि हम देश भर में नेशनल हाईवे को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके लिए हम 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करने वाले हैं। आने वाले दो सालों में पूर्वोत्तर के हाइवे अमेरिका की सड़कों के बराबर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के कठित भूभाग तथा सीमाओं में निकटता को देखते हुए यहां सड़क बुनियादी ढांचे को तत्काल बढ़ाने की आवश्यकता है।
अभी किन राज्यों में चल रहा है हाइवे का काम–
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि अभी दिशा में जिन राज्यों में काम किया जा रहा है उनमें राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत 21,355 किलोमीटर सड़क आएंगी जिसमें सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और राष्ट्रीय राजमार्ग व अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) की परियोजनाएं शामिल हैं।
किन राज्यों में शुरू होंगी परियोजनाएं–
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि हमारे पास फिलहाल असम में 57,696 करोड़, बिहार में करीब 90 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं हैं। हम पश्चिम बंगाल में 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक, झारखंड में करीब 53, हजार करोड़ रुपए और ओडिशा में करीब 58 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि असम को छोड़कर पूर्वोत्तर में हम इस वर्ष ही करीब एक लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं। गडकरी ने कहा कि नागपुर में 170 करोड़ रुपए की लागत से एक मास रैपिड ट्रांसपोर्ट पायलट परियोजना चल रही है।
परियोजना में शामिल होगी 135 सीटों वाली बस
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि परियोजना में 135 सीटों वाली बस शामिल है जो प्रदूषण नहीं फैलाएगी। इसके अत्यधिक लागत प्रभावी होने की उम्मीद है। यदि यह सफल रहती है तो इसे बनाओ–चलाओ–स्थानांतरित करो (बीओटी) मॉडल के तहत दिल्ली–जयपुर खंड सहित देशभर के महत्वपूर्ण मार्गों पर चलाया जाएगा।
नेशनल हाईवे की लंबाई में उल्लखेनीय बढ़ोतरी–
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नेशनल हाईवे नेटवर्क की लंबाई में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। यहां मार्च 2014 में नेशनल हाईवे की लंबाई 91,287 किलोमीटर थी जो अब वर्तमान में 1,46,204 किलोमीटर हो गई है। इसके अलावा इसके मानदंडों में भी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि दो लेन से नीचे के नेशनल हाईवे का अनुपात तेजी से कम हुआ है। कुल नेटवर्क में यह 30 प्रतिशत से कम होकर 9 प्रतिशत रह गया है। वित्त वर्ष 2024–25 में एनएचएआई ने 5,614 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जो इसके निर्धारित लक्ष्य 5,150 से ज्यादा है।
अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY