Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
21 सितंबर 2023

भारत में स्मॉल ट्रक : छोटे बिजनेस में करें बड़ा कमाल, ये हैं भारत के लोकप्रिय 5 मिनी ट्रक

By News Date 21 Sep 2023

भारत में स्मॉल ट्रक : छोटे बिजनेस में करें बड़ा कमाल, ये हैं भारत के लोकप्रिय 5 मिनी ट्रक

जानें कैसे कम लागत में अधिक प्रॉफिटेबल होते हैं छोटे ट्रक

भारत में कमर्शियल वाहनों में ट्रकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ट्रकों की अलग-अलग कैटेगरी के अंतर्गत छोटे आकार वाले ट्रकों की लगातार डिमांड बढ़ रही है। इन ट्रकों की पहुंच इंटरसिटी और इंट्रा सिटी के उन संकरे मार्गों पर भी आसान होती है जहां बड़े वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकता। भारत में लाजिस्टिक्स परिवहन के लिए छोटे ट्रकों का इस्तेमाल ज्यादा होता है इसलिए सीवी मार्केट में इन ट्रकों की जरूरत निरंतर बनी रहती है। ये ट्रक ईंधन की बचत करने वाले और कम लागत में ज्यादा फायदा प्रदान करने वाले साबित होते हैं। इनमें शानदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स आते हैं। छोटे ट्रकों को आप मिनी ट्रक या पिकअप भी कह सकते हैं। आप यदि ट्रक ट्रासपोर्ट कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो स्मॉल ट्रक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। भारत की विभिन्न सीवी निर्माता कंपनियां स्मॉल ट्रक निर्मित करती हैं, आप इनके बेहतर मॉडल सलेक्ट कर अपना कारोबार शुरू कर दें, फिर देखिए कैसे बड़ा कमाल करते हैं ये छोटे ट्रक। यहां ट्रक जंक्शन पर इस आर्टिकल में आपको मिनी ट्रकों की विभिन्न उपयोगिताएं, इनकी दक्षता और अन्य विशेषताओं के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढें और शेयर करें।

क्यों हैं स्माल ट्रक अधिक मुनाफादायक?

आप यदि आर्थिक तौर पर बड़ा ट्रक खरीदने के लिए सक्षम नहीं हैं तो कोई बात नहीं, छोटा ट्रक ही आपको बड़ा आदमी बना सकता है। दरअसल इन स्मॉल ट्रकों की कई खासियतें हैं। ये लॉजिस्टिक्स उद्योग में आजकल सबसे ज्यादा उपयोग हो रहे हैं। तेजी से हो रहे शहरीकरण के कारण इनकी जरूरत शहरों से लेकर गांव-कस्बों तक हो रही है। ये तुरंत डिलीवरी करते हैं और तंग रास्तों में भी सुगमता से चलते हैं। वहीं इनके इंजन ईंधन कुशल होने से ये ईंधन की बचत करते हैं। इनकी माइलेज भी अच्छी होती है।  

किफायती और कम मेंटेनेंस लागत

छोटे ट्रक कम कीमत पर आपको उपलब्ध हो जाते हैं। स्मॉल कमर्शियल व्हीकल श्रेणी में 225 किलोग्राम से लेकर 10,700 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू तक के ट्रक शामिल होते हैं। इनकी कीमत 3.91 लाख रुपये से लेकर 36.80 लाख रुपये तक है। इस तरह किफायती कीमत के अलावा इनमें मेंटेनेंस लागत कम आती है। इससे ये लाभप्रद होते हैं। यही कारण है कि इनकी बिक्री और डिमांड में कमी नहीं आती। 

आपदा प्रबंधन में हैं सबसे उपयुक्त

जब भी देश में किसी भी तरह की कोई आपदा आती है तो राहत सामग्री परिवहन में छोटे ट्रकों की ही जरूरत ज्यादा होती है। ये ट्रक तेजी से काम करते हैं और रसद सामग्री से लेकर मेडिकल एवं अन्य जरूरतों की वस्तुओं को राहत शिविरों तक पहुंचा सकते हैं। रास्ते ऊबड़-खाबड़ हो तो भी इनको कोई बाधा नहीं आती। ये भीड़भाड़ वाले स्थानों से भी शीघ्र निकासी में सफल हो जाते हैं। कोरोना काल में मेडिकल एवं अन्य जरूरतों की वस्तुओं की आपूर्ति में छोटे ट्रकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में हैं गेम चेंजर

भारत में स्मॉल ट्रकों की भूमिका लॉजिस्टक्स के क्षेत्र में गेम चेंजर के रूप में साबित हो रही है। ये ट्रक विभिन्न तरह के उद्योग धंधों में माल की समय रहते आपूर्ति करते हैं। ऐसे में ये बड़े ट्रकों के लिए भी प्रतिस्पर्धा का कारण बनते जा रहे हैं। ये कॉम्पैक्ट वाहन अपनी कार्यकुशलता से सीवी बाजार को प्रभावित कर रहे हैं क्योंकि आए दिन बाजार में इनकी मांग रहती है। इनकी री-सेल वेल्यू भी अच्छी है।

छोटे ट्रकों का भविष्य सुनहरा

आने वाले दिनों में भी छोटे कमर्शियल वाहन की जरूरत कम नही हो सकती। जैसे-जैसे भारत में शहरीकरण और डवलपमेंट इंफ्रास्ट्रैक्चर की योजनाएं आएंगी वैसे-वैसे  छोटे ट्रकों की भूमिका और बड़ी होती जाएगी। इनका भविष्य सुनहरा ही दिखाई दे रहा है। 

ये हैं भारत के सबसे बेस्ट स्मॉल ट्रक्स

भारत में यदि सबसे अच्छे और सस्ते स्मॉल 5 ट्रक मॉडल्स की बात करें तो इनमें

1. टाटा योद्धा पिकअप
2. महिंद्रा जीतो
3. टाटा ऐस गोल्ड
4. अशोक लेलैंड दोस्त प्लस 
5. टाटा इंट्रा वी-30

ट्रक शामिल हैं। ये सभी ट्रक 10 लाख रुपये से कम कीमत रेंज में अलग-अलग निर्धारित कीमतों पर उपलब्ध हैं। इसके लिए आप ट्रक जंक्शन पर विजिट कर इनकी ऑन रोड प्राइस भी पता कर सकते हैं।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top