थ्री व्हीलर ईवी कार्गो के लिए देश भर में फास्ट चार्जर सुविधा देंगे
वर्तमान में देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चल रहा है वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इन वाहनों की बैटरी चार्जिंग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की पहल कर रही हैं। यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी और लॉग 9 उन्नत बैटरी प्रोद्योगिकी स्टार्टअप के मध्य वित्त वर्ष 2024 तक भारत के टियर 2 और टियर 3 बाजारों में 10,000 थ्री व्हीलर रेज + रैपिड ईवी को तैनात करने के लिए रणनीतिक साझेदारी हुई है। ये दोनो कंपनियां थ्री व्हीलर ईवी कार्गो माल वाहक के लिए इंस्ट्रा चार्जिंग स्टेशनों की तैनातगी देश के अनेक शहरों में करने जा रही हैं। इसके लिए दोनो कंपनियों ने 150 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको ओमेगा सेकी मोबिलिटी और स्टार्टअप लॉग 9 मैटेरियल्स की इस महत्वपूर्ण साझेदारी के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।
3.5 घंटे की तुलना में 35 मिनट में थ्री व्हीलर करेंगे चार्ज
बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी और लॉग 9 स्टार्टअप मैटेरियल्स इन दोनो कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत देश के प्रमुख शहरों में तैनात किए जाने वाले फास्ट चार्जर की क्षमता आश्चर्यजनक होगी। ये फास्ट चार्जर ई-थ्रीव्हीलर को महज 35 मिनट में चार्ज कर देंगे जबकि पारंपरिक तरीके से इस प्रक्रिया में 3.5 घंटे लगते हैं। इसके लिए लॉग 9 और ओमेगा सेकी मोबिलिटी चिन्हित शहरों में फ्लीट पार्टनर्स भी स्थापित करेंगे जो अपने संबंधित बाजारों के लिए ईवी प्रोद्योगिकियों के पहले अपनाने वाले और एंबेसडर होंगे।
क्या कहते हैं ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक उदय नारंग
यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग फास्ट चार्जिंग सुविधा के बारे में कहते हैं कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी पैदाइशी इलेक्ट्रिक ओईएम है। इसका लक्ष्य सही मायने में भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मजबूत करना है। वर्तमान में देखने में आ रहा है कि लास्ट माइल डिलीवरी इकोसिस्टम छलांग और सीमा से बढ़ रहा है। टियर 2 और टियर 3 में ईवीएस पर स्विच करना वाहनों के उत्सर्जन के कारण पर्यावरण चिंताओं का मुकाबला करने के लिए आवश्यक हो जाता है। भारत की दो तिहाई आबादी टियर-2 और टियर 3 के साथ छोटे शहरों में रहने वाली है। इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर शून्य टेल-पाइप उत्सर्जन के साथ उनकी कम परिचालन और रखरखाव लागत के कारण इन शहरों के लिए व्यावसायिक उपयोग के लिए आर्थिक रूप से व्यवहारशील एवं पर्यावरण के अनुकूल विकल्प बनाते हैं।
छोटे शहरों से पूरा होगा भारत के ईवी नेतृत्व का सपना
यह सच है कि भारत वर्ष 2030 तक ईवी नेतृत्व वाला देश बनने का सपना देख रहा है लेकिन इससे परे यह भी सच है कि जब तक देश के छोटे शहर और कस्बे ईवी अपनाने के इस आंदोलन में शामिल नहीं होंगे तब तक यह सपना पूरा होना संभव नहीं है। देश की ई-गतिशीलता और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के साथ इसमें अंतिम मील तक डिलीवरी जरूरी है। लॉग 9 मैटेरियल्स के संस्थापक और सीईओ अक्षय सिंहल कहते हैं कि हम दृढ़ता पूर्वक मानते हैं कि भारत के 2030 तक देश में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन होगा, बशर्तें शहरों और कस्बों में लोग तेजी से ईवी इस्तेमाल करें। इससे ईवी बाजार का दायरा बढेगा वहीं ईवी अपनाना भी लंबे समय में आईसीआई वाहनों की तुलना में अधिक लाभदायक साबित होगा।
यूजर्स के लिए इकोसिस्टम विकसित करना है जरूरी
यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी और लॉग 9 के बीच हुए समझौते के तहत देश के विभिन्न शहरों में फास्ट ईवी चार्जर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस संबंध में ओमेगा सेकी मोबिलिटी के डायरेक्टर मार्केटिंग सेल्स एंड सर्विस विवेक धवन ने कहा है कि हम देश भर में ईवी यूजर्स के लिए एक कोसिव इकोसिस्टम विकसित करने की ओर देख रहे हैं। हम पब्लिक रेपिड चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर की मौजूदगी के साथ हाइपरलोकल जा रहे हैं। इससे रेंज की चिंता को खत्म करते हुए इन चार्जर की तत्काल उपलब्धता का लोकतंत्रीकरण हो रहा है।
क्या है ओमेगा सेकी मोबिलिटी?
ओमेगा सेकी मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी के बारे में अक्सर आजकल उन सभी लोगों की जिज्ञासा बनी रहती है जो इलेक्ट्रिक वाहन यूज करते हैं या इन वाहनों को अपनाने की सोच रहे हैं। यह कंपनी एक भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण करने वाली कंपनी है जो लास्ट मील डिलीवरी के लिए ई-कॉमर्स के साथ तैनात वाणिज्यिक ई-वीएस की अपनी लाइन विकसित कर रहा है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह ओमेगा सेकी एंग्लियन ओमेगा समूह के एक अलग व्यवसाय ऑटो वर्टिकल के रूप में कार्य करता है। इस कंपनी के संस्थापक उदय नारंग हैँ। कंपनी का पहला रेज प्लस फरीदाबाद हरियाणा में अपनी निर्माण सुविधा में स्वदेशी रूप से डिजायन और विकसित किया गया था। ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने फरवरी 2020 में इस कंपनी ने ऑटो एक्सपो में इसे लांच किया था। हाल ही में कंपनी ने एक रेफ्रिजरेटेड वाहन रेज+ फास्ट का भी अनावरण किया था। यह भोजन और फार्मास्यूटिकल्स विशेष रूप से कोविड वेक्सीन के वितरण में सहायता करेगा। इधर ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम शुरू कर दिया। इनमें दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन से लेकर ट्रक और ट्रैक्टर के निर्माण के लिए इस कंपनी 7 देशों में अपनी योजनाएं बनाई हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT