Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
4 फरवरी 2022

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने पेश किया देश का पहला एलसीवी M1KA

By News Date 04 Feb 2022

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने पेश किया देश का पहला एलसीवी M1KA

इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल M1KA एक बार चार्ज करने पर चलता है 250 किलोमीटर 

इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में कई अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। अब यात्री वाहनों के अलावा वाणिज्यिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भी देश की कई ईवी वाहन निर्माता कंपनियां इन वाहनों का निर्माण करने में खासी रुचि ले रही हैं। बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने देश का पहला इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल नया M1KA पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक वाहन कूरियर, माल वितरण और ई-कॉमर्स जैसे कई तरह के व्यावसायिक उपयोगों के लिए बेहतर वाहन साबित होगा। एम-1 केए इलेक्ट्रिक एलसीवी को ग्रीन कलर दिया गया है और यह लोडिंग क्षमता वाला ऐसा वाहन जो ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। आइए, जानते हैं ओमेगा सेकी मोबिलिटी के इस पहले इलेक्ट्रिक वाहन की क्या-क्या विशेषताएं हैं? 

अच्छी आमदनी का साथी M1KA ई-एलसीवी

यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी की ओर से पेश किया गया नया M1KA इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल वाहन कंपनी ने व्यावहारिक लोडिंग के लिए निर्मित किया है। इसे मालवाहक के तौर पर आसानी से यूज किया जा सकेगा। इससे ग्राहकों की आमदनी बढ़ेगी। वहीं इसके बाहरी डिजायन और आरामदायक केबिन ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।  इसका लोडिंग क्षेत्र 9.5 फीट लंंबाई और 5 फीट चौड़ाई वाला है। ओमेगा  एम-1 केए एलसीवी की यह भी खासियत है कि यह एक बेहतर हल्का व्यावसायिक वाहन है जिसमें  इलेक्ट्रिक कैरियर को सरल लेकिन सुरुचिपूर्ण एक्सटीरियर मिलता है। इसके अलावा यह एलईडी हेडलैम्स, डीआरएल और प्रोजेक्टर लैंप को सपोर्ट करता है। 

केबिन में फाइबर पॉलीमर का व्यापक उपयोग 

बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक एलसीवी एम-1 केए में बड़े ड्राइवर साइड विंडो के साथ केबिन में फाइबर पॉलिमर का व्यापक प्रयोग किया गया है। केबिन 2 सीटर वाला और विशाल है। इसमें कुछ ड्राइवर आराम की भी सुविधा है। वहीं हेडरेस्ट के साथ बैठना आरामदायक रहता है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेन एक्सेंट के साथ स्मार्ट फोन को सिंक करने के लिए एंड्राइड आधारित टच स्क्रीन एवं ब्ल्यूटूथ फंक्शन के साथ एक डिस्प्ले यूनिट है। 

शक्ति प्रदर्शन में बेहतर कार्गो वाहन 

बता दें कि ओमेगा सेकी  मोबिलिटी की ओर से पेश नया इलेक्ट्रिक  एम1 केए एलसीवी शक्ति प्रदर्शन में कम नहीं है। कंपनी का दावा है कि इसमें 30 केडब्ल्यू की एडवांस मोटर लगाई जाएगी जिसे कंपनी अपने पार्टनर्स के साथ मिल कर विकसित कर रही है। इसमें 90 केडब्ल्यूएच लिथियम निकल मैगनीज, कोबाल्ट आक्साइड बैटरी भी मिलेगी। वहीं मोटर 347 एनएम पीक आउटपुट का उत्पादन करेगी। इसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन एवं ड्राई क्लच के साथ जोड़ा जाएगा। 

100 किमी प्रति घंटे की होगी स्पीड 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी लिमिटेड के नये इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन एम1 केए की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। वहीं इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यह करीब 250 किलोमीटर चल सकेगा। बैटरी पैक का वजन 700 किलोग्राम तक होगा। डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे और सामान्य चार्जर से 8 घंटे तक का समय लगता है। 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी की स्थापना कब और किसने की 

यहां आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी की स्थापना वर्ष 2018 में दिल्ली निवासी उदय नारंग ने की। उदय नारंग न्यूयार्क के स्टोनीब्रुक विश्वविद्यालय से वित्त में एमबीए हैं। उन्होंने शुरू से ही कमोडिटी और एनर्जी ट्रेडिंग में अपनी  पहचान बनाई। दुनिया के सबसे नवीनी फंड मैनेजरों में से एक उदय नारंग ने प्रमुख ऊर्जा  व्यापार निगम के अध्यक्ष के रूप में यूरोप जाने से पहले अमेरिका के कई प्रमुख व्यापरिक फर्मों में तेल, गैस और बिजली व्यापार विभागों का नेतृत्व किया। इस तरह से लगातार प्रोगे्रस करते हुए उन्होंने मौजूदा ऑटोमोटिव पार्ट्स व्यवसाय को नई बुलंदियों पर ले जाने में कामायाबी हासिल की। वर्तमान में ओमेगा सेकी मोबिलिटी ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में प्रवेश किया है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी का पहला इलेक्ट्रिक एलसीवी है M1KA  इसे हाल ही कंपनी ने पेश किया है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top